Rubik Trade क्या है और Rubik Trade Fake or Real in Hindi

Rubik Trade kya hai: दोस्तों आपने कहीं न कहीं Rubik Trade का नाम जरुर सुना होगा और यदि नहीं भी सुना है तो फिर भी आपको Rubik Trade ऐप के बारे में पूरी जानकारी जरुर होंनी चाहिए क्यूंकि रुबिक ट्रेड के बारे में जानना आपके लिए काफी जरुरी हैं कि रुबिक ट्रेड फेक या रियल ऐप हैं । रुबिक ट्रेड ऐप के बारे में सही जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रुबिक ट्रेड एक ट्रेडिंग ऐप के रूप में जानी जाती हैं और ये ऐप दावा करती हैं कि आप इसमें trading करके 80% तक का profit पा सकते हैं, बस आपको इसमें पैसे लगाकर कैंडल के up और down का अनुमान लगाना होता है । जिसके बाद अगर आपका अनुमान सही निकलता हैं तो आपको 80% तक का प्रॉफिट मिलेगा ।

rubik trade kya hai

लेकिन रुबिक ऐप के बारे में हम में से बहुत से लोगो के मन में सवाल है कि ये ऐप एक रियल पैसे कमाने वाली ट्रेडिंग ऐप है या फिर नहीं और ये ऐप कितनी सिक्योर ऐप हैं । आज हम काफी रिसर्च करने के बाद रुबिक ट्रेड ऐप के बारे में सारी जरूरी जानकारी इस लेख में देने जा रहे हैं ।

Advertisements

चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए जानते हैं कि Rubik Trade kya hai, Rubik Trade Fake or Real in Hindi, इसमें अकाउंट कैसे बनाये, इसमें पैसे ऐड कैसे करे आदि ।

रूबिक ऐप ट्रेड क्या है (Rubik Trade Kya hai)

Rubik Trade एक ट्रेडिंग एप्लीकेशन के रूप में काम करती है और इसको 3 सितंबर 2020 में लांच किया गया । इसको रूबिक ट्रेड टीम चलाती है । इस ऐप ने मालिक के रूप में किसी विशेष व्यक्ति का नाम नहीं बताया गया हैं ।

रुबिक ट्रेड ऐप के अनुसार लोग इसमें अपना पैसा ट्रेडिंग में लगाकर पैसे कमा सकते हैं और इसमें यूजर 1 मिनट के लिए अपने पैसे को लगाकर ग्राफ के ऊपर और नीचे जाने का अनुमान लगाते है और यदि यूजर का अनुमान  सही रहता है तो वो यूजर पैसा कमा सकता हैं यानि 80% तक का लाभ पा सकता हैं ।

Rubik Trade में trading के लिए काफी सारे assets जैसे कि क्रिप्टो करेंसी, गोल्ड, सिल्वर, डॉलर आदि मिल जाते हैं और इस ऐप में अजीब बात हैं कि इसमें ट्रेडिंग करने के लिए 24 घंटे की छूट है यानि इसमें आप में किसी भी समय ट्रेडिंग कर सकते हैं यानि इसमें ट्रेडिंग हमेशा खुली रहती हैं और कभी बंद नहीं होती है ।

Rubik App Overview in Hindi

एप्लीकेशन नामRubik Trade App
ऐप केटेगरीट्रेडिंग
कंपनी या मालिकRubikTrade Team
लांच तिथि3 Sept, 2020
प्ले-स्टोर रेटिंग3.8/5
Help Email[email protected]
Downloads10M+

रूबिक ट्रेड ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?

रुबिक ट्रेड में अकाउंट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन फिर भी हम रुबिक ट्रेड में अकाउंट बनाने का तरीका बता देते हैं ताकि अगर आपको जरुरत हो तो आपको कोई परेशानी न आए । रुबिक ट्रेड में अपना अकाउंट बनाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे ।

Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में RubikTrade App को डाउनलोड करके ओपन करे ।

Step-2: इसके बाद आप इसमें Open Real Account के आप्शन पर क्लिक करे ।

Step-3: इसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करके open account के आप्शन पर क्लिक करे ।

इतना करने के बाद आपका रुबिक ट्रेड में अकाउंट बन जायेगा और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

रूबिक ट्रेड ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

वैसे Rubik Trade App को इस्तेमाल करना एकदम आसान है, इसके लिए आपको किसी तरह की कोई खास ट्रेनिंग की जरुँरत नहीं है क्यूंकि इसका इंटरफ़ेस काफी ज्यादा सिंपल है कि एक सामान्य व्यक्ति भी आसानी से समझ सकता है फिर आपको मैं इसके मुख्य आप्शन और फीचर बता देता हूँ ।

#1. Trade (ट्रेड)

रुबिक ट्रेड के ओपन करने पर सबसे पेहला सेक्शन trade का होता है और इस ट्रेड सेक्शन में ही ट्रेडिंग की जाती है और आप इसमें ट्रेडिंग के लिए किसी assets जैसे क्रिप्टो करेंसी, गोल्ड आदि को सेलेल्क्ट करके पैसे लगाकर ट्रेडिंग कर सकते है । इसमें आपको ट्रेडिंग करने के लिए दो तरह के अकाउंट मिलते है पेहला real और दूसरा demo अकाउंट और आप इनमे से किसी को भी सेलेक्ट करके ट्रेडिंग कर सकते हैं ।

#2. Deals (डील्स)

रुबिक ट्रेड ऐप में दूसरा सेक्शन deals का होता है और इसमें आप वो सभी assets देख सकते हैं, जिनमे आप ट्रेडिंग कर रहे है या फिर आपके ट्रेडिंग की थी यानि डील सेक्शन में दो आप्शन active और history के मिलते है । जिसमे आप ट्रेडिंग कर रहे है वो एक्टिव सेक्शन में देख सकते है और दूसरा हिस्ट्री में आप जिसमे ट्रेडिंग कर चुके है वो सभी एसेट्स की ट्रेडिंग देख सकते हैं ।

#3. Help (सहायता)

रुबिक ट्रेड में तीसरे नंबर पर हेल्प सेक्शन मिलता है और इसमें जाकर आप रुबिक ट्रेड ऐप में आ रही परेशानी या फिर इससे सम्बंधित समस्या के समाधान के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं । इसमें ऑनलाइन सपोर्ट के साथ-साथ और भी अन्य तरीके से Rubik Trade के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं ।

#4. More (अधिक)

रुबिक ट्रेड ऐप में आखिरी सेक्शन में more का आप्शन मिलता है और यहाँ पर आप अपने प्रोफाइल की जानकारी  को देख और बदल सकते हैं । इसके साथ ही आप इस सेक्शन से पैसे रुबिक ट्रेड में जमा और निकाल सकते हैं ।

Rubik Trade App में पैसे कैसे Add करे?

अगर आप Rubik Trade App में ट्रेडिंग करने के लिए पैसे डालना चाहते है तो आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा:-

Step-1: Rubik Trade App में पैसे डालने या ऐड करने लिए सबसे पहले रुबिक ट्रेड ऐप को ओपन करे ।

Step-2: इसके बाद आपको इस ऐप में ऊपर राईट साइड कोने में Deposit का ऑप्शन दिखाई देगा और आप इस पर क्लिक करे ।

Step-3: अब आपको इस ऐप में जीतने पैसे डालने या ऐड करने है वो रूपये या अमाउंट डाले और ध्यान रखे आप इसमें 100-5000 रु तक का अमाउंट ही ऐड कर सकते हैं ।

Step-4: इसके बाद आप अपने पेमेंट आप्शन upi या अन्य को चुने और फिर अपना पासवर्ड डालकर आप पैसे ऐड कर सकते हैं ।

इतना करने के बाद आपके अमाउंट में डाले पैसे बैंक से आपके रुबिक ट्रेड ऐप में आ जायेगे और इनका इस्तेमाल पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं ।

रुबिक ट्रेड हमारे लिए सही या गलत – Rubik Trade App Real Or Fake

रुबिक ट्रेड ऐप एक ट्रेडिंग ऐप के रूप में जानी जाती है और खासकर इसको beginner के लिए बनाया गया हैं । रुबिक ट्रेड में बारे में आजकल अधिकतर लोगो के मन में सवाल हैं कि रुबिक ट्रेड रियल है या फेक हैं । इसलिए  हमने इस पर काफी रिसर्च करके जानकारी प्राप्त की है और साथ ही मैंने इसमें ट्रेडिंग करके भी देखा हैं ।

जिसमे मैं पाया कि अगर आप रुबिक ट्रेड ऐप में ट्रेडिंग करते हैं तो आपको इसमें किसी तरह की trading strategy के लिए कोई चार्ट और इंडिकेटर का आप्शन नहीं मिलता है यानि इसमें सिर्फ तुक्का (guess) ही लगाना होता है । इसके साथ ही अगर आप डेमो अकाउंट से ट्रेडिंग करते है तो अधिकतर win ही होते हैं जबकि रियल अकाउंट से ट्रेडिंग करने पर अधिकतर loss होते है ।

अगर इसमें हमारे रिसर्च से बात की जाये तो आप रुबिक ट्रेड पर ट्रेडिंग न ही करे तो अच्छा होगा लेकिन अगर आप रुबिक ट्रेड में ट्रेडिंग करना चाहते है तो आप इसे कम पैसो में ट्रेडिंग करके देख सकते हैं और जिसके लिए आप आगे बताये तरीके से इसमें ट्रेडिंग करना जान सकते हैं ।

Rubik Trade App में ट्रेडिंग करके पैसा कैसे कमाए ?

वैसे Rubik Trade App को कंपनी ने ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए बनाया है, जिसमे की बहुत से लोग पैसे कमाने के लिए ट्रेडिंग करते हैं और इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ।

 Step-1: सबसे पहले ट्रेडिंग कने के लिए Rubik Trade App ओपन कर करे ।

Step-2: इसके बाद आप जिस भी assets या currency में ट्रेड करना चाहते है, उसको सेलेक्ट करे ।

Step-3: अब आप एक ग्राफ को ऊपर-नीचे जाते हुए देख सकते हैं और इसमें आपको ये अनुमान लगाना है कि अगले 1 मिनट में ग्राफ ऊपर या नीचे जायेगा । इसमें नीचे वाली ट्रेड के लिए put बटन दिया होता हैं और ऊपर जाने का call का बटन होता हैं ।

Step-4: अगर पैसे लगाकर आपका ग्राफ के ऊपर या नीचे जाने का अनुमान सही लगाते है तो आप अपने लगाये पैसे का 80 % तक लाभ कमा सकते हैं और यदि आपका अनुमान गलत होता हैं तो आपके पैसे जा भी सकते हैं ।

इस तरह आप इसमें ट्रेड से पैसे कमाने के साथ अपने सारे पैसे गँवा भी सकते हैं और अगर आप ट्रेड करना चाहते हैं तो पहले सबसे कम रूपये 20 से ट्रेड करके ही चेक करे ।

FAQ’s: Rubik Trade App से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

Q.1 रूबिक ट्रेड ऐप का मालिक कौन है?

Ans: रुबिक ट्रेड ऐप के मालिक Rubiktrade टीम है ।

Q.2 रूबिक ट्रेड से पैसे कैसे कमाए?

Ans: रूबिक ट्रेड ऐप से आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं और इसमें आप ₹20 से भी ट्रेडिंग कर सकते है।

ये भी पढ़े:

शेयर मार्किट क्या है और इसे कैसे खेले ?

एंजेल वन क्या है और इसमें अकाउंट कैसे बनाये?

निष्कर्ष:

उम्मीद है अब आप Rubik Trade kya hai लेख को पढ़कर जान गए होगे कि रुबिक ट्रेड ऐप का इस्तेमाल हम किस तरह कर सकते है और इसका इस्तेमाल करना हमारे लिए कैसे रहेगा । इसके साथ ही आप रुबिक ट्रेड ऐप के  फेक या रियल के बारे में भी समझ गए होगे ।

अगर अब भी आपके मन में Rubik Trade App से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके या फिर रुबिक ट्रेड को ईमेल करके पूछ सकते हैं। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment