Free में Mobile से Blog Kaise Banaye (वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी-2024)

Mobile Se Blog Kaise Banaye: आज के इस लेख में हम आपको फ्री में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाया जाता है और इस ब्लॉग को मोबाइल से कैसे इस्तेमाल करते हैं । इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले है, अगर आप अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े ।

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो ब्लॉग्गिंग पैसे कमाना का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है । लेकिन ब्लॉग्गिंग के लिए कई लोगो के पास कंप्यूटर नहीं होता है । इसलिए आज मैं आपको मोबाइल से ब्लॉग बनाने और ब्लॉग्गिंग करने का तरीका बताने रहा हूँ ताकि आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करके अच्छे पैसे कमा सके ।

आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ कि आज के समय में अधिकतर लोग ब्लॉग्गिंग की शुरुआत मोबाइल से ही करते हैं और मैंने भी ब्लॉग्गिंग अपने सैमसंग मोबाइल से करनी शुरू की थी और इसके बाद जब पैसे आने लगे तब मैंने लैपटॉप ले लिया ।

mobile se blog kaise banaye

Advertisements

दोस्तों, ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिये अगर आप अच्छी मेहनत करते है तो लाखो रूपये महीने में आसानी से कमा हैं । चलिए अब blog kaise banaye, Moblie se blog kaise banaye या मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करते हैं, के बारे में अच्छे से जानते हैं ।

Table of Contents

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकते हैं (Mobile Se Blogging Kaise Kare)

दोस्तों, कुछ लोगो का कहना है कि Blogging के लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप का होना जरुरी हैं, लेकिन मैं आपको बता देता हूँ कि अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं भी हैं । इसके बावजूद भी आप केवल अपने मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं ।

Blogging करने के लिए आपको एक कंप्यूटर लेना जरूरी नहीं है और हमारे इस लेख को पूरा पढने के बाद आप आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से ही ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं ।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए क्या होना चाहिए ?

अगर आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो आपको कई चीजों की जरुरत होगी जैसे एक एंड्राइड मोबाइल, इन्टरनेट कनेक्शन, ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म आदि । मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के लिए सबसे जरुरी बात है कि अगर आप फ्री में मोबाइल से ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको blogger.com पर ब्लॉग बनना होगा जोकि बिलकुल फ्री होता है ।

यदि आप Blogging से कम समय में ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ पैसे invest करके एक domain name और एक अच्छी-सी hosting लेकर wordpress पर ब्लॉग बनाना चाहिए क्यूंकि वर्डप्रेस और  ब्लॉगर वेबसाइट में से वर्डप्रेस ज्यादा आसान प्लेटफार्म है । हम यहाँ आपको मोबाइल से वर्डप्रेस और फ्री ब्लॉगर दोनों में ब्लॉग बनाने का तरीका बता रहे हैं ।

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बना सकते हैं (Mobile Se Blog Kaise Banaye)

मोबाइल से ब्लॉग बनाने से पहले आपको Blog का एक niche यानि टॉपिक चुनना होगा क्यूंकि अगर आपको ब्लॉग्गिंग में पैसा कमाना है तो niche काफी ज्यादा मायने रखता है जैसे कि कुछ फेमस ब्लॉग्गिंग टॉपिक tech, blogging, make money, stock market, recepie, education आदि हैं ।

आपको वही niche या टॉपिक सेलेक्ट करना है, जिसके बारे में आपकी रूचि हो और आप अच्छे से उस बारे में लिख सके । blog niche सेलेक्ट करने बाद मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के दो तरीके है, पहला Blogger.com और दूसरा WordPress,आप दोनों में मोबाइल से ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं ।

ब्लॉगर पर मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये ? (Free me mobile se blog kaise banaye)

आप ब्लॉगर पर मोबाइल से फ्री में ब्लॉग बना सकते है और फ्री में मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे ।

Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र या क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे ।

Step-2: इसके बाद आपको ब्राउज़र में Blogger.com लिखकर सर्च करना है ।

Step-3: Search करने पर सबसे ऊपर आपके सामने Blogger.com की वेबसाइट आएगी और इस वेबसाइट पर क्लिक कर दे ।

Step-4: अब आप blogger.com की वेबसाइट पर चले जाएगे और यहाँ पर आपको Create Your Blog पर क्लिक कर देना है ।

Step-5: अगर आपकी जीमेल आईडी लॉग-इन नहीं है तो आपके सामने जीमेल अकाउंट लॉग-इन का पेज खुलेगा और यहाँ पर आप अपनी एक नयी या पुरानी जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन हो जाये ।

Step-6: इसके बाद आप ब्लॉगर.कॉम में लॉग-इन हो जाएगे और इसके बाद फ्री मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना है:-

Title: ब्लॉगर.कॉम पर लॉग-इन होने पर सबसे पहले आपके सामने टाइल डालने का पेज आएगा और यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग के लिए एक ब्लॉग का title डालना होगा ।

Address: इसके बाद आपको अपने ब्लॉग का एड्रेस डालना होगा यानि जोकि यूआरएल बार में आता है, जैसे कि techsegyan.blogspot.com

Display Name: इसके बाद आपके सामने display name डालने का पेज आएगा और इसमें आप वो नाम लिखना  जिसे आपके ब्लॉग को पढने वाले देख पायेगे यानि यहाँ पर आप title वाला नाम भी डाल सकते हैं ।

Create Blog: अब आपको Create Blog के बटन पर क्लिक कर देना है और क्रिएट ब्लॉग के बटन पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉगर पर फ्री में एक ब्लॉग बन जायेगा और आप इसे View Blog के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ब्लॉग देख भी सकते है ।

Theme/Template: इसके बाद अगर आप अपने ब्लॉग को काफी अच्छा बनाना चाहते है तो आपको एक अच्छा और सिंपल-सा टेम्पलेट (थीम) लगा देना है और वैसे भी ब्लॉगर पर भी बहुत से टेम्पलेट (थीम) पहले से ही मिलते हैं ।

ये भी पढ़े:

ब्लॉगर पर मोबाइल से ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखे और पब्लिश करे?

फ्री ब्लॉगर के द्वारा मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट लिखने के आपको ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के बाद कुछ आर्टिकल को लिखकर उन्हें पब्लिश करना होगा और ब्लॉगर पर ब्लॉग पोस्ट लिखने और पब्लिश करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे ।

Step-1: सबसे पहले आप ऊपर की तरफ right side में 3 line के आप्शन पर क्लिक करे ।

Step-2: इसके बाद आपको new post का आप्शन दिखाई देगा और आप new post के आप्शन पर क्लिक कर दे ।

Step-3: इसके बाद आपके सामने ब्लॉग पोस्ट लिखने का पेज खुल जायेगा और इसे आप निन्मलिखित आप्शन के जरिये लिख सकते है ।

Title: इस Title ऑप्शन में आप अपनी ब्लॉग पोस्ट या लेख का Tiltle लिखे ।

Editor: इस आप्शन में आपको एक ब्लैक पेज दिखाई देगा और आप अपने पुरे लेख को यहाँ पर अच्छे से लिखे |

Tool Bar: इस Tool bar में आपको पोस्ट लिखने में इस्तेमाल होने वाले कई आप्शन मिलेगे जैसे कि image insert, video insert, heading, subheading, bold आदि ।

वर्डप्रेस पर मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये ? (Blog kaise banaye)

वर्डप्रेस द्वारा मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक domain name और hosting लेनी होगी । वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना और इस्तेमाल करना ब्लॉगर के मुकाबले ज्यादा आसान है और इसलिए मैं आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनने की ज्यादा सलाह देता हूँ, लेकिन अगर आपका बजट नहीं हैं तो आप ब्लॉगर पर जा सकते है । वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे ।

#1: डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदे।

WordPress पर एक ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले domain name ले, जोकि आप godaddy, namecheap आदि से ले सकते हैं । लेकिन अगर आप hosting लेने की भी सोच रहे है तो आप होस्टिंग प्रीमियम प्लान के साथ फ्री domain पा सकते हैं ।

आप hostinger, bluehost, sitecountry से एक सस्त्ती और अच्छी hosting ले सकते है । वर्डप्रेस पर ब्लॉग चलाने के लिए आपके पास एक Domain Name और Hosting का होना जरुरी है, इसलिए इन्हें जरुर ख़रीदे ।

#2: मोबाइल के ब्राउज़र को ओपन करे ।

ब्लॉग के लिए एक डोमन नेम खरीदने के बाद आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र या फिर क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे और ब्राउज़र पर डेस्टोप मोड को इनेबल कर ले ताकि आपको ब्लॉग को इस्तेमाल और बनाने में किसी तरह की परेशानी न हो ।

#3: डोमेन नेम को होस्टिंग से Connect करे ।

अब आपको ब्लॉग बनाने से पहले domain और hosting को इस दूसरे से कनेक्ट करना होगा । जिसके लिए आपको अपने domain में होस्टिंग के नेम सर्वर को डालना है, लेकिन अगर आपका डोमेन और होस्टिंग एक ही कंपनी के हैं तो डोमेन और होस्टिंग आपको पहले से ही कनेक्ट मिलेगे । यदि आप ऊपर बताई होस्टिंग के प्रीमियम प्लान को लेते है तो आपको अपने मर्जी का फ्री डोमेन मिल जायेगा ।

#4: WordPress को इंस्टॉल करे ।

एक दूसरे से डोमेन और होस्टिंग को जोड़ने या Connect करने के बाद आपको अपने होस्टिंग के Cpanel मे जाकर WordPress को इंस्टॉल करना होगा । क्यूंकि वर्डप्रेस से ही आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखगे, पब्लिश करेगे,ब्लॉग डिजाईन करेगे आदि और वेबसाइट को मैनेज करने का काम भी वर्डप्रेस के जरिये से ही होगा ।

जिस कंपनी से आप होस्टिंग लेगे, उसी होस्टिंग के अकाउंट में आपको Cpanel में जाने का आप्शन या लिंक मिल जायेगा । जिसके जरिये आप होस्टिंग के Cpanel में जा सकते हैं और इसमें जाने के बाद auto installer में आपको wordpress का आप्शन मिल जायेगा या फिर cpanel की सर्च बार में wordpress लिखकर सर्च भी कर सकते हैं ।

अब आपको वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के लिए वर्डप्रेस के आप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद एक पेज खुलेगा । इसमें आप अपने ब्लॉग के लिए Admistrator Password, Admistrator Email,Website Title और वर्डप्रेस का latest version दर्ज करे और फिर इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर दीजिये ।

#5: SSL इंस्टॉल कीजिए

WordPress इनस्टॉल होने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर SSL सर्टिफिकेट लगाना होगा । इसके बाद ही आप अपने ब्लॉग से अच्छे पैसे कमा सकते है और सिक्योर रख सकते है । अपने ब्लॉग पर ssl सर्टिफिकेट लगाने के लिए आपको cpanel में जाकर SSL को सर्च करके ssl के ऊपर क्लिक करना हैं और फिर ssl certificate को activate या enable कर दे ।

अगर आपके पास ssl cerficate नहीं है तो आप clouldflare का इस्तेमाल करके फ्री में ssl सर्टिफिकेट पा सकते है और साथ ही अपने वेबसाइट की स्पीड भी बढ़ा सकते हैं ।

#6: Theme को इंस्टॉल कीजिए

अपने ब्लॉग का डिजाईन अच्छा बनाने के लिए एक अच्छी-सी थीम अपने ब्लॉग में इनस्टॉल करके एक्टिव कर ले । वर्डप्रेस की कुछ बेहतरीन थीम generate press, astra, newspaper आदि है क्यूंकि ये थीम यूजर फ्रेंडली हैं और  जनरेट प्रेस एक लाइटवेट और अच्छी स्पीड की थीम है । वर्डप्रेस पर सभी थीम को लगाने का तरीका लगभग एक ही जैसा हैं ।

थीम इनस्टॉल करने के लिए आप WordPress Dashboard पर जाये और फिर Appearance आप्शन पर जाए । इसके बाद आपके वेबसाइट में इनस्टॉल सभी थीम दिखाई दे जाएगी और यहाँ पर आप add new के बटन पर क्लिक करे । अब आप सर्च बार में generate press theme को सर्च करे और फिर generate press की थीम को इनस्टॉल कर ले और फिर generate press theme को एक्टिवेट कर ले ।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए जरुरी Apps हैं ।

अगर आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने को आसान बनाना चाहते है तो आपके मोबाइल में ब्लॉग्गिंग के लिए निम्नलिखित ऐप आपके मोबाइल में जरुर होनी चाहिए । क्यूंकि मैं जब मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करता था तो मुझे भी निम्नलिखित प्लेटफार्म पर बार-बार जाने की जरुरत पड़ती थी और ये ऐप हमारे मोबाइल में बिना समय गवांए ब्लॉग्गिंग काम को बना देती हैं ।

Google Docs: किसी भी ब्लॉग को लिखने के लिए हमे बार-बार अपने अपने ब्लॉग dashboard या blogger.com  पर जाने की जरुरत न पड़े । इसके लिए आपके मोबाइल में Google docs की एप्लीकेशन होनी चाहिए ।

इस ऐप में आप आसानी से ब्लॉग पोस्ट को लिख या एडिट कर सकते है । इसके साथ ही अगर आपको लिखने में किसी तरह की परेशानी आती है तो आप गूगल डॉक्स के जरिये केवल बोलकर भी कोई पोस्ट लिख सकते है । ये एप्लीकेशन आपको प्ले-स्टोर आसानी से मिल जाएगी ।

Google Analytics: जब आप ब्लॉग बना लेते हैं तो आपको अपने ब्लॉग पर आने वाले लोगो की संख्या और पेज-व्यूज को जानने के लिए Google Analtics का इस्तेमाल करना होता है ।

इसलिए अगर आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते है तो आपके मोबाइल में Google Analytics ऐप जरुर इनस्टॉल होनी चाहिए । ये एप्लीकेशन भी आपको प्ले-स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी ।

Yandex: जिस तरह कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र में हम कोई भी एक्सटेंशन इनस्टॉल करके उसका इस्तेमाल कर सकते है, ठीक इसी तरह क्रोम के किसी भी एक्सटेंशन को मोबाइल में yandex app के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता हैं ।

एक्सटेंशन की जरुरत हमे कीवर्ड रिसर्च और अन्य ब्लॉग्गिंग कामो के लिए पड़ती रहती है । इसलिए आपके मोबाइल में Yandex एप्लीकेशन भी होनी चाहिए । इसे आप प्ले-स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं ।

Pixel Labs: अगर आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ thumbnail, featured image आदि बनाने की जरूरत भी पड़ती है तो इसलिए आपके मोबाइल में कोई भी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन जरुर होनी चाहिए ।

मैं मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते समय फोटो एडिटिंग के लिए pixel labs एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया करता था और ये एक काफी अच्छी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन हैं । इसलिए आप pixel labs या कोई अन्य फोटो एडिटिंग ऐप अपने मोबाइल में जरुर रखे । pixels lab ऐप आपको प्ले-स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी ।

Adsense: अगर आपके ब्लॉग पर Adsense approve होने वाला है या फिर हो गया हैं तो आपको अपने मोबाइल में adsense एप्लीकेशन को जरुर इनस्टॉल कर लेना चाहिए । क्यूंकि इस ऐप के इनस्टॉल करने के बाद आपको adsense की वेबसाइट पर बार-बार जाने और लॉग-इन करने की जरुरत नहीं हैं ।

आप एड्सेंस ऐप से ही अपनी earning और अन्य जानकारी आसानी से देख सकते हैं । एड्सेंस की एप्लीकेशन को आप प्ले-स्टोर से आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं ।

मोबाइल से ब्लॉगिंग के फायदे (Blogging from mobile in hindi)

अगर आप मोबाइल ही ब्लॉग्गिंग करने के बारे में सोच रहे है और आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग को लेकर परेशानी में है तो हम आपको मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के कुछ फायदे बता देते हैं, जिससे कि आपको ब्लॉग्गिंग के फील्ड में आने में ज्यादा परेशानी न हो ।

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे आप कंप्यूटर लेने के पैसे को बचा सकते हैं और मोबाइल से ब्लॉग्गिंग किसी भी जगह पर समय मिलने पर आसानी से की जा सकती हैं ।

ब्लॉग्गिंग में कामयाब होने में काफी समय लगता है और ऐसे कम ही लोग होते है, जो जल्दी से ब्लॉग्गिंग से काफी ज्यादा पैसे कमाना शुरू कर दे । इसलिए अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आपको शुरू मोबाइल से ही ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए और जब पैसे आने लग जाए तब आप कंप्यूटर और अन्य खर्चे कर सकते हैं ।

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के हमने ऊपर आपको कुछ मुख्य पहलू बताये है, जिसके बाद आप आसानी से कंप्यूटर से भी कम समय में मोबाइल से किसी लेख को लिखकर या बोलकर जल्दी से पब्लिश कर सकते हैं । इससे समय की काफी ज्यादा बचत होती हैं ।

जब आप कोई सफ़र कर रहे हैं तब भी आप आसानी से ब्लॉग पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते है जबकि कंप्यूटर के लिए आपको एक अलग से जगह की जरुरत होती हैं और हम में से बहुत से लोगो की तो मोबाइल पर स्पीड काफी तेज़ होती हैं ।

FAQs: Mobile Se Blog Kaise Banaye

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखें?

अगर आप फ्री में Blogging को सीखना या जानना चाहते है तो आपके लिए  ब्लॉग्गिंग सीखने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म Blogger.com है क्यूंकि यहाँ पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में देखे ।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

हाँ, मोबाइल से आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते  लेकिन मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने का तरीका जानने लिए इस लेख को पढ़े ।

निष्कर्ष: मोबाइल से Blog Kaise Banaye

उम्मीद है आपको ये लेख Mobile Se Blog Kaise Banaye अच्छा लगा होगा और साथ ही आप जान गए होगे कि हम मोबाइल से भी ब्लॉग बनाकर आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते है और पैसे भी कमा सकते हैं । अगर आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या समस्या है तो आप हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं ।

अगर आपको ये लेख मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करे ।

ये भी पढ़े:

Leave a Comment