MPIN क्या है – ये काम कैसे करती है और MPIN कैसे बनाए/प्राप्त करे

Mpin Kya Hai: दोस्तों, Mpin का सम्बन्ध बैंकिंग से हैं, आपको पता होगा कि आजकल ऑनलाइन काम का ज़माना हैं और लोग अपने अधिकतर कामो को घर बैठे स्मार्टफ़ोन के द्वारा करना पसंद करते है ।

इस ऑनलाइन के दौर में हम अपने बैंकिग कामो और पैसे के लेन देन को भी डिजिटल तरीको से अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते हैं और इन बैंकिंग कामो में mpin का विशेष योगदान हैं ।

अगर हम अपने बैंकिंग कार्यो में एम-पिन का उपयोग करते हैं तो हम काफी हद तक बैंक के पैसे को किसी धोखा-धड़ी से बचा सकते हैं । mpin हमारे बैंकिंग कार्यो में बहुत काम आती हैं और हमारे बैंक बैलेंस को भी सुरक्षित रखती है यानि mpin मोबाइल बैंकिंग भुगतान को काफी सुरक्षित बना देती हैं ।

mpin kya hai

Advertisements

इसलिए आज हम आपको mpin kya hai, एम-पिन काम कैसे करता है, और एम-पिन कैसे बनाये आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देगे तो फिर mpin की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े ।

MPIN क्या होता है (Mpin kya hai)

मोबाइल बैंकिंग के जरिये किये गए भुगतान MPIN (Mobile Banking Personal Identification Number) पासकोड के द्वारा सुरक्षित होते है मतलब MPIN मोबाइल बैंकिंग से संबंधी ट्रांसजेक्शन के लिए उपयोग किया जानने वाला एक पासकोड हैं । इसका इस्तेमाल ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग लेन-देन के लिए किया जाता है ।

एम-पिन एटीएम कार्ड के पिन की तरह का नंबर होता है और जिसके बिना कोई ट्रांसजेक्शन नहीं हो सकती । ये एम-पिन अधिकतर 4 अंकों की होती है, लेकिन किसी-किसी बैंक की mpin 6 अंको की भी हो सकती हैं। एम-पिन का इस्तेमाल केवल मोबाइल बैंकिंग के लिए किया जाता है । इसके बिना आप मोबाइल बैंकिंग की ट्रांसजेक्शन नहीं कर सकते हैं ।

आपको mpin का उपयोग करते समय उसे दुसरो से सुरक्षित रखना जरुरी है और साथ ही आप अपने एम-पिन को किसी भी जगह पर लिख कर न रखे । एम-पिन को आप हमेशा याद करके रखे क्यूंकि हम आपको पहले ही बता चुके कि इसके बिना आप मोबाइल बैंकिंग से पैसे की ट्रांसजेक्शन नहीं कर सकते हैं ।

Mpin मोबाइल बैंकिंग पंजीकरण करने पर बैंक से ट्रांसजेक्शन के लिए बनाया गया पासकोड होता हैं और इसे एप्लीकेशन, ussd और upi बैंकिंग के जरिये बनाया जा सकता हैं और जो मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करता है, वही व्यक्ति MPIN का यूज़ कर सकता है ।

ये भी पढ़े:

MPIN कैसे काम करता है?

MPIN ऑनलाइन बैंकिंग में पैसे की सुरक्षा के लिए काम करता है यानि मोबाइल बैंकिंग से जब भी हमे कोई भुगतान करना होगा तो एम-पिन जरुर दर्ज करनी होगी, तभी हम कोई भुगतान कर सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग में किसी भी ट्रांसजेक्शन को एम-पिन के बिना पूरा नहीं किया जा सकता हैं और जिससे की काफी हद तक पैसे के फ्रॉड से बच सकते हैं ।

आपको हमेशा अपने MPIN को गोपनीय रखना चाहिए और इसे कही लिखकर न रखे तो काफी अच्छा होगा क्यूंकि अगर ये किसी व्यक्ति के हाथ लग जाये तो आपको पैसे का नुकसान भी हो सकता हैं यानि आपके साथ कोई एम-पिन का इस्तेमाल करके Fraud भी कर सकता है ।

MPIN की आवश्यकता क्यों होती है?

मोबाइल बैंकिंग को सुरक्षित करने के लिए MPIN की आवश्कता होती हैं, मोबाइल बैंकिंग को अधिक सुरक्षित करने के लिए बैंकिंग प्रणाली द्वारा 2 स्तरीय बैंकिंग सुरक्षा बनायी गई हैं ताकि किसी के साथ मोबाइल बैंकिंग के कारण कोई धोखा-धडी न हो । जिस तरह बैंक से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड और एटीएम पिन की जरुरत होती है, ठीक इसी तरह मोबाइल बैंकिंग के लिए मोबाइल नंबर और एम-पिन की जरुरत होती हैं ।

इस प्रकार मोबाइल बैंकिंग के जरिये पैसों के लेनदेन के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ MPIN की आवश्यकता होती है । MPIN सुनिश्चित करता है कि जो Transaction की जा रही हैं, वो सही व्यक्ति कर रहा हैं  और इसी कारण मोबाइल बैंकिंग में MPIN  की आवश्कता होती है । एम-पिन को आप इस लेख में आगे बताये तरीके से आसानी बना सकते हैं ।

MPIN का इस्तेमाल किन में किया जाता है?

एम-पिन का इस्तेमाल केवल मोबाइल बैंकिंग सेवा में ही किया जाता है और इस समय बहुत-सी मोबाइल बैंकिंग सेवा उपलब्ध है, जोकि निम्न हैं :-

  • मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन
  • SMS बैंकिंग
  • USSD बैंकिंग
  • IMPS
  • IVR

MPIN कैसे बनाए या प्राप्त करे?

MPIN को हम कई तरीको से बनाकर प्राप्त कर सकते हैं, जिसमे सबसे पहला तरीका बैंक की आधिकारिक एप्लीकेशन के द्वारा प्राप्त करने का हैं और दूसरा बेहतरीन तरीका ussd के जरिये mpin बनाने का हैं और इसके अलावा हम upi ऐप से भी पिन बना सकते हैं।

इसलिए हम आपके लिए दो बेहतरीन तरीके एप्लीकेशन और USSD कोड का बताने जा रहे हैं ताकि आपको Mpin बनाने किसी तरह की परेशानी न हो ।

USSD कोड से MPIN कैसे बनाये या प्राप्त करे?

USSD कोड से MPIN बनाना काफी आसान है, इसके जरिये आप अपने कीपैड मोबाइल से भी एम-पिन बना सकते हैं 

  1. एम-पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# कोड को डायल करना है। .
  2. इसके बाद आपको ussd कोड का इस्तेमाल करके अपना बैंक का नाम चुनना है ।
  3. इसके बाद आपको अपने बैंक के IFSC के शुरु के 4 अक्षर लिखकर Send कर देना है ।
  4. इसके बाद आपको Menu आप्शन में 7 लिखकर Send कर देना है ।
  5. अब आपको MPIN बनाने के लिए 1 टाइप करके Send कर देना है ।
  6. इसके बाद आप अपने सुविधा के हिसाब से एक MPIN  लिखकर सेंड कर दे ।

इस तरह आप ussd कोड के जरिये mpin बना लेगे ।

बैंक एप्लीकेशन से Mpin कैसे बनाये (app se mpin kaise banaye)

आपका जिस बैंक में अकाउंट है, आपको उसी बैंक की आधिकारिक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं और फिर आप निम्न स्टेप को फॉलो करके एम-पिन बना सकते हैं ।

  1. सबसे पहले आप अपने बैंक की आधिकारिक एप्लीकेशन जैसे pnb, paytm payments bank, airtel payments bank आदि एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना हैं ।
  2. इसके आप एप्लीकेशन को ओपन करके उसमे अपने बैंक से सम्बंधित जानकारी अकाउंट नंबर या कस्टमर आईडी दर्ज करे ।
  3. इसके बाद आपको एम-पिन बनाने का आप्शन मिल जायेगा और यहाँ पर आप अपनी मनपसंद एक गुप्त एम-पिन बना ले ।

इस तरह आप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये एम-पिन आसानी से बना सकते हैं ।

MPIN के लाभ या फायदे

मोबाइल बैंकिंग के इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं, जिसमे से कुछ निम्न हैं ।

  • Mpin का सबसे मुख्य लाभ हैं कि ये मोबाइल बैंकिंग सेवा को बहुत सुरक्षित करता हैं।
  • Mpin के कारण हम काफी हद तक धोखा-धडी से बच सकते हैं जैसे अगर आपका फ़ोन किसी के हाथ भी लग जाये तो एम-पिन के बिना वो पैसे का लेन देन नहीं कर पायेगा ।
  • Mpin के 4 या 6 अंको के कोड को आसानी से घर बैठे बनाया जा सकता हैं, इसके लिए बैंक जाने भी जरुरत नहीं होती है।
  • Mpin के अंक कम होने की वजह से इसे याद रखना भी काफी आसान होता हैं ।

FAQs: Mpin क्या होता है ?

MPIN का पूरा नाम क्या है ?

Ans. MPIN का पूरा नाम मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या (Mobile Banking Personal Identification Number) है ।

MPIN का उपयोग कहाँ किया जा सकता है?

Ans. ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग जैसे एसमएस बैंकिंग, आईएमपीएस, आईवीआर, यूपीआई ऐप, USSD बैंकिंग आदि में पैसे के लेन-देन के लिए MPIN का उपयोग किया जा सकता है।

निष्कर्ष – Mpin क्या होता है ?

उम्मीद है अब आप इस mpin kya hai लेख को पढ़कर एम-पिन के बारे में अच्छे से जान गए होगे कि एम-पिन क्या होता हैं, एम-पिन कैसे बनाते हैं और ऐप पिन के फायदे क्या है । अगर अब भी आपके मन में mpin से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

आपको हमारे लेख mpin kya hota hai में दी गयी जानकारी पसंद आई है तो इस लेख को अपने दोस्तों और सम्बंधियों के साथ शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment