मेरा नाम Sandeep है, और मैं दिल्ली का रहने वाला हूँ और मेरा जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ और मैंने ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है।
मुझे बचपन से टेक्निकल चीज़ों में ज्यादा दिलचस्पी रही और हमेशा तकनीकी के क्षेत्र मेंकुछ नया करने की सोचता रहा, और इसके साथ ही Tech से सम्बंधित कुछ नया सीखता भी रहा । जिसके परिणामस्वरूप आज मेरा एक Youtube Channel भी है।
YouTube पर मैंने लोगों को काफी कुछ सिखाया है, जिसके बदले मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है, लेकिन अब मैंने सोचा क्यों न एक ब्लॉग पर भी सिखाया जाये इसलिये मैंने यह ब्लॉग उन सभी दोस्तों के लिए बनाया है जो एंड्राइड फ़ोन, यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप्प , कंप्यूटर और Tech न्यूज़ से जुडी टिप्स एंड ट्रिक्स अपनी मात्र भाषा हिंदी में जानना चाहते है, मेरी आप सबसे एक गुजारिश है की आप सब मेरे ब्लॉगको शेयर करे, कमेन्ट करे और सब्सक्राइब करना ना भूले तो जुड़े रहे इस ब्लॉग के साथ और सीखते रहे कुछ खास धन्यवाद ।