Paytm se Loan Kaise Le 2023 | Paytm से Personal Loan कैसे लिया जाता हैं

Paytm se Loan Kaise Le:  दोस्तों, आजकल लोन काफी मुश्किल से मिलता है और ऐसे में अगर आप भी जल्द  loan लेना चाहते है तो पेटीएम एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिये आप आसानी से instantly loan ले सकते है । अगर आपको भी जल्दी में लोन की जरुरत हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पेटीएम एक ऑनलाइन मनी ट्रान्सफर की काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्लीकेशन है । पेटीएम के जरिये आप अपने बिजली बिल, टेलीफोन बिल, मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, बैंक ट्रान्सफर, अन्य पेमेंट आदि ऑनलाइन कर सकते है । इसके साथ ही आप पेटीएम के जरिये पर्सनल लोन भी ले सकते है ।

paytm se loan kaise le paytm se loan kaise liya jata hai

आज के इस लेख में पेटीएम लोन से जुड़े सवाल paytm se loan kaise milta hai, paytm se loan kaise liya jata hai, paytm se loan kaise le, लोन के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी आदि के बारे में जानकारी देगे । अगर आप paytm से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े ।

Advertisements

Paytm क्या है?  (What is Paytm in Hindi)

अगर आप पेटीएम से लोन लेना चाहते हैं तो आपको पेटीएम क्या है, इसके बारे में जरुर पता होना चाहिए । पेटीएम एक भारत की काफी पोपुलर money transfer एप्लीकेशन है । इससे बिल, रिचार्ज, बीमा, शॉपिंग आदि का भुगतान ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं ।

Paytm की स्थापना विजय शेखर शर्मा ने 2010 में की थी और पेटीएम को One 97 Communication Network कंपनी चलाती है । पेटीएम एक काफी सुरक्षित (Safe) एप्लीकेशन है।

पेटीएम पर्सनल लोन क्या है (What is Paytm Personal Loan in Hindi)

पेटीएम एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके जरिये हम ऑनलाइन Personal Loan ले सकते है, क्यूंकि Paytm की खास बात है कि ये ग्राहकों को 5 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने की सुविधा देती हैं । पेटीएम से loan आप घर बैठे जल्दी से ले सकते हैं ।

पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आप नौकरीपेशा, छोटे व्यापारी या प्रोफेशनल काम करने वाले होने चाहिए, तभी आपको पेटीएम के जरिये लोन मिल सकता है। क्यूंकि इसमें loan apply करते समय अपने आय का स्रोत  और अन्य जानकारी देनी होती है, जिसके जरिये आप अपने loan की राशि को बाद में लौटा सकते हैं ।

पेटीएम से 6 महीने से 36 महीने तक का पर्सनल लोन मिल जाता है और पेटीएम से लोन लेने के लिए आपके पास एक पेटीएम अकाउंट होना चाहिए और साथ ही आपके पेटीएम अकाउंट की KYC की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए । इसके बाद आप पेटीएम के जरिये Personal Loan लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और योग्य होने पर लोन पा सकते हैं ।

Paytm से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) कौन-कौन से है ।

Paytm से Loan लेने के लिए आपको जरुरी दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) भी देने जरुरी है, जोकि हमने नीचे बताये है ।

  • अपना पैन कार्ड नंबर देना होगा ।
  • एक अपनी फोटो या सेल्फी भी देनी होगी ।
  • एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसकी बैंक डिटेल्स देनी होगी ।
  • आय प्रमाण (Income Proof) यानि आय का एक निश्चित स्रोत होना चाहिए ।

Paytm एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेने की योग्यता क्या होगी ।

पेटीएम के जरिये loan लेने के लिए आपको Eligibility Criteria को पूरा करना जरुरी है, जिसकी लिए कुछ बुनियादी योग्यता निम्न हैं ।

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आय का एक निश्चित स्रोत होना चाहिए ।
  • आपकी आयु 21 से 60 साल के बीच की होनी चाहिए।
  • आपका एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए ।
  • पेटीएम  से कितने रूपये का लोन मिलता है ?

Paytm से लोन की रकम आपकी योग्यता के अनुसार तय होती है । ये लोन की रकम 5000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक की हो सकती है । इसलिए आप लोन लेने से पहले ये जरुर check कर ले, कि आपको कितने रूपये का लोन ऑफर किया जा रहा है ।

Paytm से लोन की ब्याज दर कितनी होगी ?

पेटीएम से लिए loan को आप tenure से पहले वापस करते हैं तो आपको 0 % का ब्याज देना होगा लेकिन अगर आप पूरे समय तक loan लेंते हैं तो आपको 3 % से 30 % तक का ब्याज देना पड़ सकता हैं जोकि आपको loan लेते समय दिखाई दे जायेगा ।

ये भी पढ़े:

पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें (Paytm Se Loan Kaise Le)

Paytm से Loan लेने के लिए आपको Personal Loan के लिए Apply करना होगा और जिसके लिए आपके पास  ऊपर बताये लोन सम्बंधित जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए। इसके बाद आप घर बैठे आसानी से अपनी पेटीएम एप्लीकेशन के जरिये loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप loan लेने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे ।

Step-1: सबसे पहले अपने Paytm App को ओपन करे और अगर login नहीं हैं तो पेटीएम  में लॉग इन हो जाए ।

Step-2: इसके बाद पेटीएम ऐप के होमपेज पर ही Personal Loan का ऑप्शन दिखाई दे जायेगा और इसके अलावा स्क्रॉल करने पर loan & credit  सेक्शन में भी पर्सनल लोन का आप्शन मिलेगा । आप इस personal loan के आप्शन पर क्लिक कर दे ।

Step-3: अब आपके सामने नया पेज खुलेगा और इसमें एक फॉर्म मिलेगा । जिसमे आपको बेसिक जानकरी पैन नंबर, जन्म तिथि, ईमेल एड्रेस डालना है और फिर टर्म & कंडीशन को टिक करके proceed के बटन पर क्लिक कर दे ।

Step-4: इसके बाद आपको अपने Occupation से सम्बंधित्त पूरी जानकारी देनी होगी- जैसे बिज़नेस या सैलरी पर्सन, ऑफिस एड्रेस आदि और फिर आपको loan offer दिखाई दे जायेगा कि आपको कितने तक का loan मिल सकता हैं ।

Step-5: आप इस loan ऑफर में अपने अनुसार 6 महीने से 36 महीने तक के loan amount को सेलेक्ट करके continue बटन पर क्लिक करे ।

Step-6: इसके बाद आपको लोन के लिए kyc verification, selife photo और बैंक डिटेल्स देनी है और ये सब जानकारी देने के बाद आपको एक बार फिर loan का amount दिखाया जायेगा और इसे पाने के लिए आप transfer to bank account के बटन पर क्लिक करे ।

इतना करने के बाद आवेदन के दस्तावेज को देखा जाएगा और अगर आप इस लोन लेने के योग्य होंगे तो आपका लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा और कुछ ही घंटो के अंदर लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। इसी तरह अगर आप लोन योग्य नहीं हैं तो आपका लोन रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

Paytm Loan लेने के फायदे (Benefits of Paytm Personal Loan)

  1. आप पेटीएम के जरिये घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है  ।
  2. पेटीएम से पर्सनल लोन 100% ऑनलाइन Instantly  मिल जाता है ।
  3. पेटीएम से हमे 5 हज़ार से 2 लाख तक का पर्सनल लोन मिल जाता हैं, जोकि आप लोन ऑफर में जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं ।
  4. पेटीएम में लोन वापस करने के लिए 6 महीने से लेकर 36 महीने का समय दिया जाता हैं, जोकि आप loan लेते समय सेलेक्ट कर सकते हैं ।
  5. आप पेटीएम से मिले loan के पैसे को अपने मर्जी से किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अगर आपको कभी कोई एमरजेंसी होती है तो आप पेटीएम के जरिये आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। पेटीएम के जरिये लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है और आप इस लेख को पढ़कर आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ।

Disclaimer: इस लेख में हम Paytm से लोन लेने की जानकारी दे रहे है और हमारी वेबसाइट Tech Se Gyan किसी भी प्रकार के लोन की और टर्म एंड कंडीशन की गारंटी नहीं देती है । कोई भी लोन को लेने से पहले आप अपने विवेक से उसकी टर्म & कंडीशन को अच्छे से जाँच ले ।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल): Paytm से Loan कैसे ले ?

Paytm से कितने समय तक का लोन मिलता हैं ।

पेटीएम से पर्सनल लोन 6 महीने से लेकर 36 महीने तक का ले सकते हैं ।

पेटीएम से लिए लोन पर कितना ब्याज लगता है?

पेटीएम से लोन की ब्याज दर आपके लोन और समय (tenure) पर निर्भर करती हैं और इसमें ब्याज दर 3 % से 30 % तक हो सकती हैं, ये ब्याज दर आपको loan लेते समय दिखाई दे जाएगी ।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष: Paytm se Loan Kaise le

उम्मीद है अब आप Paytm se loan kaise le या paytm se loan kaise liya jata hai के बारे में अच्छे से जान गए होगे और साथ ही आपको पता चल गया होगा कि लोन लेने के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट लगेगे, ब्याज दर और लोन का समय क्या रहेगा । इसके अलावा भी आपको पेटीएम लोन से सम्बंधित अन्य जरुरी जानकारी मिल गयी होगी ।

अगर अब भी आपके मन में इस लेख paytm se loan kaise milta hai से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है । यदि आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तो से शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment