kotak bank me account kaise khole: कोटक महिंद्रा बैंक भारत के मुख्य प्राइवेट बैंकों में से एक है और इसकी ब्रांच आपको हर शहर में देखने को मिल जाएगी । अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक में खाता कैसे खोलते है या फिर कोटक बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन आदि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं ।
आप जानते होगे कि आजकल अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगे है और साथ ही बैंकिंग सेवाए भी ऑनलाइन लोगो को दी जाने लगी है। जैसे कि पहले केवल ऑनलाइन बैंकिंग के ट्रांसजक्सन ही कर सकते थे लेकिन अब आप ऑनलाइन घर बैठे बैंक खाता भी खुलवा सकते हैं और ये ऑनलाइन बैंक खाते की सुविधा कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस पर भी देता हैं ।
इसके अलावा कोटक बैंक से आप डेबिट कार्ड, चेक बुक अप्लाई, किसी को पेमेंट्स देना, म्यूच्यूअल फण्ड या स्टॉक में इन्वेस्ट आदि का काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं । लेकिन इन सब सुविधा पाने के लिए आपके पास कोडक बैंक में खाता होना चाहिए । इसलिए सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खोलने का तरीका जान लेते हैं ।
कोटक महिंद्रा बैंक से आप जीरो बैलेंस में भी सेविंग बैंक अकाउंट ओपन या खुलवा सकते हैं और कोटक महिंद्रा बैंक में आपको सेविंग खाते पर भी काफी अच्छा व्याज (interest) मिल जाता हैं । आज हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से कोटक बैंक में खाता खुलवाने की जानकारी देगे, इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े।
चलिए अब kotak bank me zero balance account kaise khole या फिर ऑनलाइन कोटक बैंक में अपना खाता कैसे खोलते हैं, के बारे में जानते हैं ।
कोटक811 अकाउंट क्या है (What is Kotak811 Account in Hindi)
Kotak811 जीरो बैलेंस वाला डिजिटल खाता होता है, जिसमे 4% तक की ब्याज दर दी जाती है। आप Kotak811 में अपना खाता घर बैठे मोबाइल ऐप या फिर वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन खोल सकते हैं और Kotak811 में अपना बैंक खाता खोलने के लिए पैसे जमा करने जरुरी नहीं हैं ।
कोटक811 महिंद्रा बैंक में खाता खोलने के लिए आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेज ऑनलाइन ही दर्ज करने होते हैं और साथ ही kyc भी ऑनलाइन विडियो कॉल जरिये हो जाती हैं । इसके बाद कुछ ही मिनट में आपका कोटक बैंक में अकाउंट खुल जाता हैं ।
Kotak Mahindra Bank App Overview in Hindi
App Name | Kotak – 811 & Mobile Banking |
Kodak 811 App Downloads | 1 Cr+ |
App size | 22 MB |
App Rating Playstore | 4.4 |
App Developer | [email protected] |
Offered By | Kotak Mahindra Bank Ltd. |
कोटक811 बैंक में खाता खोलने हेतु दस्तावेज (Documents for opening account with Kotak811 Bank)
- आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड ।
- फोटो या सेल्फी
- सफ़ेद कागज पर सिग्नेचर
कोटक811 बैंक में अकाउंट खोलने के चार्जेस (Kotak Mahindra Account Opening Charges)
- मासिक औसत शेष राशि रु 00/-
- हर महीने अन्य बैंक के एटीएम से 5 फ्री में निकासी |
- डेबिट कार्ड शुल्क 150रु.
- क्रेडिट कार्ड शुल्क लागू नहीं
- परचेस प्रोटेक्शन रु. 50,000/-
- इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग फ्री |
- ईमेल स्टेटमेंट फ्री |
कोटक बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें (Online A/c Open in Kotak Mahindra Bank)
अगर आज से कुछ साल पहले की बात करे तो हमे बैंक में खाता खुलवाने के लिए काफी परेशान होना पड़ता था क्यूंकि उस समय खाता खुलवाने के लिए दो-तीन दिन बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे । इसके साथ ही कभी कुछ कागज पूरे नहीं होते तो काफी समस्या का सामना भी करना पड़ता था और अकाउंट ओपन करने में बहुत देरी होती थी ।
लेकिन अब अधिकतर बैंको में ऑनलाइन खाता घर बैठे खुलवा सकते है और इसी तरह आप कोटक महिंद्रा बैंक में भी घर बैठे अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं । इसके लिए बस आपको ऊपर बताये दस्तावेज को तैयार रखना हैं और हमारे बताए तरीके से आप कोडक महिन्रा बैंक में आसानी से खाता खुलवा सकते हैं ।
कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट ओपन ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। आप कोटक महिंद्रा बैंक में खाता दो तरीके से खोल सकते है ऑनलाइन और ऑफलाइन हम आपको पहले ऑनलाइन खाता खुलने का तरीका बताएगे ताकि आप घर बैठे बिना ज्यादा समय गवाए अपना सेविंग अकाउंट कोडक बैंक में खोल सके ।
कोटक बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
कोटक बैंक में खाता खुलवाने के ऑनलाइन भी दो तरीके है पहला कोटक बैंक के आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर अपना बैंक खुलवाये या फिर दूसरा कोटक811 ऐप को डाउनलोड करके इसमें अपनी पर्सनल और जरुरी डिटेल्स डालकर अपना अकाउंट ओपन कर सकते है।
वैसे आजकल हर किसी के पास एक स्मार्टफोन जरुर होता है, इसलिए हम आपको ऐप के जरिये ऑनलाइन खाता खुलवाने का तरीका बताने जा रहे हैं । जिसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा:-
Step-1: आप सबसे पहले प्ले-स्टोर से कोटक 811 (Kotak 811) की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके ओपन करे ।
Step-2: इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगे पहला Get Started Now और दूसरा click here to login और यहाँ पर कोटक बैंक में अकाउंट खोलने के लिए get started पर क्लिक करे यानि नया अकाउंट खोलने के लिए आपको get stated पर क्लिक कर देना हैं ।
Step-3: अब आपको अकाउंट खोलने के लिए अपनी कुछ पर्सनल जानकारी देनी होगी । इसमें सबसे पहले अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल (Email) डालकर Open Now पर क्लिक करे । फिर अपने मोबाइल नंबर पर आये OTP को डालकर Next पर क्लिक करे।
Step-4: इसके बाद आपको अपना पैन और आधार नंबर डालकर Next पर क्लिक करना है और फिर अपने occupation के बारे में पूरी जानकारी देनी है और फिर next पर क्लिक कर दे । उसके बाद आप से कुछ Personal Details भरने के लिए कहा जायेगा।
Step-5: इसके बाद आपके सामने नॉमिनी का नाम डालने का आप्शन आएगा और जिसे आप अभी या बाद में भी डाल सकते है । यदि आप नॉमिनी डाल रहे है तो इसे डालकर next पर क्लिक करे ।
Step-6: अब आपको अपना विडियो kyc को पूरा करना का आप्शन मिलेगा और यहाँ आगे बढ़ने से पहले आपको अपने पैन का फोटो, अपनी सेल्फी और सिग्नेचर सफ़ेद कागज पर तैयार रखना होगा । केवाईसी करने के लिए आपको अपने पैन, सेल्फी, सिग्नेचर का फोटो अपलोड करके proceed पर क्लिक कर देना और अब आपको अपना वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिल जायेगा ।
Step-7: इसके बाद आपको complete kyc के दो आप्शन – पहला विडियो kyc और दूसरा ब्रांच जाकर kyc करने का आएगा। यहाँ पर आप अगर आप विडियो kyc के जरिये केवाईसी करना चाहते है तो video call kyc को चुने या फिर ब्रांच जाकर kyc करना चाहते है तो इसे चुने |
Step-8: अगर आप अपने कोटक बैंक के सब काम ऑनलाइन करना चाहते है तो कोटक811 में mpin जरुर बना ले और ये mpin आप अपने सुविधानुसार 6 अंको का बना सकते है और इस mpin से अकाउंट काफी ज्यादा सुरक्षित भी हो जाता हैं ।
इसके बाद कुछ समय में जैसे ही आपकी complete kyc हो जाती है तो आप अपने कोटक811 सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है । इसमें आप पैसे डाल सकते है और भेज भी सकते है यानि आप अपने कोडक अकाउंट से आसानी से ट्रांसक्शन कर सकते है।
कोटक महिंद्रा बैंक के फायदे।
अगर आप भी कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने की सोच रहे है या फिर आपको कोई कंफ्यूजन है तो हम आपको कोटक में खाता खुलवाने के कुछ फायदे बता देते है । जिससे की आपको निर्णय लेने में किसी तरह की कंफ्यूजन महशूस न हो तो चलिए इसके फायदे जानते है।
- कोटक महिंद्रा बैंक अपने सेविंग अकाउंट होल्डर को 4% से 6% परसेंट का वार्षिक ब्याज देता हैं ।
- कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने के लिए कोई balance maintain करने की जरुरत नहीं है यानि आप इसमें जीरो बैलेंस में भी बैंक अकाउंट खोल सकते हैं ।
- कोटक महिंद्रा बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको बाहर या ब्रांच जाने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इसमें आप घर बैठे खाता खुला सकते हैं और साथ kyc भी घर से ही पूरा कर सकते हैं । जिसके बाद आपका अकाउंट चालू हो जाता है और आप अपने खाते से ट्रांसक्शन कर सकते है।
- कोटक महिंद्रा 811 के द्वारा ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने पर आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी कुछ ही मिनट में मिल जाता है और जिसका इस्तेमाल आप instantly करना शुरू कर सकते हैं ।
- कोटक बैंक में अकाउंट खोलने के बाद आप नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं ।
- कोटक बैंक में खाता खोलने के बाद डिजिटली भी अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही upi का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
ये भी पढ़े:
Video Source: Youtube
निष्कर्ष: kotak bank me khata kaise khole
उम्मीद है अब आपके कोटक बैंक में अकाउंट खोलने से सम्बंधित सारे प्रॉब्लम दूर हो गये होंगे और कोटक महिंद्रा में अकाउंट खोलने के बारे में बेहतर जानकारी भी मिल गयी होगी । अगर अब भी आपके मन में kotak bank me account kaise khole से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।
अगर आपको इस लेख में दी जानकरी पसंद आई हैं तो इसे अपने दोस्तों और सम्बंधियों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे ।