Memes Meaning in Hindi | Memes क्या है और Memes कैसे बनाए ?

Memes Meaning in Hindi: आजकल सोशल मीडिया का दौर है और हम सब लोग सोशल मीडिया इस्तेमाल करते है चाहे वो Facebook, WhatsApp, Instagram आदि कोई सा भी प्लेटफार्म हैं इनका उपयोग हम में से ज्यादातर लोग करते ही है । इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए आप ने कभी न कभी memes के बारे में सुना या देखा जरुर होगा ।

क्योकि आजकल memes का उपयोग बहुत ज्यादा हो गया है और हर दिन रोज नए नए memes बनते और इन्टरनेट पर वायरल होते हैं और इन memes को बड़ी संख्या में शेयर किया जाता है । वैसे दोस्तों हम से कुछ लोग meme और Memes को गलत बोलते हैं मतलब सही उच्चारण नहीं जानते इसलिए इसकी मीनिंग जानने से पहले Memes और Meme का सही उच्चारण जान लेते जो है । memes का सही उच्चारण है “मीम्स” और meme का सही उच्चारण है “मीम”। इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको मीम्स क्या है और मीम्स की हिंदी मीनिंग (Memes Meaning in Hindi) में बारे में अच्छे से बताएगे ।

memes meaning in hindi

दोस्तों मीम्स (Memes) नया शब्द नहीं है, इसका इतिहास पुराना ही क्योंकि मीम्स की शुरुआत इन्टरनेट से काफी पहले ही हो गयी थी लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर इसका क्रेज कुछ अधिक ही बढ़ गया है । जिसके कारण मीम्स बहुत ज्यादा सुनने और देखने को मिलते है और आज के समय में मीम्स मुख्य रूप से कई प्रकार के है, जैसे की funny memes, sad memes, motivational memes, dunk memes, आदि। तो चलिए दोस्तों जानते memes क्या है और Memers किसे कहते है मतलब Memers कौन होते है, पहले Memers किसे कहते है के बारे में जान लेते है 

Advertisements

Memers किसे कहते हैं? 

सोशल मीडिया पर जो memes होते है, आप जानते है ये कहा से आते है, आपकी जानकारी के लिए बता दू की ये किसी न किसी व्यक्ति द्वारा बनाए जाते है जो व्यक्ति मीम्स को बनाते है उस एक व्यक्ति को मीमर (Memer)  कहा जाता है और ठीक कई मेमस बनाने वाले लोगो Memers कहा जाता है। 

Memes क्या होते हैं (Memes Meaning In Hindi)

Memes की हिंदी मीनिंग भी मीम्स ही होती है मतलब मीम्स को हिंदी में भी मीम्स ही कहा जाता है और मीम्स (memes) का अर्थ कोई छोटा सा नहीं होता है । आज के समय में Memes  एक ऐसा फोटो, वीडियो या वाक्यांश है, जिसको इंटरनेट पर पर बड़ी तेज़ी से लोगों के द्वारा एक-दूसरे को शेयर किया जाता है। साधारण शब्दो में कह सकते है इन्टरनेट की दुनिया में सोशल मीडिया पर मीम्स की मीनिंग (Memes meaning in hindi) होती है ऐसी फोटो या विडियो जिसमे मजाक उड़ाने, हँसाने, मजे लेने या फिर ट्रोल करने के उदेश्य उस फोटो, विडियो  में कुछ बदलाव कर दिए  जाये इसे ही मीम्स (memes) का नाम दिया गया हैं।

आप जानते तो होगे ही सोशल मीडिया पर फनी मीम्स ज्यादा महशूर है जैसे कि किसी विडियो क्लिप में हँसाने के लिए इसमें edit कर कोई अलग आवाज (Voice) बदल कर हास्यपदक रूप देना या फिर किसी फोटो के साथ कुछ ऐसे शब्द (text) लगाकर या छेड़छाड़ कर उसे ऐसा बना देना जिससे की हँसी आ जाये इसे ही मीम्स कहा जाता है । इसके अलावा कुछ motivational memes भी होते हैं जिनमे किसी इन्सान भी भावनाओ को प्रकट कर लोगो को जागरुक कर inspire करने का काम किया  जाता हैं और कुछ sad memes भी होते हैं जो दुःख का अहसास करा देते है ।

जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि मीम्स कोई नया शब्द नहीं है इसकी उत्पति इन्टनेट से बहुत पहले ही हो गयी थी और इस मीम्स (memes) शब्द की खोज 1976 में की गई थी। मीम” एक प्राचीन यूनानी मीमेमा शब्द से लिया गया और इसका संक्षिप्त अर्थ हिन्दी में नकल करना (acting) होता है । उस समय मीम्स के बारे में Richard Dawkins ने अपनी किताब The  Selfish Gene, 1976 में बताया था। तभी मीम्स शब्द का जन्म हुआ था और इस किताब में memes शब्द का मलतब बताते हुए अपने विचार व्यक्त किये जो की इस प्रकार है ।

Richard Dawkins ने कहा है “मीम ( meme) एक विचार, व्यवहार या शेली है जो किसी संस्कृति के अन्दर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है 

लेकिन उस समय के मीम्स (memes) और आज के मीम्स(memes) का मतलब काफी अलग हो चूका है क्योंकि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि आजकल के memes मजे लेने, हंसाने या किसी को ट्रॉल करने के उद्देश्य उपयोग किये जाते है। और कुछ motivational memes, sad memes  आदि भी होते है

Memes के कितने प्रकार होते है ?

Memes कई प्रकार के होते है इनका कोई निश्चित प्रकार या विषय नहीं होता है क्योंकि Memes को किसी भी विषय पर बनाया जा सकता है । लेकिन कुछ महत्वपूर्ण विषय (category) है इन पर Memes बार-बार बनते रहते है जो की इस प्रकार है:

1. Classic Memes

यह मीम्स का ऐसा प्रकार है जो मीम्स की शुरात से ही काफी महशूर रहा है इस तरह के मीम्स में किसी व्यक्ति  की फोटो पर कुछ ऐसे शब्द (Text) को लगा दिया जाता है जो की कुछ खास लम्हों या भावनाओ का अनुभव कराते है । आज के दौर में भी Classic memes काफी ज्यादा देखे जाते है और इन्टरनेट पर तेज़ी वायरल हो जाते है 

2. Dank Memes

ये memes में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होते है, इन्हें एक विशेष और अनोखे विचार से बनाया जाता है । Dank memes ज्यादातर महशूर TV Show, Movies, Celebrities, Games पर बनते है इसके साथ ही और भी popular content पर ये मीम्स बनते रहते और dank सबसे ज्यादा फेमस मीम्स की category है ।

3. The Trenders

Trenders memes कुछ समय के लिए इन्टरनेट पर आते है और फिर एकदम से गायब हो जाते है इस तरह के मीम्स लगभग एक से दो महीने तक चलते हैं । लेकिन ये मीम्स बड़ी तेज़ी से वायरल होते और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक तक बन जाते और जब तक रहते है, अधिकतर लोगो का ध्यान अपनी और खींच लेते है । जैसे की काफी पहले आपने Sonam bewafa और Binod  कौन पर बहुत से memes  देखे होगे ।

4. The one-hit wonders

इसके नाम से ही इस मीम्स के बारे में पता लग जाता है मलतब ये मीम्स किसी काम उदेदश्य से सिर्फ एक ही बार बनते हैं और साथ ही ये बड़े लाजवाब होते है और फिर ये तेज़ी से लोगो के बीच फैलते है फिर एकदम से ख़त्म हो जाते है यानी थोड़े समय के लिए ही वायरल होते है और फिर इनका ट्रेंड ख़त्म हो जाता है  इनका अधिकतर उपयोग म्यूजिक मीम्स बनाने में किया जाता है 

5. The series

इन मीम्स को काफी रिसर्च के बाद बनाया जाता है और इनको एक संपूर्ण संग्रह में संकलित किया जाता हैं। मतलब इनका पूरा एक series या collection बनाया जाता है इनको बनाए में बहुत ज्यादा मेंहनत लगती है तब जाके series memes तैयार होते । इस तरह के मीम्स की कलेक्शन अधिकतर instagram अकाउंट पर काफी शेयर होती है और ये मीम्स बहुत ज्यादा फनी होते हैं ।

जो आपको ऊपर memes के प्रकार बताए है ये कुछ मुख्य मीम्स (memes) के रूप में जाने जाते है इसके अलावा  भी कई तरह के मीम्स बनते रहते है जिनकी बहुत सी category है जैसे कि  obscurity memes, education memes, niche memes, comics memes आदि शामिल हैं।

Memes कैसे बनाए ?

अगर आपको मीम्स बनाना है तो Meme बनाने के लिए आपके पास कई विकल्प (option) उपलब्ध है लेकिन इसके लिए आपके दिमाग में कोई न कोई अच्छा सा विचार (idea) होना चाहिए जब ही आप अच्छे से मीम्स बना सकते है वैसे मीम्स बनाने के कुछ विकल्प इस प्रकार है:

Imgflip.com

यह एक मीम्स बनाने का सबसे ज्यादा बेस्ट तरीका इस Website पर जाकर बहुत जल्दी एक अच्छा सा Memes बना सकते है क्योकि इस website पर बिलकुल फ्री में आपको fastest memes generator मिल जाता है 

memes meaning in hindi

बस आपको इस website पर जाना है और सैंपल फोटो पर या device से फोटो अपलोड कर टेक्स्ट वाले जगह पर टेक्स्ट डालकर generate memes के बटन पर click कर देना है इसके बाद आपका बनाया मीम्स बन जायेगा  

memes kaise banaye

Photoshop

अगर आपको Photoshop की अच्छी जानकारी है और आप अच्छे से एडिटिंग पर सकते है तो आप फोटोशोप में भी एक अच्छा सा मीम्स बना सकते है लेकिन इसमें आपको थोडा ज्यादा समय लग जाता है 

Meme Maker Application

अगर आप अपने मोबाइल से मीम्स बनाने के बारे जानना चाहते है तो आप playstore से इनमे से कोई भी Free Meme Maker Application सर्च कर डाउनलोड  कर उपयोग कर सकते है जैसे कि Meme Generator, Meme Maker & Generator, Indian Meme Template & Generator आदि इससे भी आप अच्छे खासे मीम्स बना सकते है 

 

ये भी पढ़े:

Memes बनाने से क्या फायदे हैं ?

अब तक आप मीम्स के बारे में बहुत कुछ जान गए है अब आपको memes बनाने और शेयर के फायदे के बारे में जानना चाहिए । आखिरकार memes बनाने का कारण क्या है तो चलिए जानते हैं:

  • वैसे आजकल कई लोग memes को हँसाने के लिए बनाते है और इन मीम्स को बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उन्हें memes बनाने का अच्छा आईडिया होता है और ये लोगो के एंटरटेनमेंट साथ सोशल मीडिया पर फेनस following बढ़ जाये इसलिए memes बनाकर शेयर करते है और क्योंकि ये memes  बहुत तेजी से वायरल होते है ।

 

  • उदाहरण के लिए Facebook पर बहुत ऐसे पेज हैं जिन पर memes के वजह से लाखो या करोडो फॉलोवर्स हैं जैसे की RVCJ का Instagram पर rvcjinsta और Facebook पर rvcjmedia  का एक popular पेज है जहा पर एडमिन रोज़ कई मीम्स पोस्ट या शेयर करता रहता हैं और इन मीम्स के कारण ऐसे पेज के followers में तेज़ी से बढ़ोतरी होती है।

 

  • मीम्स बनाने से आपके सोशल मीडिया साईट के फॉलोवर्स तो बढ़ते है इसके साथ ही महशूर में हो जाते और आपकी एक अलग पहचान बन सकती है 

 

  • अगर आप अच्छे मीम्स बनाते तो आपके फॉलोवर्स तेज़ी से बढकर लाखो में या इससे ज्यादा हो सकते है और followers की संख्या ज्यादा कारण आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हो जैसे की आपके लाखो followers होने से आपको sponsor मिलने लगते है जैसे की ब्रांड, कंपनी आदि जो आपको sponsor के बदले में काफी पैसा देते है 

 

  • मीम्स लोगों को हंसाने का काम तो करते ही है इसके साथ ही मीम्स तनाव से मुक्ति दिलाने में भी काफी मददगार होते है । मीम्स की सहायता से लोग अपने ब्रांड और नाम को जल्द ही पॉपुलर कर सकते है  

 

आजकल मीम्स का उपयोग अपनी बात रखने और लोगो को motivate करने के लिए भी किया जाता है इससे लोगो के मन पर सीधा असर होता है ये कुछ फायदे हमने आपको अच्छे मीम्स बनाने के बताए है ।

निष्कर्ष:

मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप Memes Meaning in Hindi और Type of Memes के बारे में अच्छे से समझ गए होगे और इसके साथ ही Memes कैसे बनाते है और इसके क्या फायदे ये सब भी जान गए होगे । अगर आपके मन में इस Memes meaning in hindi आर्टिकल से सम्बंधित कोई समस्या या सुझाव है तो आप हमे comment से पूछ सकते है और आप इस जानकारी को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे

Leave a Comment