MS Excel Shortcut keys Pdf in Hindi Free Download

आजकल Microsoft Excel का उपयोग अधिकतर कार्यो (जैसे स्कूल, कॉलेज, व्यवसायों और कार्यालय आदि) में किया जाता है।  इसलिए excel बहुत ही महत्वपूर्ण software या application है, लेकिन Microsoft Excel का अच्छे से उपयोग करने के लिए आपको MS Excel Shortcut keys को जानना बहुत जरूरी है ।

MS Excel की Shortcut keys आपके समय को तो बचाती ही है और साथ ही आप एक्सेल के बहुत से काम कुछ ही सेकंडो में शॉर्टकट-की की सहायता से कर सकते है। अगर आपको एक्सेल की शॉर्टकट-की के बारे में नहीं पता है तो आपका काम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और आपको बार-बार माउस का भी इस्तेमाल करना पड़ता है।

तो देर किस-बात की चलिए जानते है ms excel की shortcut keys के बारे में जोकि हमने नीचे बताई है और साथ ही इन एक्सेल शॉर्टकट-की का PDF भी आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है ।

ms excel shortcut keys pdf, ms excel shortcut key pdf in hindi,

MS Excel Shortcut Keys देखे और डाउनलोड करे ।

अभी तक एक्सेल के कई version आ चुके है, जैसे MS Excel 2007, 2010, 2013, 2016 आदि लेकिन जो हमने इस पोस्ट में शॉर्टकट-की बताई है । ये शॉर्टकट-की बहुत ही महत्वपूर्ण है और लगभग सभी एक्सेल के version में काम करती है जोकि तीन भागो में बाटी गयी है ये आप नीचे पढ़ सकते है और साथ ही ms excel shortcut keys pdf download भी कर सकते है।

सामान्य एक्सेल शॉर्टकट-की (General MS Excel Shortcut Keys)

Shortcut Keys Function (Work)
Ctrl+A Worksheet के सारे Cell को Select करने के लिए उपयोग किया जाता है
Ctrl+B Selected cell के text को Bold करने के लिए उपयोग करते है
Ctrl+C Selected cell के text को Copy करने के लिए उपयोग करते है
Ctrl+D बिना सेलेक्ट किये ऊपर cell के content को नीचे भरने के लिए उपयोग करे
Ctrl+F इससे Find विंडो खुल जाती है और आप वर्कशीट में search कर सकते है
Ctrl+H Replace विंडो ओपन करने के लिए उपयोग करते है
Ctrl+I Selected टेक्स्ट  को Italic करने लिए उपयोग करते है
Ctrl+K ms excel में कही भी Hyperlink डालने के उपयोग करे
Ctrl+L Type या Selected टेक्स्ट की table बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
Ctrl+N New Workbook ओपन करने के लिए उपयोग करे
Ctrl+O इससे Open विंडो ओपन करके कोई भी excel की फाइल insert कर सकते है
Ctrl+P Print window ओपन करके Print करने के लिए उपयोग करे
Ctrl+R बिना सेलेक्ट किये left cell के content को दायें cell में भरने के लिए उपयोग करे
Ctrl+S Workbook को Save करने के लिए उपयोग करे
Ctrl+T Table बनाने के लिए उपयोग किया जाता है
Ctrl+U Selected टेक्स्ट  को Underline करने लिए
Ctrl+V Content (Copy या Cut) को Paste करने के लिए
Ctrl+W Open एक्सेल या वर्कबुक को बंद करने के लिए (Ctrl+F4)
Ctrl+X Selected text या content को Cut करने के लिए
Ctrl+Y Redo मतलब अंतिम क्रिया को दोहराने के लिए
Ctrl+Z Undo मतलब अंतिम क्रिया को हटाने के लिए
Esc Copy या Cut content को बंद (Exit) करने के लिए
Esc +Alt पिछले दो ओपन एप्लीकेशन में जाने के लिए
Arrow Up एक cell ऊपर जाने के लिए
Arrow Down एक cell नीचे जाने के लिए
Arrow Left एक cell बाये जाने के लिए
Arrow Right एक cell दायें जाने के लिए
Shift+F11 नयी वर्कशीट ओपन करने के लिए

महत्वपूर्ण एक्सेल शॉर्टकट-की (Important MS Excel Shortcut Keys)

Shortcut Keys Function (Work)
Ctrl+= Auto Sum मतलब एक ही क्लिक में above या left cell के डाटा का जोड़ने के लिए
Ctrl++ cell के बीच में नयी Row/column/cell जोड़ने के लिए उपयोग करे
Ctrl+- किसी भी Row/column/cell को डिलीट करने के लिए उपयोग करे
Ctrl+Space Worksheet की पूरी एक row को सेलेक्ट करने के लिए
Shift+Space Worksheet का पूरा एक column को सेलेक्ट करने के लिए
Ctrl+Arrow एक cell  के एक छोर से आखिरी तक जाने के लिए (right/left/up/down)
Ctrl+Home Worksheet के first cell में जाने के लिए
Ctrl+End Worksheet के last content cell में जाने के लिए
Tab Worksheet या table के अगले cell में जाने के लिए
Shift+ Tab Worksheet या table के पिछले cell में जाने के लिए
Ctrl+Shift+& Selected cell में बॉर्डर आउटलाइन लगाने के लिए
Ctrl+Shift+- Selected cell से बॉर्डर हटाने के लिए
Ctrl+; Cell में Current Date डालने के लिए उपयोग करे
Ctrl+Shift+; Cell में Current Time डालने के लिए उपयोग करे
Ctrl+Shift+@ Cell में Live Time Formatting के लिए उपयोग करे
Ctrl+Shift+% Cell में Percentage formatting डालने के लिए
Ctrl+Shift+$ Cell में Currency formatting डालने के लिए
Ctrl+0 Selected column को hide करने के लिए
Ctrl+Shift+0 Column को unhide करने के लिए
Ctrl+9 Selected row को hide करने के लिए
Ctrl+Shift+9 row को unhide करने के लिए
Ctrl++ Selected row को Insert करने के लिए
Ctrl+- Selected row को delete करने के लिए
Ctrl++ Selected column को Insert करने के लिए
Ctrl+- Selected column को delete करने के लिए
Ctrl+1 Format Cell विंडो ओपन करने के लिए
Ctrl+2 Selected या cell के टेक्स्ट को Bold करने के लिए
Ctrl+3 Selected या cell के टेक्स्ट को Italic करने के लिए
Ctrl+4 Selected या cell के टेक्स्ट को Underline करने के लिए
Ctrl+5 Strikethrough (टेक्स्ट के बीच में से एक सीधी लाइन) के लिए
Ctrl+6 Object को देखने या छुपाने के लिए उपयोग करे
Ctrl+7 Toolbar को देखने या छुपाने के लिए उपयोग करे
Ctrl+8 Outline symbol को देखने के लिए उपयोग करे
मैन्युअल वैल्यू लिखने के लिए (जैसे किसी cell में 000457 लिखना है)
Alt+Enter एक ही cell की दूसरी लाइन में जाने के लिए
Alt+F1 इसे Chart बनाने के लिए उपयोग करे
Alt+H सीधे Home मेनू पर जाने के लिए
Alt+N सीधे Insert मेनू पर जाने के लिए
Alt+P सीधे Page Layout मेनू पर जाने के लिए
Alt+S सीधे References मेनू पर जाने के लिए
Alt+M सीधे Mailings मेनू पर जाने के लिए
Alt+R सीधे Review मेनू पर जाने के लिए

ये भी पढ़े: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शॉर्टकट-की (MS Word Shortcut Keys in Hindi)

अन्य एक्सेल शॉर्टकट-की (Other MS Excel Shortcut Keys)

Shortcut Keys Function (Work)
F1 Help विंडो को ओपन करने के लिए
F2 Selected cell को edit करने के लिए
F4 Redo या अंतिम क्रिया को दोहराने के लिए
F5 Go to विंडो ओपन करने के लिए
F7 Worksheet में वर्ड की spelling check करने के लिए
F9 वर्कबुक की सभी वर्कशीट के डाटा का एक अलग वर्कशीट में आटोमेटिक चार्ट बनाने के लिए
F12 वर्कबुक को Save As के रूप में सेव करने के लिए
Shift+F12 वर्कबुक को Save करने के लिए
Ctrl+F1 Ribbon (Toolbar) को show/hide करने के लिए
Ctrl+F2 वर्कशीट का Print preview  देखने के लिए
Ctrl+F3 Name Manger विंडो ओपन करने के लिए
Ctrl+F9 एक्टिव विंडो को Minimize करने के लिए
Ctrl+F10 एक्टिव विंडो को Maximize करने के लिए
Ctrl+Shift+F12 वर्कशीट डाटा को प्रिंट करने के लिए
Shift+F2 वर्कशीट में comment insert करने के लिए
Shift+F3 Excel formula विंडो ओपन करने के लिए
Ctrl+Shift+U  Worksheet में Formula bar को Expand/Collapse करने के लिए
Shift+F5 Fine विंडो को ओपन कर सर्च करने के लिए
Alt+F8 Macro विंडो ओपन करने के लिए

ये भी पढ़े: कंप्यूटर शॉर्टकट-की (Computer Shortcut Keys in Hindi)

MS Excel Shortcut Keys PDF in Hindi Download

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है कि अब आप Microsoft Excel shortcut keys के बारे में जान गए होगे और आप चाहे तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके MS Excel shortcut keys pdf download कर सकते है,  अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप हमे comment कर पूछ सकते है अगर आपको हमारी बताई शॉर्टकट-की पसंद आई  तो इसे शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment