Punjab national bank me account kaise khole: अगर हम आज से कुछ साल पहले की बात करे तो हम में से कुछ ही लोग थे, जिनके पास बैंक खाते होते थे । लेकिन फिर धीरे-धीरे लोग बैंक में जाकर अकाउंट खुलवाने लगे और आज लगभग हर वयस्क व्यक्ति के पास एक या उससे अधिक बैंक अकाउंट है ।
लेकिन अगर आपके पास सरकारी बैंक PNB में अकाउंट नहीं हैं तो आज हम आपको ऑनलाइन घर बैठे और ऑफलाइन दोनों तरीके से pnb में सेविंग अकाउंट खुलवाने की जानकारी देने जा रहे हैं । अगर आप जानना चाहते है कि Punjab National Bank में अकाउंट कैसे खोले तो फिर इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहले हम केवल पंजाब नेशनल बैंक में खाता ब्रांच जाकर ही खाता खोल पाते थे और जिसकी वजह से हमे बैंक के चक्कर लगाने में कई दिन ख़राब करने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हैं । अब आप पीएनबी बैंक में खाता बिना शाखा जाये भी खोल सकते हैं और अपने खाते की KYC भी ऑनलाइन कर सकते हैं ।
आज हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताएगे ताकि आपको जो अच्छा लगे, उस तरीके से आप अपना पीएनबी बैंक में खाता खोल सकते हैं ।
चलिए अब जानते हैं PNB bank me account kaise khole, punjab national bank me online account kaise khole या फिर पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता कैसे खोले आदि l लेकिन उससे पहले खाता खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज जान लेते हैं l
PNB बैंक में खाता खोलने हेतु दस्तावेज (Required Documents for Open Account in PNB)
- आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड ।
- फोटो या सेल्फी
- सफ़ेद कागज पर सिग्नेचर
Punjab National Bank में अकाउंट कैसे खोले ?
पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाता आप कई तरीको से खुलवा सकते हैं, जिसमे से सबसे पुराना तरीका बैंक शाखा में जाने का हैं और हम में से अधिकतर लोग जानते भी हैं । इसलिए इस लेख में हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन के तीन तरीके बताएगे, जिनके इस्तेमाल से आप पीएनबी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं ।
Punjab National Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
आप पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ऑनलाइन मुख्य रूप से दो तरीको से खोल सकते हैं, पहला बैंक की अधिकारिक वेबसाइट और दूसरा pnb बैंक की ऑफिसियल ऐप । हमने दोनों ही तरीके नीचे इस लेख में बताए हैं, जिनके जरिये आप आसानी से अपना पीएनबी में खाता खोल सकते हैं ।
वेबसाइट से पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोले ?
पीएनबी में वेबसाइट के जरिये पंजाब नेशनल बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं, जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना हैं ।
Step-1: सबसे पहले आपको मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में पंजाब नेशनल बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना हैं।
Step-2: इसके बाद आपके सामने पीएनबी की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी और इसमें होम पेज पर ही राईट साइड में आपको Online Services के आप्शन पर जाकर Saving Account Video KYC के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ।
Step-3: अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Apply for Savings Account पर क्लिक करना है ।
Step-4: इसके बाद आपको अकाउंट टाइप में एक आप्शन को सेलेक्ट करना हैं और आप इसमें pnb unaati saving account का आप्शन सेलेक्ट कर ले और फिर proceed के बटन पर क्लिक करे।
Step-5: इसके बाद आपके सामने consent form का पेज आयेगा, जिसमे खाते खोलने से सम्बंधित सभी जानकारी होगी, आप इसे पढ़ भी सकते हैं और फिर नीचे I agree को टिक करके proceed बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-6: इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर मोबाइल पर आये otp के जरिये otp वेरिफिकेशन पूरी करे ।
Step-7: इसके बाद आपको अपना पैन और आधार नंबर डालकर आधार रजिस्टर मोबाइल पर आये otp से वेरिफिकेशन कर लेनी हैं ।
Step-8: इसके बाद आपको अपनी सारी बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता दर्ज करनी होगी और फिर proceed के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-9: इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे पिता और माता का नाम, वैवाहिक स्थिति, धर्म, शिक्षा आदि दर्ज करनी होगी और फिर नॉमिनी डिटेल्स डालना चाहते है तो उसे डालकर proceed के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-10: इसके बाद आपको अपने इस अकाउंट के लिए एक अपनी नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है और फिर आप बैंक सर्विस जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, sms अलर्ट, चेक बुक आदि को सेलेक्ट करके proceed बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-11: इसके बाद अंत में आपके सामने consent & declaration का पेज आयेगा, जिसमे खाते खोलने से सम्बंधित सभी जानकारी और नियम होगे और यहाँ पर आप नीचे I agree को टिक करके declaration के नीचे आपको kyc के दो तरीके दिए रहेगे और यहाँ पर आपको ऑनलाइन kyc के लिए video kyc के आप्शन को सेलेक्ट करके फॉर्म मे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
इस तरह kyc पूरी करने के बाद कुछ समय में ही वेबसाइट के जरिये अकाउंट खुल जायेगा और पासबुक घर आने के बाद आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
ऐप के जरिये पीएनबी में बैंक अकाउंट कैसे खोले?
आप पीएनबी में वेबसाइट के जरिये तो अकाउंट खोल ही सकते हैं, इसके अलावा पीएनबी वन ऐप से भी पंजाब नेशनल बैंक में अपना अकाउंट खोल सकते हैं, जिसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना हैं ।
Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में पंजाब नेशनल बैंक की अधिकारिक ऐप PNB One को डाउनलोड कर ले ।
Step-2: इसके बाद आप इसे ओपन करे और आपको दो आप्शन मिलेगे login और open account यहाँ पर बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आप open account के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-3: इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा और यहाँ पर आपको apply for saving account के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ।
Step-4: इसके बाद आपको अकाउंट टाइप में एक आप्शन को सेलेक्ट करना हैं और यहाँ पर आप pnb unaati saving account का आप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं । Account type सेलेक्ट करने के बाद proceed के बटन पर क्लिक करे।
Step-5: इसके बाद आपके सामने कंसेंट फॉर्म में कुछ डिटेल्स आएगी, जिसे आप I agree को सेलेक्ट करके proceed के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-6: इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर मोबाइल पर आये otp के जरिये otp वेरिफिकेशन पूरी कर ले।
Step-7: इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर आधार रजिस्टर मोबाइल पर आये otp से आधार otp वेरिफिकेशन कर लेनी है ।
Step-8: इसके बाद आपको अपनी सारी बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, दर्ज करनी होगी और फिर proceed के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-9: इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे पिता और माता का नाम, वैवाहिक स्थिति, धर्म, शिक्षा आदि दर्ज करनी होगी और फिर नॉमिनी डिटेल्स डालना चाहते है तो उसे डालकर proceed बटन के ऊपर दिए डिटेल्स पर टिक करके proceed पर क्लिक कर दे ।
Step-10: इसके बाद आपको अपने इस अकाउंट के लिए एक अपनी नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है और फिर आप बैंक सर्विस जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, sms अलर्ट, चेक बुक आदि को सेलेक्ट करके proceed बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-11: इसके बाद आखिरी में आपके सामने consent & declaration का पेज आयेगा, जिसमे खाते खोलने से सम्बंधित सभी जानकारी और नियम होगे और यहाँ पर आप नीचे I agree को टिक करके delaration के नीचे आपको kyc के दो तरीके दिए रहेगे और यहाँ पर आपको ऑनलाइन kyc के लिए video kyc के आप्शन को सेलेक्ट करके फॉर्म मे दिए submit बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-12: इसके बाद आपके सामने आपके अकाउंट की कुछ डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन रिफ़रैंस नंबर, आई.एफ.एस.सी कोड आदि दिखाई देगी और आप चाहे तो इसे कॉपी करके रख ले और फिर proceed to video kyc के बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-13: विडियो kyc में बैंक आपसे आपका पैन कार्ड, सफ़ेद कागज पर हस्ताक्षर, आधार कार्ड और अन्य जरुरी जानकारी लेगा और अगर आपके पास सभी दस्तावेज हैं और आप भी kyc करना चाहते है तो call now के बटन पर क्लिक करे और फिर starting calling कर ले आप चाहे तो kyc के लिए एक schedule time भी सेट कर सकते है ।
इतना करने के बाद जैसे ही आपकी kyc हो जाएगी तो आपका पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट खुल जायेगा और आपको बैंक की तरफ से सारे डॉक्यूमेंट जैसे पासबुक, डेबिट कार्ड आदि भेज दिया जायेगा ।
पीएनबी में ऑफलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले?
पंजाब नेशनल बैंक में अपना बैंक अकाउंट ऑफलाइन खोलनें के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक की अपनी किसी नजदीकी ब्रांच पर जाना होगा ।
- ब्रांच में जाकर आपको बैंक खाता खोलने का फॉर्म लेना होगा जोकि कुछ इस तरह का होगा ।
- इसके बाद इस फॉर्म में आपको कुछ जरुरी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, पता, मोबाइल दर्ज करना होगा ।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेज पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि संलग्न करनें होंगे ।
- इसके बाद आपको अपना ये फॉर्म को बैंक के अधिकारी को चेक कराकर जमा कर देना है |
- इतना करने के बाद कुछ दिनों में आपको पासबुक और डेबिट कार्ड आपके पते पर आ जाएगे और आप इससे अपने बैंक खाते से लेन-देन कर सकते हैं ।
इस तरह आप ऑनलाइन तरीके से अपना पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोल सकते हैं ।
PNB Balance Check App Download करके ऑनलाइन बैलेंस देखे?
अगर आप अपने बैंक का बैलेंस या बैंक स्टेटमेंट देखना चाहते है तो ये काम आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल में पीएनबी एम-पासबुक (PNB mPassbook) ऐप डाउनलोड करके आसानी से देख सकते हैं ।
- मोबाइल में अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल PNB mPassbook ऐप को प्ले-स्टोर से सर्च करके इनस्टॉल कर ले ।
- ऐप इनस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन करना हैं और फिर English या हिंदी में से किसी एक भाषा को सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करे ।
- अब आपको अपने पीएनबी खाते का Customer ID” नंबर दर्ज करना है, जोकि आपको पासबुक पर मिल जायेगा और फिर Terms & Condition को Accept करके Proceed पर क्लिक कर दे ।
- इसके बाद आपके पीएनबी खाते में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और इस ऐप में OTP डालकर वेरीफाई कर ले ।
- इसके बाद आपको अपने इस ऐप और अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए Mpin Set करना होगा, जिसमे आप एक गुप्त नंबर का mpin बना ले और ये mpin आपको हमेशा याद रखना होगा ।
इसके बाद आप अपने जरुरत अनुसार कभी भी इस ऐप के जरिये Mpin डालकर आप अपने पीएनबी खाते के बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं ।
Punjab National Bank का Account Kaise Khole संबंधित कस्टमर केयर नंबर
अगर आपको अपने खाते से सम्बंधित कोई शिकायत करनी हो या फिर कोई अन्य काम जैसे डेबिट कार्ड ब्लॉक करवाना, किसी तरह की सामान्य जानकारी लेनी हो तो आप नीचे दिए नंबर पर call करके समाधान पा सकते है अगर आपको खाते से सम्बंधित कोई अन्य सामान्य काम है तो आपको ब्रांच जाना होगा ।
Customer Care Number | 1800-180-2222/1800-103-2222 |
Toll Free No | 0120-2490000 |
[email protected] |
FAQs: PNB Bank me account kaise khole
Q.1 पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
Ans: पंजाब नेशनल बैंक खाता खुलवाने के कोई चार्ज नहीं लागते हैं लेकिन आपको बैंक में अपना खाता बनाये रखने के लिए इसमें मिनिमम बैलेंस को रखना अनिवार्य हैं, जोकि इस प्रकार हैं (1) ग्रामीण रु.500 (2) अर्ध-शहरी रु.1000 (3) शहरी रु. 2000 (4) मेट्रो-शहर रु.2000 और इससे कम बैलेंस होने पर आपके खाते से चार्ज काटा जा सकता हैं ।
Q.2 पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता कैसे खोलें?
Ans: आप पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता ब्रांच जाकर या फिर ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से खोल सकते हैं जिसके बारे में विस्तार से आप इस लेख में जान सकते हैं ।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष:
उम्मीद है अब आप पंजाब नेशनल बैंक में खाता ऑनलाइन कैसे खोले जान गए होगे और साथ ही ऑफलाइन के बारे में समझ गए होगे अगर आप पंजाब नेशनल में खाता खुलवाने वाले हैं तो आप अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपको किसी तरह की परेशानी आती हैं तो आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं ।
अगर आपको ये लेख punjab national bank me account kaise khole पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों और सम्बंधियों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ।