BSNL का नंबर कैसे निकाले? (5 आसान तरीके)

BSNL ka Number Kaise Nikale: दोस्तों, कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम लोग अपने मोबाइल नंबर को भूल जाते है । ऐसे में आप कुछ तरीको से अपने बीएसएनएल मोबाइल नंबर को पलभर में पता कर सकते है, इसके लिए आपको किसी तरह की परेशानी उठाने की जरुरत नहीं है, बस आपको ये आर्टिकल पूरा पढना होगा ।

वैसे हमे मोबाइल नंबर जानने की जरुरत उस समय पड़ती है । जब हमे अपने मोबाइल नंबर पर कोई रिचार्ज करना हो या फिर किसी जगह अपना मोबाइल नंबर देना हो तो ऐसे में हमे अगर मोबाइल नंबर याद नहीं है तो आप इस आर्टिकल में बताए तरीके से आसानी से जान सकते है ।

bsnl ka number kaise nikale

आज के इस पोस्ट में हम आपको बीएसएनएल मोबाइल नंबर पता करने के 5 आसान तरीके बताएगे। जिनके उपयोग से आप बड़ी आसानी से अपने बीएसएनएल मोबाइल को पता कर सकते है ।

बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें?  (BSNL ka Number Kaise Nikale)

बीएसएनएल सिम का नंबर पता करने के लिए बीएसएनएल की तरफ से कई तरीके उपलब्ध है। जिनमे से सबसे आसान तरीका ussd code का माना जाता है, लेकिन हम आपको बीएसएनएल का नंबर पता करने के 5 महत्वपूर्ण तरीके बताएगे जो की नीचे देख सकते है ।

Call से BSNL सिम का नंबर पता करे?

कॉल करके नंबर जानने का तरीका सबसे ज्यादा आसान है, लेकिन इस तरीके से नंबर जानने  के लिए आपके बीएसएनएल नंबर में Outgoing call सर्विस चालू होनी चाहिए । तभी इस तरीके से अपने नंबर को पता कर सकते है

इसके लिए आपको अपने बीएसएनएल नंबर से किसी दुसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करनी है और कॉल करने पर आपको उस दुसरे मोबाइल पर अपना मोबाइल नंबर दिखाई दे जायेगा । लेकिन यदि आपके नंबर पर रिचार्ज नहीं है तो आप नीचे बताए गए अन्य तरीको का इस्तेमाल करे ।

USSD Code से BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले ?

किसी भी सिम का नंबर पता करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका ussd code  का होता है । इस ussd code  तरीके से आप अपने बीएसएनएल सिम का नंबर आसानी से जान सकते है, बस आपको ussd code  को डायल करके अपने बीएसएनएल सिम से कालिंग कर देनी है । ussd code  से बीएसएनएल का नंबर पता करने के लिए आप नीचे बताए ussd code  का उपयोग करे ।

BSNL USSD Code

  • *1#
  • *99#
  • *222#
  • *888#
  • *555#
  • *785#

ऊपर बताए सभी ussd code  से आप अपने बीएसएनएल सिम का नंबर जान सकते है, लेकिन इनमे से कुछ ussd code  किसी-किसी राज्य में काम नहीं करते है। इसलिए आप बारी-बारी सभी को check करे और जो आपके राज्य में काम करे उसका उपयोग करे   ।

True Balance एप्लीकेशन से अपने सिम का नंबर कैसे पता करे ।

अगर आप एप्प के जरिये अपने बीएसएनएल सिम का नंबर जानना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में True Balance एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा इस एप्लीकेशन फीचर जबदस्त है इससे आप दूसरो के भी नंबर पता लगा सकते है ।

अपने बीएसएनएल सिम का नंबर जानने के लिए आपको अपने बीएसएनएल सिम वाले फ़ोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके नीचे बताए गए step follow करने होगे ।

Step-1

सबसे पहले True Balance को आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेना हैं।

Step-2

अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करे और ओपन करने पर ये एप्लीकेशन आपसे कुछ permission मांगेगी आप इन्हें पढ़ कर allow कर दे ।

Step-3

इसके बाद आप true balance एप्लीकेशन के सेटिंग्स में चले जाये और इसके बाद true balance के सामने वाले बटन को On कर दे।

Step-4

अब आपके सामने रजिस्टर करने का आप्शन आएगा और यहाँ पर आपको Skip के आप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-5

इसके बाद आपको ऊपर check के आप्शन पर क्लिक करके बीएसएनएल सिम के आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है और फिर Start बटन पर क्लिक कर दे ।

Step-6

अब आपको अपने बीएसएनएल सिम का बैलेंस शो हो जायेगा और फिर अपना मोबाइल नंबर देखने के लिए आपको ऊपर arrow के आप्शन पर क्लिक का देना है और अब आपको बीएसएनएल मोबाइल नंबर दिखाई दे जायेगा ।

हम आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए बाध्य नहीं रहे है Tech Se Gyan आपको सिर्फ जानकारी दे रहा है  । इस एप्लीकेशन का उपयोग करने से पहले इसके बारे में आप जाँच कर ले ।

Customer Care पर कॉल करके बीएसएनएल सिम का नंबर जाने ।

अगर आप कॉल की सहायता से अपना बीएसएनएल मोबाइल नंबर पता करना चाहते है तो बीएसएनएल सिम में आप कॉल के द्वारा भी अपने बीएसएनएल सिम का नंबर जान सकते है। इसके लिए आपको कस्टमर केयर नंबर कॉल करनी होगी  ।

Call से नंबर पता करने लिए आपको बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर 1503  या 1800-180-1503 पर कॉल करके उनको अपने सिम की सम्बंधित जरुरी वेरिफिकेशन की जानकरी देनी होगी (जैसे आपका नाम, सिम किस नाम से है, एड्रेस क्या है, पिता का नाम आदि) । इसके बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी आपके बीएसएनएल सिम का नंबर बता देगा ।

Android मोबाइल में अपने बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले ?

अगर आपकी बीएसएनएल सिम एंड्राइड फ़ोन में है तो आप एंड्राइड फ़ोन में दिए फीचर की मदद से भी अपने बीएसएनएल सिम का नंबर जान सकते है। आपको बीएसएनएल सिम का नंबर पता करने लिए सबसे पहले एंड्राइड फ़ोन की Setting में जाना होगा और फिर आप About Phone के आप्शन पर क्लिक कर दे | इस जगह आप अपने अपने बीएसएनएल सिम का नंबर My Phone Number वाले आप्शन में आसानी से अपना नंबर देख सकते है ।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है कि आप अब bsnl ka number kaise nikale या bsnl sim ka number kaise pata kare का तरीका जान गए होगे । अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे comment कर पूछ सकते है । अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई तो इसे शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment