2024 में फ्री कौन-सा ऑनलाइन बिज़नेस करे | 15 Best Online Business Ideas in Hindi

Online Business Ideas in Hindi: आजकल हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है और ऑनलाइन ही एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिये आप बहुत-से बिज़नेस घर बैठे कर सकते है । ऑनलाइन बिज़नेस एक ऐसा काम है, जिसमे महिला और पुरुष दोनों ही बड़ी आसानी से कर सकते है । इसलिए आज हम आपको सबसे अच्छे ऑनलाइन बिज़नेस (best online business ideas in hindi) बताने जा रहे है ।

दोस्तों आजकल तकनीकी इतना बढ़ गयी है कि आप घर बैठे पार्ट टाइम और फुल टाइम सभी तरह के बिज़नेस कर सकते है और कुछ बिज़नेस तो ऐसे भी है, जिसमें आपको एक भी रुपया लगाने की जरुरत नहीं है। अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे बिज़नेस करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।

दोस्तों अगर आप कोई नौकरी भी करते है तो भी आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन बिज़नेस मिल जाएगे, जिनपर आप अपना थोडा-सा समय देकर अपनी इनकम को काफी ज्यादा बढ़ा सकते है और जब आपका बिज़नेस आपकी नौकरी से ज्यादा पैसे देने लगे तो आप इसे पूरा टाइम देकर कई गुना बढ़ा सकते है ।

online business ideas in hindi

Advertisements

ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए आपके पास इन्टरनेट के साथ एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए जोकि आजकल हम सबके पास होता ही है । लेकिन हम अपना काफी समय मोबाइल पर विडियो देखने और सोशल मीडिया पर बर्बाद कर देते है, क्यूंकि हमे से बहुत-से लोगो को नहीं पता होता है कि हम इस समय में ऑनलाइन काम करके पैसे भी कमा सकते है ।

अगर आप भी इन्टरनेट के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो चलिए हम आपको कुछ ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज (Online business ideas in Hindi) जैसे सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन-सा है, कमीशन बिज़नेस आइडियाज, पार्ट-टाइम बिज़नेस आइडियाज ऑनलाइन आदि के बारे में बताते है, इनको जानने के लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े ।

Table of Contents

ऑनलाइन बिजनेस क्या होता है? (what is online business in hindi)

आजकल बहुत सारे लोग ऑनलाइन बिज़नेस से हज़ारो से करोडो रूपये कमा रहे है, लेकिन क्या आपको पता है । ये ऑनलाइन बिज़नेस क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसे काम जो इन्टरनेट के जरिये किये  जाते है और इन काम को करने के बदले में पैसे मिलते हो, इसे ही ऑनलाइन बिज़नेस कहा जाता है ।

ऑनलाइन बिज़नेस के लिए बस आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर और साथ में इन्टरनेट होना चाहिए । उसके बाद आप घर बैठे अपने सुविधा अनुसार बहुत से ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है । ऑनलाइन बिज़नेस करने में शारीरिक श्रम की जरुरत इतनी नहीं होती है, इसमें दिमाग का मुख्य योगदान रहता है और आप ऑनलाइन बिज़नेस में सामान, सेवाएँ किसी भी चीज़ की बिक्री कर सकते है ।

भारत में ऑनलाइन बिज़नेस की शुरुआत 1999 में reddiff.com की वेबसाइट के द्वारा की गयी थी, इस वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन शौपिंग की जाती थी । इसके बाद बहुत-सी कंपनियां जैसे indiatimes.com, baazi.com (ebay) ने ऑनलाइन बिज़नेस में कदम रख दिया ।

सबसे अच्छे ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज (Best 15 Online Business Ideas in Hindi)

हम आपको 15 सबसे अच्छे ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया बताने से पहले आपको बता दे कि किसी भी ऑनलाइन बिज़नेस को करने के लिए आपके अन्दर प्रतिभा और धैर्य जरुर होना चाहिए । क्यूंकि ऑनलाइन बिज़नेस को कामयाब बनाने और उससे पैसा कमाने के लिए आपको अपने बिज़नेस पर कम से कम 6 महीने जरुर देने पड़ते है जब ही आप एक अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है ।

जब आप ऑनलाइन बिज़नेस पर समय देते है, तभी ही आप अपने बिज़नेस को सफल बना सकते है और उसे पैसे कमा सकते है । आपकी सुविधा के लिए हमे हमने 15 बेस्ट ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज बताये है, जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते है ।

1. YouTube Channel बनाये (Best Online Business idea- youtube)

अगर आपके पास एक स्मार्टफ़ोन है और आप उसमे इन्टरनेट भी चलाते है तो आप यूट्यूब पर विडियो भी जरूर देखते होगे । इसी तरह आप खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर विडियो अपलोड कर सकते है मतलब सबसे बेहतरीन फ्री बिज़नेस आइडियाज यूट्यूब चैनल बनाने का है । यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल बनाकर विडियो अपलोड करके आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है ।

यूट्यूब पर चैनल बनाकर आपको एकदम से पैसे नहीं मिलेगे । इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल पर अच्छे से रोज़ या नियमित रूप से क्वालिटी विडियो अपलोड करनी होती है और इसके बाद धीरे-धीरे विडियो वायरल होने लगती है और फिर आप अपना यूट्यूब चैनल monetize कराकर काफी पैसे कमा सकते है ।

आप यूट्यूब चैनल से हजारो से लाखो रूपये आसानी से कमा सकते है और कुछ यूट्यूबर तो ऐसे है जोकि यूट्यूब से करोडो रूपये भी महीने के कमा रहे है जैसे sourav joshi vlogs, mr.beast, vlad and niki आदि । यूट्यूब चैनल ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेस्ट बिज़नेस आईडिया है क्यूंकि इसमें आपको एक भी पैसा नहीं लगाना पड़ता है ।

2. ब्लॉगिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए (top online business idea blogging)

ऑनलाइन बिजनेस का दूसरा बेहतरीन आईडिया ब्लोगिंग है । अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में नहीं पता तो हम बता देते है कि ब्लॉग एक इनफार्मेशन वेबसाइट होती है, जिसपर लोगो के काम की जानकारी दी जाती है और इन ब्लॉग या वेबसाइट में दी गयी जानकारी गूगल या सर्च इंजन पर खोजने पर सामने आती है ।

ब्लॉगिंग के ऐसा जरिया है, जिसमे आप लाखो रूपये आसानी से कमा सकते है और बहुत से ऐसे भी ब्लॉगर है जोकि महीने के 50 लाख से ज्यादा रूपये कमा रहे है । अगर आपको लिखने में रूचि है यानि आप अपने नॉलेज और रिसर्च से लोगो के जरुरत के हिसाब से किसी जरुरी जानकारी पर लेख लिख सकते है तो ब्लॉगिंग करके आप काफी पैसे कमा सकते हैं । लेकिन अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है, तो आप Practical Digital Marketing Skills से ब्लॉगिंग सीख सकते है ।

अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको कम से कम 6 महीने ब्लॉगिंग को जरुर देने होगे तभी आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है । ब्लॉगिंग आप फ्री में blogger.com या wordpresss.com के subdomain पर भी कर सकते है, लेकिन ब्लॉगिंग से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको इसमें लगभग 3 हज़ार रूपये एक साल के लिए निवेश जरुर करने होगे । जिसके बाद आप एक domain और एक अच्छी hosting लेकर ज्यादा पैसे कमा सकते है ।

3. ऑनलाइन कंसल्टेंसी या ट्रेनिंग देकर पैसे कमाए (top online business without investment)

अगर आपके पास कोई ऐसा कौशल है जोकि लोगो के बहुत काम आ सके और लोगो को इसकी जरुरत भी हो तो आप अपने कौशल या हुनर के अनुसार ऑनलाइन कंसल्टेंसी या ट्रेनिंग देने का बिज़नेस कर सकते है । ऑनलाइन कंसल्टेंसी या ट्रेनिंग बिज़नेस एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया है, इससे आप काफी पैसे आसानी से कमा सकते है ।

ऑनलाइन कंसल्टेंसी या ट्रेनिंग के बहुत से आप्शन है, जिनके द्वारा आप अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है । इसमें से कुछ आइडियाज है – ऑनलाइन टूयूशन, डांस, बॉडी बिल्डिंग, वित्तीय सलाह आदि है । ऐसे ही आप किसी भी तरह की कंसल्टेंसी या ट्रेनिंग का ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है ।

4. एफिलिएट मार्केटिंग करके ऑनलाइन पैसे कमाए (Best online business without investment)

ऑनलाइन बिज़नेस का Affiliate marketing भी बहुत अच्छा आईडिया है । इसके जरिये हम किसी एफिलिएट प्रोग्राम को चलाने वाली कंपनी के प्रोडक्ट या सॉफ्टवेयर को प्रमोट करते है, जिसके बदले में वो कंपनी हमे अच्छा कमीशन देती है । इसके लिए आपको उस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है लेकिन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपके पास अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए ।

एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के बाद आपको उस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक से  शेयर करना होता है ।  जिसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको काफी अच्छे पैसे मिलते है  । आजकल बहुत से लोग एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो रूपये महीने के कमा रहे है ।

एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कुछ मुख्य कंपनी amazon, flipkart, hostinger, bluehost, godaddy आदि है । इनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है ।

5. कंटेंट राइटिंग (small home business ideas in hindi)

अगर आपके पास बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं है और आपको लेखन का अच्छा ज्ञान है तो आप कंटेंट राइटिंग काम कर सकते है । इसके लिए कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप घर बैठे आसानी से कंटेंट राइटिंग का काम शुरू कर सकते हैं। लेकिन पहले आपको कंटेंट राइटिंग को अच्छे से सीखना होगा । इसके लिए आप दुसरे के लिखे कंटेंट को अच्छे से पढ़े और फिर खुद अभ्यास करे या फिर आप इसका कोर्स भी कर सकते है।

आजकल बहुत-सी ऐसी वेबसाइट है, जिनको अच्छे कंटेंट राइटर की जरुरत होती है । जिसके बदले में वो अच्छे पैसे देने को तैयार रहते है, आप कंटेंट राइटिंग करके भी काफी पैसे कमा सकते है । कंटेंट राइटिंग के बाद या साथ में आप अपनी एक वेबसाइट भी शुरू कर सकते है ।

6. ऑनलाइन विक्रेता बने और पैसे कमाए

ऑनलाइन विक्रता बनने का भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया है जोकि आज के समय में बहुत ज्यादा फायदेमंद है । आपको पता होगा कि आज से 10-15 साल पहले अगर हमे कोई सामान चाहिए था तो हम किसी दुकान पर जाकर खरीदते थे और इसमें हमारा काफी समय बर्बाद भी हो जाता था । लेकिन अब ऐसा नहीं है आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन ही सामान को आर्डर करके मंगाते है ।

इसलिए आप ऑनलाइन सामान बेचने का बिज़नेस कर सकते है, अगर आप सोच रहे है कि हम ऑनलाइन सामान कैसे सेल करेगे तो आपको बता दे कि आपको केवल फ्लिपकार्ट, अमेज़न, ebay जैसी वेबसाइट पर जाकर seller अकाउंट बनाना होगा और जिसके लिए आपको एक GSTIN नंबर की भी जरुरत पड़ेगी ।

इसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को आप सेल करना चाहते है, वो प्रोडक्ट इन वेबसाइट के जरिये आसानी से बिक जायेगा । इन प्रोडक्ट को आप किसी भी होलसेल मार्किट से ले सकते है और प्रोडक्ट को कस्टमर तक भेजने का काम ये वेबसाइट फ्लिप्कार्ट, अमेज़न आदि खुद करती है ।

ये भी पढ़े:

7. फ्रीलांसर बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए

फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाने का एक अच्छा बिज़नेस आईडिया है, इसके जरिये आप काफी पैसे कमा सकते है । इसके लिए आपको कुछ ऐसी केटेगरी चुननी होगी, जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो । उसके बाद आप आउटसोर्सिंग बिज़नेस के जरिये काम कराकर अच्छा पैसे बना सकते है । बस इसके लिए शुरू में आपको अपने काम की क्वालिटी अच्छे से बनानी होगी ।

इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से लोग है जोकि अच्छे काम करने के बदले में ज्यादा से ज्यादा पैसे देने को तैयार रहते है । बस आपको कुछ फ्रीलांसर वेबसाइट जैसे upwork, fiverr, freelancer आदि पर अपना प्रोफाइल बनाकर काम लेना होता है और जब काम मिल जाता है तो आप इस काम को खुद भी कर सकते है और अधिक काम होने पर आप दूसरे लोगो से करा सकते है ।

इस काम को करने वाले लोग आपके आस-पास या इन्टरनेट दोनों जगह मिल जायेगे । इनको आप कुछ पैसे देकर अपने काम को करा सकते है और बाकी पैसे खुद रख सकते है । इन लोगो को खोजने के लिए आप फेसबुक ग्रुप का भी सहारा ले सकते है ।

8. ई-बुक बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए (E-Book Selling Business)

अगर आपको लिखना का शौक है और आप लेखक भी है तो आप अपने ज्ञान के अनुसार कोई किताब भी लिख सकते है । पहले किताब लिखने के लिए काफी परेशानी होती थी क्यूंकि इसके लिए आपको कोई पब्लिशर ढूँढने की आवश्यकता होती थी । लेकिन अब आप ऑनलाइन अमेज़न जैसी वेबसाइट पर अपने खुद की लिखी ई-बुक को प्रकशित कर सकते है ।

अगर आपकी ई-बुक अमेज़न पर लोग अधिक पसंद करते है तो अमेजन आपकी ई-बुक को खुद प्रमोट करने लगता है । ई-बुक प्रकाशित करना भी एक काफी बेहतरीन बिज़नेस आइडिया है, इससे आपको काफी अच्छी इनकम हमेशा मिलती रहती है । ई-बुक बेचने का बिज़नेस करने के लिए आपको किसी विषय के बारे में बहुत ही अच्छा ज्ञान होना चाहिए, तभी आप एक अच्छे लेखक साबित हो सकते है ।

9. डोमेन खरीदने और बेचने का बिजनेस (Domain Reselling Business)

डोमेन को खरीदने और बेचने का बिजनेस भी एक बहुत अच्छा बिज़नेस आईडिया है । पिछले कुछ सालो में डोमेन को खरीदने और बेचने का काम प्रचलित हुआ है और ये अच्छे पैसे कमा के देता है । इसमें आपको डोमेन खरीदने के लिए कम से कम 600 रूपये लगाने होते है और उसके बाद वही डोमेन किसी जरुरतमंद को बेचकर आप हजारो से लाखो रूपये कमा सकते है ।

इसमें आपको डोमेन खरीदते समय अच्छे तरह से रिसर्च करनी होगी और आपको ऐसा domain खोजना होगा जोकि आने वाले समय में किसी के लिए बहुत ज्यादा जरुरी हो । शुरू में fb.com फेसबुक के पास नहीं था और इसको फेसबुक ने एक अमेरिकन से लगभग 8 मिलियन usd में ख़रीदा था । आपको भी कुछ इसी तरह से domain खोजने होगे जो आपको लाखो तो जरुर दे सके ।

10. ऑनलाइन डिजिटल प्रोडक्ट या कोर्स को बेचे

आप ऑनलाइन किसी भी डिजिटल प्रोडक्ट को बेचने का बिज़नेस कर सकते है । ये एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज है, डिजिटल प्रोडक्ट में आप कोई सॉफ्टवेयर, कोर्स, टूल्स आदि को बेच सकते है । अगर आपके पास कोई ऐसा डिजिटल प्रोडक्ट या कोर्स है जो लोगो के काम का हो तो आप उसको ऑनलाइन बेचकर काफी पैसे कमा सकते है ।

उदाहरण के लिए: अगर आपके पास कोई वेबसाइट, यूट्यूब चैनल है तो आप विशेष जानकारी की कुछ विडियो या प्रोडक्ट बनाकर उन्हें एक डिजिटल प्रोडक्ट या कोर्स के तौर पर लोगो को सेल कर सकते है, जिसके बदले में आप अच्छे पैसे ले सकते है ।

11. सोशल मीडिया पर इन्फुलेंसर बने और पैसे कमाए ।

आजकल लोग अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर पोस्ट, विडियो और अन्य चीज़े देखकर बिताते है । इसलिए आप सोशल मीडिया पर इन्फुलेंसर बनकर भी काफी पैसे कमा सकते है, इन्फुलेंसर बनाना भी एक अच्छा  ऑनलाइन बिज़नेस है । इन्फुलेंसर उन्हें कहा जाता है, जिसके सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोवर्स होते है ।

सोशल मीडिया पर इन्फुलेंसर बनने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम पर आपको रोज़  एक से तीन अच्छे पोस्ट करने होगे । जिसके बाद आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेगे और आप जल्दी ही एक इन्फुलेंसर बन जायेगे । दुनिया में बहुत-से ऐसे इन्फुलेंसर भी है जोकि अपनी एक पोस्ट करने के करोडो रूपये लेते हैं ।

12. मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर (top online business ideas in hindi)

आजकल हर कोई एंड्राइड या स्मार्टफोन को चलाता है और अपने मोबाइल में बहुत-सी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है । जिनमे तरह-तरह की एप्लीकेशन होती है जैसे गेमिंग, न्यूज़, शौपिंग आदि और हम अपना अधिकतर समय मोबाइल एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में ही बिता देते है । इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा बिज़नेस आईडिया खुद की एप्लीकेशन बनाने का है ।

अगर आपको एप्लीकेशन बनाने की नॉलेज है तो बहुत ही अच्छी बात हैं, नहीं तो, आप कोर्स करके या फिर किसी डेवलपर्स से अपनी एप्लीकेशन बनवाकर इसे प्ले स्टोर पर पब्लिश या डाल सकते है । आप एप्लीकेशन पब्लिश करके उसपर विज्ञापन चला सकते है, जिससे काफी पैसे मिलते है । आप एक एप्लीकेशन से दिन के हजारो से लाखो रूपये कमा सकते है ।

13. फोटो बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए (small online business ideas)

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आपको फोटोग्राफी की अच्छी नॉलेज भी है तो आप अच्छी-अच्छी क्वालिटी फोटो को सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड के वाटरमार्क को डालकर शेयर कर सकते है । क्यूंकि इन्टरनेट पर कुछ लोग ऐसे होते है, इनको ऐसी क्वालिटी फोटो की जरुरत होती है और वो फोटो पसंद आने पर बिना वाटर मार्क की फोटो लेने के लिए आपको अच्छे पैसे दे सकते है ।

इसके आलवा दुनिया में कुछ ऐसी वेबसाइट भी है, जहाँ पर आप अपनी खीची फोटो को अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है, लेकिन आपकी द्वारा खिंची फोटो अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए । इस फोटोग्राफी के बिज़नेस से आप 12,000 से 40,000 रूपये महीने के कमा सकते है ।

14. क्रिप्टो करेंसी खरीदने और बेचने का बिजनेस (Best online business ideas- crypto)

पिछले कुछ सालो से crypto currency का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ा है और लोगो ने इसमें निवेश करके दुगने से लेकर सौ दुना तक भी पैसे कमाए है । अगर आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानते है तो आपने बिटकोईन का नाम तो जरुर सुना होगा क्यूंकि इसमे निवेश करके बहुत-से लोगो ने लाखो रूपये कमाए है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मार्किट में केवल बिटकोईन ही क्रिप्टो करेंसी नहीं है, इसके अलवा मार्किट में बहुत-सी क्रिप्टो करेंसी है । जिनके बारे में रिसर्च करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है । अगर आप क्रिप्टो करेंसी से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन मिल जाएगी ।

जहाँ से आपको 10 रूपये से लेकर लाखो रूपये की कीमत तक की क्रिप्टो करेंसी खरीदने को मिल जाती है और आप इनसे अपने बजट के हिसाब के क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है । क्रिप्टो करेंसी में एक लम्बे समय के लिए निवेश करना बहुत ही अच्छा बिज़नेस आइडिया है ।

ये भी पढ़े :

15. मीशो प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके पास ऐसे बहुत से लोग है जोकि ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते है तो आपको उनको मीशो प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके मीशो प्रोडक्ट की सेल करावा सकते है । मीशो प्रोडक्ट को बेचने पर आप अपने मर्जी से अपने इनकम के पैसे (मार्जिन) को सेट करके पैसे कमा सकते है ।

उदारहण: मान लीजिये मीशो ऐप के किसी प्रोडक्ट की कीमत 500 रूपये है तो आप उसमे अपना मार्जिन 150 रूपये सेट करके उस प्रोडक्ट की सेल कर सकते है । बस इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ संपर्क रखना होता है, तभी आप अच्छे पैसे कमा सकते है ।

FAQs: Online Business Ideas in Hindi

सबसे अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस कौन-सा है ?

Ans. ऑनलाइन बिज़नेस के बहुत-से आइडियाज है, लेकिन सबसे अच्छे ऑनलाइन बिज़नेस है 1. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए,2. ब्लॉग्गिंग करे 3. एफिलिएट मार्केटिंग करे आदि । इसी तरह के और भी बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज जानने के लिए इसको पूरा देखे ।

ऑनलाइन बिज़नेस की शुरूआत कब हुई ?

Ans. भारत में ऑनलाइन बिज़नेस की शुरुआत सन 1999 में रीडिफ़.कॉम के द्वारा की गयी थी । 

घर बैठे ऑनलाइन कौन-सा बिज़नेस करे ?

Ans. आप घर बैठे ऑनलाइन बहुत-से बिज़नेस कर सकते है- जैसे ब्लॉग्गिंग, कंसल्टेंसी, टीयूशन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि इनकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े ।

निष्कर्ष :

मुझे उम्मीद है, 15 best online bussiness ideas in hindi लेख को पढ़कर आपने भी अपना मन जरुर कोई न कोई ऑनलाइन बिज़नेस करने का जरुर कर लिया होगा । हमने इस लेख में सबसे अच्छे ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज बताने की कोशिश करी है, ताकि आप भी ऑनलाइन बिज़नेस की दुनिया के बारे में जान सके ।

अगर आपके मन में हमारे लेख top online business ideas in hindi के सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है । यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने साथियों के साथ शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment