sbi me account kaise khole: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत के सबसे ज्यादा भरोसेमंद और पुराने बैंक में आता है और अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में ऑनलाइन या ऑफलाइन जीरो बैलेंस का खाता खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक में अपना खाता खोलने का तरीका जानना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक में खाता SBI YONO ऐप के जरिये बड़ी आसानी से खोल सकते हैं । जिसमे की आप घर बैठे अपने मोबाइल से kyc भी कर सकते हैं, जबकि ऑफलाइन में आपको सभी काम बैंक की शाखा जाकर करने होगे ।
चलिए अब sbi me online account kaise khole, sbi me account kaise khole, भारतीय स्टेट बैंक में ऑफलाइन और ऑनलाइन खाता कैसे खोलेगे आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं, लेकिन उससे पहले खाता खोलने की जरुरी जानकारी भी जान लेते हैं ।
SBI बैंक में खाता खोलने हेतु दस्तावेज (Documents for opening account with SBI)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बचत खाता खोलने के लिए आपके पास निम्न दिए गए Documents को पूरा करना अनिवार्य है:
- पैन कार्ड (यदि पैन कार्ड नहीं हैं तो आप ऑफलाइन Form16 को भरकर खाता खोल सकते हैं)।
- पासपोर्ट फोटो या सेल्फी की जरुरत होगी ।
- आधार कार्ड (या फिर अन्य ID जैसे वोटर कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि )
- मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस देना होगा ।
- सफ़ेद कागज पर सिग्नेचर
भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता कैसे खोलें (How to Open Saving A/c in SBI)
अगर हम कई साल पहले की बात करे तो हम केवल बैंक जाकर ही SBI में खाता खोल सकते थे, लेकिन अब हम SBI में खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खोल सकते हैं जैसे
- Online: SBI Yono ऐप के जरिये बैंक में खाता अस्सानी से खोला जा सकता हैं साथ ही सभी लेन देन आप ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं । एप्प से खता ऑनलाइन खोले
- Offline: बैंक में ऑफलाइन खाता खुलवाने का तरीका काफी पुराना और प्रचलित हैं, इसमें हमे बैंक की शाखा जाकर दस्तावेज जमा करके खाता खुलवाना होता हैं ।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अकाउंट खोलने के दोनों तरीके हमे नीचे विस्तार से बताये हैं, जिनकी सहायता से आप आसानी से SBI में खाता खोल सकते हैं ।
SBI YONO से बैंक में खाता कैसे खोले (SBI me online account kaise khole)
SBI Yono app से भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने का तरीका काफी आसान हैं और ये जीरो बैलेंस का पेपरलेस खाता होता हैं । इसमें आपको किसी भी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी बैंक को नहीं देनी होती हैं, क्यूंकि इसमें सभी काम ऑनलाइन हो जाते हैं और यहाँ तक की KYC भी घर बैठे ऑनलाइन video call के जरिये हो जाती हैं ।
इस तरीके से अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड को होना अनिवार्य हैं और योनो ऐप से एसबीआई में खाता खोलने के लिए आपको निन्मलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा ।
Step-1: सबसे पहले Yono SBI App को अपने मोबाइल में प्ले-स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले और फिर इसे ओपन करे, इसके साथ ही परमिशन को भी allow कर दे।
Step-2: अब आपके मोबाइल में YONO एप्लीकेशन खुल जाएगी और इसमें आपको एक नया बैंक खाता खोलने के लिए New to SBI के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
New to SBI पर क्लिक करने बाद आपके सामने कई आप्शन आयेगे और यहाँ पर आपको Open Saving Account (Resident Indian) के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ।
Step-3: इसके बाद आपके सामने दो आप्शन without branch visit और with branch visit आयेगे । यहाँ पर आप बिना ब्रांच जाये Zero Balance A/c खोलना चाहते हैं तो आप without branch visit पर क्लिक करे ।
Step-4: इसके बाद आपके सामने insta plus saving account का पेज ओपन हो जायेगा। जिसमे अकाउंट खोलने की शर्ते और नियम होगे (जैसे जीरो बैलेंस वाला खाता होगा, KYC भी पूरी VIDEO call से हो जाएगी आदि और यहाँ पर आपको नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं ।
Step-5: इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक में नया खाता खोलने के लिए आपको Start a New Application के आप्शन पर क्लिक करना देना हैं और दूसरा आप्शन resume application उनके लिए हैं जोकि पहले से ही अकाउंट खोलने की एप्लीकेशन को भर रहे थे लेकिन पूरी नहीं भरी हैं । इसलिए आप SBI में नया खाता खोलने के लिए Start a New Application पर क्लिक करे ।
Step-6: इसके बाद में आपके सामने Employer details का पेज आएगा और अगर आप Employee नहीं है तो आप My Employer not listed के सामने टिक करके next पर क्लिक कर दे ।
Step-7: इसके बाद आपके सामने खाता खोलने से सम्बंधित शर्ते और नियम का पेज आएगा और आप इन शर्ते और नियम को accept करते है । इसलिए लिए नीचे बॉक्स में tick करके next पर क्लिक करे और फिर आपके सामने खाते से सम्बंधित कुछ जानकारी आयेगी और आप इस पेज पर नीचे दिए next पर क्लिक कर दे ।
Step-8: अब आपके सामने कांटेक्ट डिटेल्स भरने का पेज आएगा और इसमें आपको मोबाइल नंबर वाली जगह पर अपना मोबाइल नंबर भर देना है जोकि आप एसबीआई खाते से लिंक करना चाहते हैं, इसके अलावा अगर आप अपना ईमेल देना चाहते हैं तो ईमेल वाली जगह पर डाल सकते हैं । अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं ।
Step-9: इसके बाद बैंक आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए OTP भेजेगा और जिसे आप OTP वाली जगह पर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-10: अब आपके सामने इस sbi एप्लीकेशन के लिए पासवर्ड बनाने का पेज आएगा । यहां पर enter application password में आप 8 अंक या इससे अधिक का पासवर्ड डाले – जैसे Techsegyan@147 और ये पासवर्ड आपको एक बार फिर से re-enter application पासवर्ड में भी डालना हैं । इसके बाद में नीचे आपको security question दिखाई देगा । इसमें आपको security answer टाइप करके next पर क्लिक कर देना है।
Step-11: इसके बाद FATCA/CRS declaration का पेज आएगा और इस फॉर्म में आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप भारत से बाहर टैक्स तो नहीं देते है यानि अगर आप भारत से बाहर टैक्स नहीं देते हैं तो यहां दिए ऑप्शन पर टिक करके next के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-12: इसके बाद आपके सामने aadhar consent का पेज आएगा और जिसमे आपके आधार की डिटेल्स को बैंक के साथ शेयर करने के बारे में लिखा और साथ ही आपके पैन और आधार कार्ड की जानकारी में कोई त्रुटि होने पर बैंक आपकी एप्लीकेशन को निरस्त कर सकता हैं । इसे आप पढ़कर I agree के बॉक्स पर क्लिक करके next पर क्लिक कर दे ।
Step-13: अब आपको अपना आधार नंबर या फिर आधार vid number को देना होगा और फिर get otp पर क्लिक करे । अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर otp आएगा और इस otp को इंटर करके आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।
Step-14: इसके बाद आपके सामने Personal Information को भरने का पेज आएगा और अब आपके आधार की सारी जानकारी जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि आदि ऑटोमेटिक आ जाएगी और आप इसे अच्छे से देखकर next के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
अब आपको अपना पता, पिनकोड, डिस्ट्रिक्ट आदि को भरना है और यदि आपके आधार वाला एड्रेस एक ही हैं तो आप नीचे दिए बॉक्स को सेलेक्ट करे या फिर बिना सेलेक्ट किये एड्रेस भरके next पर क्लिक करे ।
Step-15: इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड नंबर को भरने का पेज आएगा और यहाँ पर आप अपना पैन कार्ड नंबर डाले और फिर next के आप्शन पर क्लिक करे । इसके बाद आपको अपना आधार वाला फोटो दिखाई देगा और आप अपने इस फोटो के नीचे दिए next के आप्शन पर क्लिक कर दे ।
Step-16: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा और इसमें आपको अपने एडिशनल डिटेल्स भरनी हैं । सबसे पहले आपको अपनी education qualification के आप्शन को सेलेक्ट करना हैं जैसे SSC/HSC, Graduate, Post Graduate आदि और फिर next पर क्लिक करे ।
इसके बाद आपको Marital Status: Married/Unmarried को सेलेक्ट करके next कर देना हैं और फिर आपके सामने एक नया पेज आएगा और इसमें आपको सारी जानकारी पढ़कर I declare वाले बॉक्स को टिक करके next पर क्लिक कर देना हैं ।
Step-17: इसके बाद आपके सामने आपकी इनकम के बारे में पूछा जायेगा और इसमें पहले आप अपना occupation सेलेक्ट करके next पर क्लिक करे और फिर आपको अपनी वार्षिक आय सेलेक्ट करके next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं इसके साथ ही आपको अपनी केटेगरी जैसे general, obc, st आदि सेलेक्ट करके next कर देना हैं ।
Step-18: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा और इसमें आपको नॉमिनी की जानकारी जैसे नाम, सम्बन्ध, जन्मतिथि आदि भरके next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं । इसके बाद आपको नॉमिनी का पता भरना होगा, जिसमे पता, पिनकोड आदि भरकर आप next के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-19: अब आपके सामने बैंक ब्रांच को सेलेक्ट करने का पेज आएगा और यहाँ पर आप बैंक नाम या बैंक कोड दो तरह से बैंक ब्रांच को सेलेक्ट कर सकते हैं । आप यहाँ बैंक नाम पर क्लिक करे और फिर आपको अपने बैंक खाते के लिए एक नजदीकी ब्रांच को सलेक्ट करना होगा ताकि कभी किसी कारण से कोई ऑफलाइन या कैश का काम होगा तो आप ब्रांच जाकर आसानी से कर सकते हैं । बैंक ब्रांच को सेलेक्ट करके next के आप्शन पर क्लिक करे ।
Step-20: इसके बाद आपको Terms & Conditions को agreed करना हैं और आप चाहे तो Terms & Conditions को अच्छे से पढ़ ले । इसके बाद आप नीचे की तरफ I have read and agreed को tick करके आगे बढे । इसके बाद Terms & Conditions एक्सेप्ट वेरीफाई के लिए आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे आप भरकर सबमिट कर दें।
Step-21: इसके बाद अगर आप डेबिट (एटीएम) कार्ड लेना चाहते हैं तो उसमे आप क्या नाम Print करवाना चाहते है, उसकी डिटेल देनी होगी । आप यहाँ पर अपना नाम लिख सकते हैं जोकि अधिकतर लोग अपने एटीएम पर लिखवाते भी हैं । फिर आपको इस पेज में नीचे दिए next आप्शन पर क्लिक कर देना । अब आपको एटीएम कार्ड 15 दिनों के भीतर आपके घर पर पोस्ट के जरिये मिल जायेगा ।
Step-22: इसके बाद आपके सामने आपका Token Number आएगा जोकि 3 दिनों तक ही वैध होगा और आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं और साथ ही आपको 5 दिनों के अन्दर ही विडियो kyc करवानी होगी । अब आपको नीचे दिए बॉक्स में tick करके next के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं ।
Step-23: अब विडियो kyc करवाने का पेज आएगा और जिसमे बताया जायेगा कि आपको kyc करवाने के लिए किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी । आपको ये सब दस्तावेज तैयार करके विडियो kyc करवानी होगी और फिर आपको नीचे next के आप्शन क्लिक करना हैं और इसके बाद start video call का बटन मिलेगा और आप इसपर क्लिक कर दे ।
Note: यदि आपके पास अभी सभी दस्तावेज तैयार नहीं हैं तो आप इस kyc को 5 दिनों के अन्दर कभी भी working hours में Yono ऐप को लॉग इन करके करवा सकते हैं ।
Step-24: इसके बाद बैंक के एजेंट आपसे बात करेगे और आपसे कॉल के दौरान ओरिजिनल पैन कार्ड और सिग्नेचर करवाकर देखगे । इसके साथ ही सारी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद आपके खाते की kyc हो जाएगी और आपको मैसेज के जरिये आपका अकाउंट नंबर मिल जायेगा और आपका खाता खुल जायेगा ।
इस तरह आप ऑनलाइन भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोल सकते हैं और साथ ही इसमें ऑफलाइन ब्रांच जाकर लेन-देन भी कर सकते हैं । इसके अलावा चेक बुक की जरुरत है तो आप बैंक शाखा जाकर ही लेनी होगी ।
ऑफलाइन SBI में खाता कैसे खोले (How to Open SBI Account Offline)
ऑफलाइन SBI बैंक में खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी एसबीआई शाखा में जाना होगा और फिर वहां पर आपको बैंक से खाता ओपन करने का फॉर्म लेना होगा और ये फॉर्म आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके sbi की अधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं । इसके बाद आपको इस फॉर्म अच्छे से भरना होगा जिसके लिए आप निम्न स्टेप की सहायता ले सकते हैं ।
Step-1: आपको इस फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे पूरा नाम, पता, हस्ताक्षर और अन्य जानकारी अच्छे से सही भरना हैं ।
Step-2: इसके बाद आपको फॉर्म में अपनी जाति, व्यवसाय, इनकम आदि की भी पूरी अच्छे जानकारी भरनी होगी ।
Step-3: इसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज जैसे PAN Card, Aadhar, Address Proof, की Photocopy और 2 पासपोर्ट फोटो को भी फॉर्म के साथ बैंक के अधिकारी को देनी होगी जोकि आपके फॉर्म से भरी जानकारी से मिलनी चाहिए ।
Step-4: इसके बाद आपको tick mark के जरिये बताना होगा कि आप बैंक की कौन सी सर्विस लेना चाहते है जैसे debit card, cheque book, paasbook, sms alert, net banking आदि ।
ये फॉर्म अच्छे से पूरा भरने के बाद आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के शाखा के अधिकारी को जमा करना है और साथ में आपको खाते खुलवाने के लिए बैंक बैलेंस जैसे 1000 या 2000 रूपये भी जमा करने होगे, जोकि आपके खाते में आ जाएगे ।
इसके कुछ दिन बाद आपका खाता SBI बैंक में खुल जायेगा । ऑफलाइन sbi खाते के बारे अधिक जानकारी के लिये आप इस विडियो को देखकर अच्छे से समझ सकते हैं ।
जिसमे हमे बहुत-सी सुविधा घर बैठे आसानी से मिल जाती हैं, इसलिए आज हम आपको भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने (A/c Open) के दो आसान तरीके बताएगे और इसके अलावा ऑफलाइन कैसे खोलने का तरीका हैं ये भी बतायेगे ।
ये भी पढ़े:
निष्कर्ष: sbi me account kaise khole
उम्मीद है अब आप sbi me online account kaise khole के बारे में अच्छे से जान गए होगे और साथ ही ऑफलाइन अकाउंट खोलने का तरीका भी समझ गए होगे । लेकिन अगर आप sbi zero balance account खोलना चाहते हैं तो सबसे बेहतरीन तरीका ऑनलाइन sbi yono app का हैं, इसके जरिये आप घर बैठे काफी जल्दी sbi me account खोल सकते हैं ।
अगर आप एसबीआई में खाता खुलवाने वाले हैं तो आप अपना खाता sbi yono app से खुलवाए क्यूंकि ये तरीका सबसे बेस्ट हैं । यदि आपको खाता खुलवाने में किसी तरह की परेशानी आती हैं तो आप एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं । अगर आपको ये लेख पसंद आया हैं तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ।