टाइपिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं | Typing Se Paise Kaise Kamaye

Typing se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों, आपने ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे आप्शन सुने होगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप टाइपिंग से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।

अगर आपके पास टाइपिंग करने का अच्छा कौशल है यानि आप डाटा को आसानी से जल्दी टाइप कर लेते है तो आपके पास टाइपिंग से पैसे कमाने के कई सारे विकल्प उपलब्ध है । आज के इस लेख में हम आपको टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं ।

typing se paise kaise kamaye

अगर आपको Typing करनी अच्छी लगती हैं और आप इन्टरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी खोज रहे है तो फिर टाइपिंग से आप घर बैठे काफी आसानी से पैसे कमा सकते है | टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा लम्बा इंजतार भी नहीं करना पड़ता है बल्कि इससे आप कम समय में काफी पैसे कमा सकते हैं ।

Advertisements

चलिए अब विस्तार से जानते है कि typing se paise kaise kamaye, typing से पैसे कमाने के मुख्य तरीके या फिर टाइपिंग से पैसे किस तरह कमाए जा सकते हैं ।

टाइपिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?  (Typing Se Paise Kaise Kamaye)

पहले लोग कोई भी जानकारी किताबो और अखबारों में पढ़ा करते थे लेकिन आप तकनीकी इतनी बढ़ चुकी है कि लोग सभी जानकारी को अपने मोबाइल, कंप्यूटर या फिर पीडीऍफ़ में आसानी से पढ़ लेते है । आपको बता दे कि इन सब जानकारी को टाइपिंग के जरिये ही ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है ।

इसके अलावा आजकल बहुत-से काम है, जिसके लिए टाइपिंग की काफी जरुरत होती है । इसलिए हमने कुछ मुख्य टाइपिंग से पैसे कमाने के तरीके बताये है । जिनसे आप इस महंगाई के दौर में भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं ।

#1 Quora से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए ?

Quora एक काफी महशूर प्लेटफार्म है, जहाँ पर लोग एक-दूसरे के सवालो के जवाब देते है । यदि आप भी टाइपिंग करके ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब विस्तार में देते है तो Quora आपके प्रोफाइल को प्रमोट करेगा और साथ ही आप Quora पर अधिक फॉलोवेर्स होने पर अपने Quora अकाउंट को monetize कर सकते है यानि Quora पर आप अपने टाइपिंग काम के बदले में काफी पैसे कमा सकते हैं ।

Quora पर टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए आपको Quora पर Active रहना पड़ेगा और उसके साथ ही आपको Quora Partner Program से जुड़ना होगा । इसके बाद आपको अपने दिए जवाबो पर आने वाले व्यूज के बदले में Quora की पालिसी के अनुसार पैसे मिलते हैं यानि यहाँ पर टाइपिंग से पैसे आसानी से कमाए जा सकते हैं ।

#2 Blog Post टाइप करके पैसे कमाए

अगर आपको किसी niche या विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर ब्लॉग बनाकर टाइपिंग करके काफी पैसे कमा सकते हैं यानि आप अपने ब्लॉग पर टाइपिंग करके हजारो से लाखो रूपये कमा सकते हैं ।

अगर आपको ब्लॉग क्या है और इसे कैसे बनाते हैं । ये सब नहीं पता है तो आप हमारे ब्लॉग कैसे बनाये वाले लेख को पढ़ सकते हैं । जैसे ही आप ब्लॉग बना लेते है तो बस आपको टाइपिंग करके लगभग 1000 शब्दों का  लेख टाइपिंग करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना होता हैं और फिर धीरे-धीरे जैसे ही आपके ब्लॉग पर व्यू आने लगगे तो आप इससे कई तरह से पैसे कमा सकते है जैसे गूगल एडसेंस, एफिलिएट, अन्य ad नेटवर्क आदि ।

उदाहरण एक लिए हम आपको बता दे कि आप हमारा ये लेख भी ब्लॉग पर ही पढ़ रहे है जोकि मैंने टाइपिंग करके ही लिखा है और इसपर मैं गूगल एडसेंस के जरिये पैसे कमा रहा हूँ ।

#3 Content Write करके Typing से पैसे कमाए

टाइपिंग से पैसे कमाने का सबसे मुख्य और अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका कंटेंट राईटइंग (content writing) करने का ही है । आप कंटेंट राईट करके टाइपिंग से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है, आप कंटेंट राईटइंग फ्रीलांसर साईट पर कर सकते है या फिर किसी ब्लॉग के लिए भी आर्डर देने पर कर सकते हैं । चलिए अच्छे से जानते है कंटेंट राईट करके टाइपिंग से पैसे कमा सकते हैं ।

ब्लॉग के लिए कंटेंट राईटइंग

अगर आप अपने खुद के ब्लॉग के लिए टाइपिंग करके पैसे कमाते है तो इसमें शुरू  में थोडा समय लगता है यानि कम से कम 3  महीने तो जरुर लगते है, लेकिन यदि आप किसी दुसरे के ब्लॉग के लिए कंटेंट राईटइंग करते हैं तो टाइपिंग का काम डिलीवर करने के तुरंत बाद पैसे पा सकते हैं ।

आप किसी ब्लॉग के लिए कंटेंट राईटइंग के एक लेख का 300 रूपये से लेकर 20000 रूपये तक कमा सकते हैं । ब्लॉग के लिए कंटेंट राईट आपके अनुभव और कार्य पर निर्भर करती है । कंटेंट राईटइंग का काम शुरू में पाने के लिए आपको गूगल के टॉप 10 में आये ब्लॉग से संपर्क करके बताना होगा कि आप उनके लिए काफी अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं । जिसके बाद कुछ लोग आपको काम जरुर देगे ।

फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाए

अगर आपको किसी ब्लॉग से काम नहीं मिल रहा है और न ही आप किसी ब्लॉग से कांटेक्ट कर पा रहे हैं तो फिर आप फ्रीलांसर साईट जैसे Fiverr, Upwork, Peopleperhour आदि पर अकाउंट बनाकर यानि अपनी एक कंटेंट राइटर की प्रोफाइल बनाकर कंटेंट राईटइंग का काम पा सकते हैं और आपको बता दे कि कंटेंट राईट के काम में केवल आर्टिकल लिखना ही नहीं होता है ।

इसके अलावा विज्ञापन और बहुत- से तरह का कंटेंट राईट कर सकते हैं यानि यहाँ पर आपके पास टाइपिंग से पैसे कमाने के कई विकल्प खुल जाते है । बस इसके लिए शुरू में आपको थोड़ी रिसर्च करनी होगी, जिसके लिए आप यूट्यूब वीडियोस का भी सहारा ले सकते हैं । फ्रीलांसर बनकर भी आप कंटेंट राईट करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

ये भी पढ़े:

#4 Data Entry करके पैसे कमाए

अगर आप जल्दी से टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको डाटा एंट्री काम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह लेना होगा । आपको अपने आस के ऑफिस में काम पता करना होगा और साथ ही ऑनलाइन भी काफी सारा डाटा एंट्री का काम मिल जाता है, जिसके बदले में आपको पैसे काम पूरा होने के बाद मिल जाते है लेकिन इसमें शुरू में पैसे दिन में लगभग 1000 तक ही कमा सकते हैं ।

अगर आपको नहीं पता कि डाटा एंट्री का काम आखिर कैसे होता है तो आपको बता देता हूँ कि इसमें बस आपको  कुछ एक्सेल, वर्ड में एंट्री करनी होती है जैसे सैलरी शीट, होस्पिटल में फर्नीचर, अन्य उपकरण की संख्या या फिर पीडीऍफ़/इमेज फाइल को वर्ड या एक्सेल में टाइप करना आदि । ये काम कोई भी टाइपिंग करने वाला थोड़ी-सी जानकारी लेकर आसानी से कर सकता हैं।

#5 Ebook के जरिये टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए

अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है और आपके पास लिखने का कौशल भी है यानि जैसे एक लेखक लिखता है तो फिर आप किसी विषय पर काफी कुछ लिखकर उसे एक पीडीऍफ़ या ebook के रूप में सेल करके पैसे कमा सकते है । क्यूंकि आजकल लोग पीडीऍफ़ के रूप में बुक को पढना ज्यादा पसंद करते हैं । इसके लिए आपको कही बाहर जानने की बिलकुल भी जरुरत नहीं हैं । ये सब काम ऑनलाइन बड़ी आसानी से हो जाता हैं ।

Ebook बेचने का तरीका होता है कि आप अपनी लिखी बुक को अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर एक पीडीऍफ़ और कवर पेज के रूप में ऑनलाइन लिस्टेड करे । इसके बाद बुक पढने का शोक रखने वाले लोग आपकी लिखी ebook को ख़रीदते है तो आपको काफी पैसे मिलते है ।

यदि आपकी लिखी Ebook पर कस्टमर response अच्छा आता है तो ये शौपिंग वेबसाइट खुद आपकी ebook को प्रमोट करने लगती है और इस तरह आप टाइप की ebook की सेल से पैसे कमा सकते हैं ।

#6 Captcha Website पर कैप्चा टाइपिंग से पैसे कमाए

आज के समय में आपने बहुत-सी जगह सुना होगा कि Captcha typing से भी पैसे कमाए जा सकते है लेकिन आपको पूरी जानकारी शायद ही होगी जोकि हम आपको बता देते हैं कि इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिनके जरिये कैप्चा टाइपिंग के बदले में पैसे मिलने का दावा किया जाता हैं और जहाँ पर आप कैप्चा टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है ।

लेकिन कैप्चा टाइपिंग का पैसे देने वाली वेबसाइट में कुछ ही वेबसाइट है जोकि रियल में पैसे देती है जबकि कई वेबसाइट तो फ्रौड भी है । अगर आप भी कैप्चा टाइपिंग से पैसे कमाना चाहते है तो फिर आप निम्नलिखित कुछ अच्छी साईट पर जानकर कैप्चा टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं ।

  • Mega Typers
  • ProTypers
  • CaptchaTypers
  • Kolotibablo

कैप्चा टाइपिंग से आप काफी ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं  यानि बस आप अपने छोटे-मोटे खर्चे के लिए पैसे कमा सकते हैं और कैप्चा टाइपिंग की सभी वेबसाइट अपने टर्म कंडीशन के हिसाब से अलग अलग पैसे देती है,  जिसको आप उनकी साईट पर जाकर अच्छे से चेक कर सकते हैं ।

#7 ट्रांसक्रिप्शन टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास आवाज सुनकर टाइपिंग करने का कौशल है यानि आप किसी भाषा की आवाज सुनकर अच्छे से डाटा टाइपिंग कर लेते हैं तो आपके पास घर बैठे पैसे कमाने का काफी अच्छा विकल्प हैं । इसके लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत-सा काम मिल जायेगा। जहाँ यदि आप ट्रांसक्रिप्शन का काम पाकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

जैसे कि कोई विडियो क्लिप है, जिसमे भाषा कोई अलग है और उसमे आपको बोले गए शब्दों को इंलिश में टाइप करने का काम मिलता है ताकि विडियो में कैप्शन लगाया जा सके । ऐसा काम फ्रीलांसर साईट और अन्य बहुत-सी साईट पर काफी मिलता है । ट्रांसक्रिप्शन टाइपिंग से आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है यानि अगर आपके आवाज सुनकर टाइप करने में क्षमता अच्छी हैं तो आपके पास घर बैठे पैसे कमाने का काफी अच्छा मौका है।

FAQs: अक्सर पूछे जानने वाले सवाल (typing se paise kaise kamaye)

Q.1 क्या मैं टाइपिंग से पैसे कमा सकता हूं?

जी हां, आप टाइपिंग से पैसे कमा सकते हैं और आजकल टाइपिंग से काफी लोग पैसे कमा रहे हैं । टाइपिंग से पैसे कमाने के मुख्य तरीके जानने के लिए इस लेख को पढ़े।

Q.2 टाइपिंग जॉब में क्या करना होता है?

टाइपिंग जॉब्स में टाइपिंग से सम्बंधित कई तरह के काम होते है जैसे ट्रांसक्रिप्ट टाइपिंग, डाटा एंट्री आदि सभी मुख्य काम को यहाँ  देखे ।

Q.3 टाइपिंग कितनी होनी चाहिए?

इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 30 से ऊपर हो तो ठीक हैं लेकिन अच्छी टाइपिंग स्पीड के बात करे तो  Accuracy के साथ 45 से 55 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड एक काफी अच्छी टाइपिंग स्पीड मानी जाती हैं ।

निष्कर्ष:

उम्मीद है अब आप Typing Se Paise Kaise Kamaye लेख को पढ़कर जान गए होगे कि किन-किन मुख्य तरीको से हम टाइपिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते है । अगर अब भी आपके मन में टाइपिंग से पैसे कमाने से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

आज के समय में हर कोई अपना एक आय का दूसरा सोर्स चाहता हैं और इसके अलावा महिलाएं और स्टूडेंट्स लिए भी टाइपिंग से पैसे कमाना एक बेहतरीन विकल्प हैं । अगर आपको ‘टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए’  लेख पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।

1 thought on “टाइपिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं | Typing Se Paise Kaise Kamaye”

  1. आज के Blog पोस्ट से हमें टाइपिंग के द्वारा पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है यह जानकारी हमारे लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है आपने इस विषय को अपने आर्टिकल पर साझा किया इसके लिए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment