Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi और दोनों में अंतर क्या है ?

Prepaid Meaning In Hindi हो या Postpaid Meaning In Hindi: दोनों प्रीपेड और पोस्टपेड आजकल हम सब लोगो की जरूरत बन गए है, क्योकि आज के समय में हम सब के पास मोबाइल जरूर होता है शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसके पास मोबाइल न हो और इन मोबाइल से कॉल करने के लिए सिम कार्ड की जरुरत होती है, इस सिम कार्ड के बिना मोबाइल फ़ोन बेकार है यानि किसी भी मोबाइल को चलाने के लिए सिम कार्ड का होना जरुरी है

इस समय मुख्य रूप से दो प्रकार के सिम कार्ड उपलब्ध है प्रीपेड और पोस्टपेड जिनका उपयोग फ़ोन में किया जाता है और हम में से बहुत से लोगो को इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं होती आज हम आपको इन दोनों के बारे में बताएगे की प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होता है (Prepaid and Postpaid Meaning in Hindi) इनमे क्या अंतर है और प्रीपेड और पोस्टपेड में कौन सा ज्यादा बढ़िया है तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि प्रीपेड और पोस्टपेड सिम क्या होता है

प्रीपेड (Prepaid) क्या होता है ? Prepaid Meaning in Hindi

प्रीपेड शब्द का अर्थ या मतलब हम बड़ी आसानी से जान सकते है यदि हम प्रीपेड को दो भागों में बांटे तो इसका अर्थ बड़ी आसानी से पता चल जाता है तो चलिए देखते prepaid शब्द को दो भागो में विभक्त करके और विभक्त करने पर “pre” और “paid” ये दो शब्द होते है जिसमे pre का अर्थ होता है “पहले” और paid  का अर्थ होता है “भुगतान या जमा करना”. इसका मतलब प्रीपेड शब्द का अर्थ है कि “पहले भुगतान करना” यदि आप prepaid सिम का उपयोग करते है तो आपको पहले ही पैसो का भुगतान करना पड़ता यानि रिचार्ज करवाना होता है उसके बाद प्रीपेड (Prepaid ) सिम की सेवाए चालू होती है

Advertisements

प्रीपेड सिम का उपयोग भारत में काफी बड़ी संख्या में किया जाता है इस सिम का अधिकतर उपयोग मध्यम वर्गीय और निम्न वर्गीय लोगो द्वारा किया जाता है क्योंकि इस सिम का उपयोग कम यूज करने वालो के लिए थोडा सस्ता पड़ता है । इसमें हमे जितनी कालिंग, इन्टनेट और मैसेज की जरुरत होती है उतने का ही रिचार्ज करा कर यूज कर सकते है और पैसे या रिचार्ज ख़त्म हो जाने पर प्रीपेड सिम बंद हो जाती है इस सिम को चालू करने करने के लिए फिर से रिचार्ज करना पड़ता है और हम ये रिचार्ज अपने आवश्यतानुसार कितने भी दिनों का करा सकते है

prepaid meaning in hindi

पोस्टपेड (Postpaid) क्या होता है ? Postpaid Meaning in Hindi

पोस्टपेड शब्द का मतलब भी प्रीपेड की तरह ही आसानी से जान सकते है इसके लिए हमे पोस्टपेड को दो भागों में बाँटना होगा जिसके बाद आप इसका अर्थ बड़ी आसानी से जान जायेगे तो चलिए देखते postpaid शब्द को दो भागो में विभक्त करके और विभक्त करने पर “post” और “paid” ये दो शब्द होते है जिसमे post का अर्थ होता है “बाद में” और paid  का अर्थ होता है “भुगतान या जमा करना”. इस तरह पोस्टपेड शब्द का अर्थ है “बाद में भुगतान करना” यदि आप postpaid सिम  का उपयोग करते है तो आपको उपयोग करने के बाद में भुगतान करना होता है यानि बिल देना होता है

पोस्टपेड सिम का उपयोग भारत में सबसे ज्यादा उधमी क्षेत्रो में किया जाता है और इसके आलावा कुछ वो लोग भी इसका उपयोग करते है जिनको अधिक कालिंग और इन्टरनेट की जरुरत होती है । पोस्टपेड सिम में हमे अपने सिम के लिए एक प्लान सेलेक्ट करना होता है उसके बाद हमे इस प्लान के अनुसार monthly, quartly या yearly भुगतान करना होता है और प्रीपेड की तरह पोस्टपेड सिम में सेवा जल्दी बंद नहीं होती है

 

Prepaid और Postpaid मैं क्या अंतर है ?

  • प्रीपेड (Prepaid)  और पोस्टपेड (Postpaid)  सिम में सबसे मुख्य अंतर है भुगतान करने का प्रीपेड (Prepaid) सिम में हमे पहले रिचार्ज कर पैसो का भुगतान करना पड़ता है मतलब प्रीपेड में आपको रिचार्ज करना पड़ता है जबकि पोस्टपेड (Postpaid) सिम में हमे बाद में पैसो का भुगतान करना होता है यानि पोस्टपेड में बिल से भुगतान करना पड़ता है इस तरह प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में मुख्य अंतर है रिचार्ज या बिल के द्वारा भुगतान करना
  • अगर आप प्रीपेड (Prepaid) सिम का उपयोग करते है तो उसमें आप अपने जरुरत के हिसाब से उतने ही रुपए का रिचार्ज करवा सकते है और उस रिचार्ज की वैधता के अनुसार सुविधा का उपयोग कर सकते है जबकि पोस्टपेड (Postpaid) में आपको अपने हिसाब से रिचार्ज नहीं करवाना होता है बल्कि आपने जितने रूपये का पहले से प्लान सेलेक्ट कर रखा होता है उसी हिसाब भुगतान करना होता है
  • प्रीपेड (Prepaid) सिम में प्लान की अवधि किसी भी प्रकार की हो सकती है जैसे की एक दिन, एक या दो हफ्ते, 1 महीने आदि किसी भी प्रकार की हो सकती है जबकिपोस्टपेड (Postpaid)  सिम में प्लान की ये अवधि monthly, quartly या yearly होती है
  • प्रीपेड (Prepaid) सिम में आप अपने प्लान को किसी भी समय बदल सकते हो जबकि पोस्टपेड (Postpaid) में हमे प्लान बदलने के लिए प्लान ख़त्म होने का इंतजार करना पड़ता है चाहे वो पोस्टपेड प्लान monthly, quartly या yearly  क्यों न हो
  • अगर प्रीपेड (Prepaid) सिम का बैलेंस ख़त्म हो जाता है तो इमरजेंसी के तौर पर आप प्रीपेड सिम में 10 रु तक का लोन ले सकते है जबकिपोस्टपेड (Postpaid) सिम में बैलेंस ख़त्म नहीं होता क्योंकि इसमे हमे बाद में भुगतान देना होता है

प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) में से कौन-सा बढ़िया (बेहतर) होता है ?

अगर प्रीपेड और पोस्टपेड की बात की जाये तो दोनों के अपने अलग अलग फायदे और नुकसान है लेकिन कुछ मामलो में प्रीपेड बेस्ट है और कुछ मामलो में पोस्टपैड तो चलिए जान लेते है आपके लिए कौन-सा बेहतर है:-

  • अगर आपका कॉल और इन्टरनेट का usage कम है तो आपके लिए प्रीपेड अच्छा या बेहतर है लेकिन usage बहुत अधिक है तो आपके लिए पोस्टपेड लेना ही बेहतर आप्शन है
  • अगर आप महीने में 100 रु तक ही खर्च करना चाहते है तो प्रीपेड लेना बेहतर है और यदि आप सिम बंद होने के किसी तरह की परेशानी से बचना चाहते है तो पोस्टपेड बेहतर है क्योकि पोस्टपेड की सेवा कभी भी जल्दी से बंद होती है जैसे की प्रीपेड में हो जाती है
  • अगर आप अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए सिम लेना चाहते है तो आपको प्रीपेड लेना चाहिए क्योकि इसमे बहुत सस्ते और अच्छे प्लान आसानी से मिलते रहते है और पोस्टपेड तब लेना ज्यादा अच्छा है जब आपका कोई बिजनेस हो और या फिर कॉल और इन्टरनेट का उपयोग ज्यादा हो जैसा की मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ इसके साथ ही हम कह सकते है कि बिजनेस पेशा लोगो के लिए पोस्टपेड बेस्ट आप्शन है  
 

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है कि अब आप prepaid and postpaid meaning in hindi जान गए होगे । इसके साथ ही आप प्रीपेड और पोस्टपेड में अंतर और प्रीपेड और पोस्टपेड में कौन-सा बेहतर है के बारे में अच्छे से जान गए होगे अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई समस्या या सुझाव है तो आप हमसे comment के माध्यम से पूछ सकते है और आपको हमारी इस पोस्ट में दी गयी जानकारी कैसे लगी यदि पसंद आई है तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे

Leave a Comment