Anydesk App क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें-2024

Anydesk app kya hai: आजकल लोग मोबाइल और कंप्यूटर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इनके इस्तेमाल में आने वाली समस्या को ठीक करने या अपनी समस्या को किसी दूर बैठे व्यक्ति को दिखाने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरुँरत पड़ जाती है, जिसका नाम Any Desk हैं ।  इसलिए आज के इस लेख में हम आपको Anydesk kya hai और Anydesk का इस्तेमाल कैसे करे, के बारे में विस्तार से जानेगे ।

AnyDesk एक ऐसा सॉफ्टवेर हैं, जिसको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए बनाया गया है और एनी डेस्क के जरिये आप किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर को रिमोट की तरह दूर बैठे इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ परमिशन भी चाहिए होती हैं जोकि इस लेख में हम आगे बताने वाले हैं । इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।

तो चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए anydesk app kya hai और एनी डेस्क का इस्तेमाल कैसे करे, इसके साथ ही एनी डेस्क के फायदे और नुकसान भी जान लेते हैं ।

Advertisements

Any Desk क्या है? (Anydesk app kya hai)

AnyDesk के CEO और संस्थापक Philipp Weiser हैं और Any Desk एक रिमोट की तरह काम करने वाला एक सॉफ्टवेयर है । इसमे Any Desk का मतलब (Any desk meaning in hindi) कोई अन्य डेस्कटॉप हैं । इसका नाम डेस्कटॉप (कंप्यूटर) और इसके काम के अनुसार रखा गया था लेकिन बाद में एनी डेस्क को एक ऐप के रूप में भी मोबाइल में इस्तेमाल किया जाने लगा ।

इस तरह Anydesk एक ऐसा सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन हैं, जिसके द्वारा हम एक कंप्यूटर या मोबाइल को दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल से दूर बैठे रिमोट की तरह इस्तेमाल या एक्सेस कर सकते हैं । इसके लिए दोनों डिवाइस को एनी डेस्क के जरिये कनेक्ट करना होता है और उसके बाद कनेक्टेड मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन और साथ ही पूरा कण्ट्रोल दुसरे डिवाइस से किया जा सकता हैं ।

आसान भाषा में जाने तो Anydesk एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसके द्वारा आप मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन को दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर दुसरे मोबाइल या कंप्यूटर में आसानी से देख सकते है और सेटिंग भी बदल सकते हैं, लेकिन दुसरे डिवाइस एक्सेस करने से पहले आपको पहले डिवाइस से परमिशन लेनी होती हैं ।

इस एनी डेस्क सॉफ्टवेयर को पहले केवल कंप्यूटर के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इसकी एनी डेस्क नाम की एप्लीकेशन मोबाइल के लिए भी उपलब्ध हैं जोकि आपको प्ले-स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी । अब जान लेते हैं कि एनी डेस्क को डाउनलोड कैसे करे और एनी डेस्क को इस्तेमाल कैसे करते हैं ।

Anydesk App Overview  in Hindi

एनी डेस्क ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामAnyDesk Remote Desktop
एनी डेस्क कंपनी नामAnyDesk Software GmbH
एनी डेस्क की स्थापना2014
ऐप के कुल डाउनलोड5 करोड़ से अधिक
ऐप फाइल साइज़50 MB 
प्ले-स्टोर पर रेटिंग3.6/5 स्टार
एनी डेस्क ऐप डाउनलोड लिंकDownload now

Any desk को डाउनलोड कैसे करे?

Anydesk को सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन दोनों तरह से डाउनलोड किया जा सकता हैं और आप अपने जरुरत  अनुसार मोबाइल या कंप्यूटर किसी में भी डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं, दोनों में डाउनलोड करने का तरीका निम्न है।

मोबाइल में Anydesk को डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे ?

अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल में एनी डेस्क को डाउनलोड करना चाहते है तो इसको डाउनलोड करना काफी आसान है, बस इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले-स्टोर को ओपन करना है और फिर प्ले-स्टोर ओपन होने पर सर्च बार में एनी डेस्क लिखकर सर्च कर दे ।

इसके बाद आपके सामने एनी डेस्क ऐप आ जाएगी और इसके डाउनलोड या इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके एनी डेस्क को मोबाइल में आसानी से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते हैं ।

कंप्यूटर में Anydesk डाउनलोड और इनस्टॉल कैसे करे ?

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में anydesk को डाउनलोड करके इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको कंप्यूटर में एनी डेस्क सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए Any desk की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा और इस वेबसाइट पर एनी डेस्क सॉफ्टवेयर download बटन पर क्लिक करके एनी डेस्क को आसानी से windows, linux, MacOS आदि में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको इसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना होगा ।

कंप्यूटर में Any desk को इनस्टॉल कैसे करें?

आपको Anydesk को इंस्टॉल करने के लिए एनी डेस्क की डाउनलोड फाइल को ओपन करना है जोकि आपके एनी डेस्क की ऑफिसियल वेबसाइट से ऊपर बताये तरीके से डाउनलोड की होगी । इसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो करे ।

Step-1: पहले एनी डेस्क सॉफ्टवेयर को ओपन करे और फिर install any desk के आप्शन पर क्लिक करे ।

Step-2: इसके बाद अगर आप सॉफ्टवेयर अपडेट चाहते है ऑटो अपडेट या फिर अपडेट आस्क को सेलेक्ट करके accept पर क्लिक कर दे ।

इसके बाद कंप्यूटर में कुछ सेकंड में एनी डेस्क इनस्टॉल हो जायेगा और फिर आप किसी भी डिवाइस को अपने डिवाइस से कनेक्ट करके स्क्रीन शेयर या कनेक्टेड सिस्टम में कोई भी बदलाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

Any desk को इस्तेमाल कैसे करें?

जब आप एनी डेस्क क्या है और इसको इनस्टॉल कैसे करे, के बारे में अच्छे से जान जाते हैं तो इसके बाद बात आती है कि हम Anydesk को इस्तेमाल कैसे करे । एनी डेस्क को मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इस्तेमाल करने का तरीका लगभग एक सामान हैं ।

एनी डेस्क को इस्तेमाल करने के लिए जब हम एनी डेस्क पर क्लिक करके इसे ओपन करते हैं तो इसमें कई आप्शन मिलते हैं, जिनका उपयोग निम्न हैं ।

Your Address: ये कई अंको एक एड्रेस होता है, इसका इस्तेमाल उस समय हम कर सकते हैं । जब हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर का एक्सेस किसी को देना चाहते है तो उसे हम अपने एनी डेस्क का योर एड्रेस का नंबर और परमिशन देकर अपने डिवाइस का पूरा एक्सेस और कण्ट्रोल दूसरे डिवाइस को कुछ समय के लिए दे सकते हैं ।

Enter Remote Address: इसमें नंबर के रूप में एक एड्रेस डालना होता है, जोकि किसी मोबाइल या कंप्यूटर में एनी डेस्क के अन्दर योर एड्रेस सेक्शन में काफी बड़े अक्षर में लिखा होता है । जिसको आप अपने anydesk सॉफ्टवेयर में Enter Remote Address में डालकर ok या Enter करके उस मोबाइल या कंप्यूटर से परमिशन मिलने पर एक्सेस और कण्ट्रोल कर सकते हैं ।

ये एड्रेस 9 अंकों का कोड होता है और इसके जरिये ही एक डिवाइस के योर एड्रेस को दूसरे डिवाइस के इंटर रिमोट एड्रेस में दर्ज करके एक्सेस और कण्ट्रोल कर सकते हैं। ये एड्रेस आईपी एड्रेस से मिलकर बना रहता है।

Any desk से फाइल ट्रांसफर कैसे करते हैं?

Any desk सॉफ्टवेयर के द्व्रारा आप बड़े आसानी से एक डिवाइस या कंप्यूटर से दूसरे डिवाइस में फाइल को ट्रान्सफर कर सकते हैं, लेकिन इसमें आप कॉपी पेस्ट करके फाइल ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं बल्कि फाइल को ट्रान्सफर करने का तरीका बेहतरीन और थोडा-सा अलग हैं । इसलिए हमने नीचे कंप्यूटर से कंप्यूटर में फाइल ट्रान्सफर करने का तरीका बताया है ।

Step-1: सबसे पहले आप इंटर रिमोट एड्रेस सेक्शन में दूसरे डिवाइस के एनी डेस्क एड्रेस को डालकर कनेक्ट कर ले ।

Step-2: इसके बाद आप ब्राउज़र फाइल के आप्शन पर क्लिक करे और फिर जिस फाइल को कॉपी करना चाहते है, उस फाइल को सेलेक्ट करे ।

Step-3: इसके बाद आप ऊपर की तरफ डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करे और फिर फाइल आपके सिस्टम में आ जाएगी ।

इस तरह आप एनी डेस्क के द्वारा फाइल ट्रान्सफर कर सकते है और अपनी फाइल को भी कुछ इसी तरह दूसरे सिस्टम में ट्रान्सफर कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी और सहायता के लिए निम्न विडियो को देख सकते हैं ।

क्या Any Desk सुरक्षित है

Anydesk एक पूरी तरह से सुरक्षित सॉफ्टवेयर है और इसको बड़ी-बड़ी कंपनियो काफी बड़ी संख्या में अपने सिस्टम में होने वाली परेशानी को दूर और मदद प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल करती हैं, इसलिए आप इसे बिना किसी परेशानी से इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Any Desk  को सेफ रखने के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको किसी को भी अपने सिस्टम का एक्सेस देने या रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छे से कन्फर्म कर लेना हैं कि आप किसी गलत को अपने सिस्टम का एक्सेस तो नहीं दे रहे क्यूंकि गलत जगह एक्सेस देने से आपके सिस्टम के डाटा को खतरा हो सकता हैं यानि सावधान रहने पर ही आपका सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित रह सकता हैं ।

Any desk के फायदे ।

Any desk सॉफ्टवेयर को मोबाइल या कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हो जाते हैं, जिनमे से कुछ मुख्य निम्नलिखित है ।

  1. Any desk सॉफ्टवेयर का सबसे मुख्य फायदा समस्या का समाधान है यानि अगर हमारे किसी प्रोग्राम जैसे टैली, अन्य सॉफ्टवेयर आदि में किसी तरह की परेशानी आती है तो उसके सर्विस प्रोवाइडर को हम Any desk के जरिये अपना प्रोग्राम दिखा सकते हैं।
  2. Any desk के जरिये हम दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर एक सिस्टम की फाइल को दूसरे सिस्टम में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
  3. Any desk सॉफ्टवेयर के जरिये हाई क्वालिटी डाटा भी बहुत ही कम समय में ट्रांसफर हो जाता है जबकि नार्मल तरीके से ट्रान्सफर में ज्यादा समय लगता हैं ।
  4. Any desk की मदद से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर चल रही गतिविधियों को लाइव कहीं से भी देख सकते हैं और इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं।
  5. Any desk सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने में काफी सिक्योर माना जाता हैं क्यूंकि इसमें आपकी परमिशन के बिना कोई दूसरा डिवाइस कनेक्ट नहीं कर सकता ।

Any desk के नुकसान ।

अगर आप अपने कंप्यूटर या डिवाइस को Any desk सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कनेक्ट करना चाहते है तो इसके फायदे जानने के साथ-साथ नुकसान भी जानने चाहिए जोकि निम्नलिखित हैं ।

Any desk सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना तो काफी आसान है लेकिन इसके इस्तेमाल से आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर ज्यादा लोड पड़ता है । अगर आप ज्यादा समय एनी डेस्क का उपयोग करने लगते है तो इसके कारण आपके कंप्यूटर की विंडो भी क्रेश होने की संभवाना बढ़ जाती हैं ।

Any desk को कनेक्ट करने के लिए 9 अंकों का कोड दर्ज करना होता है तभी किसी डिवाइस को एक्सेस किया जा सकता हैं लेकिन अगर आप अपने डिवाइस का 9 अंको your address वाला कोड किसी को अनजाने से दे देते हो तो आपके डिवाइस का एक्सेस किसी दूसरे या गलत हाथो में जा सकता हैं ।

वैसे तो Any desk सॉफ्टवेयर को कनेक्ट करने के लिए हमारी परमिशन की जरुरत होती है और इसलिए काफी सिक्योर भी माना जाता है लेकिन इसमें डाटा चोरी होने की संभवाना बनी रहती हैं । क्यूंकि जापानी सिक्योरिटी एजेंसी ने पाया था कि Any desk के डाटा की चोरी के लिए साइबर अपराधियों ने एक वायरस भी बना डाला था ।

FAQs: Anydesk kya hai

AnyDesk का मालिक कौन है?

AnyDesk के CEO और संस्थापक Philipp Weiser हैं और इस Any Desk सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को AnyDesk Software GmbH द्वारा चलाया जा रहा हैं

AnyDesk का मतलब क्या होता है?

Any desk का मतलब कोई अन्य डेक्सटॉप होता है और इसके द्वारा हम किसी दूसरे डिवाइस को अपने डिवाइस से कनेक्ट करके देख या एक्सेस कर सकते हैं और साथ ही फाइल ट्रान्सफर भी कर सकते हैं ।

क्या Any Desk को यूज करना Safe है?

Any desk एक काफी सुरक्षित सॉफ्टवेयर है और इसे आप बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं ।

निष्कर्ष:

उम्मीद हैं अब आप Anydesk app kya hai और इसका Use कैसे करे, लेख को पढ़कर जान गए होगे कि anydesk का हम कैसे उपयोग कर सकते हैं और साथ ही इसके फायदे और नुकसान भी समझ गए होगे । अगर अब भी आपके मन में एनी डेस्क से सम्बंधित कोई सवाल या समस्या है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

अगर आपको ये लेख Anydesk क्या होता हैं, पसंद आया है तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए यानि फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर आदि पर शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment