MS Word Shortcut Keys in Hindi – 60 Shortcut Keys Pdf Free Download

MS Word Shortcut Keys in Hindi pdf download: आजकल Microsoft Word अधिकतर कार्यो में use किया जाता है, चाहे वो घर या कार्यालय सभी जगह पर जो कंप्यूटर चलता है, उसे MS Word की जरुरत पड़ ही जाता है इसलिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण application है, लेकिन इसका अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए आपको Shortcut keys के बारे में जानना चाहिए, क्योकि ये शॉर्टकट-की आपका समय तो बचाती है और आपके काम को भी बहुत आसान कर देती है

अगर आप shortcut keys के बारे में नही जानते तो आपको बार बार माउस का इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे की आपको बहुत समय लग जाता, इसलिए आज के इस पोस्ट में हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण MS Word की शॉर्टकट-की बताई है, आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से MS Word Shortcut Keys Pdf Free Download कर सकते है और इनको सीख कर आप अपना समय बचा सकते है, साथ दूसरो को भी इम्प्रेस कर सकते हो

 

ms word shortcut keys in hindi pdf free download


MS Word Shortcut Keys PDF 2007, 2010 & 2013 [MS Word Shortcut Keys in Hindi Pdf Download]

वैसे तो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के कई version है, जैसे MS Word 2007, 2010, 2013 आदि, लेकिन जो हमने शॉर्टकट-की इस आर्टिकल में बताई है वो लगभग सभी में काम करती है और हम ने इन शॉर्टकट-की को तीन भागो में बांटा है, प्राथमिक शॉर्टकट-की, महत्वपूर्ण शॉर्टकट की, अन्य शॉर्टकट-की, जो की नीचे बारी-बारी से बताई गयी है

Advertisements


प्राथमिक शॉर्टकट-की (Primary MS Word Shortcut Keys)

Shortcut Keys

Function (Work)

Ctrl+A

Page के सारे content (word, picture, table etc.) का Select करने के लिए

Ctrl+B

Selected text को Bold करने के लिए

Ctrl+C

Selected text को Copy करने के लिए

Ctrl+D

Font सेटिंग Tool Bar ओपन के लिये ताकि Font setting बदल सके

Ctrl+E

Selected टेक्स्ट या लाइन को बीच में रखने (center में Align) के लिए

Ctrl+F

Find बॉक्स विंडो खोलने के लिए (including replace & go to)

Ctrl+G

सीधे किसी page या line पर पहुँचने के लिए

Ctrl+H

किसी word को Replace वाली विंडो ओपन करने लिए  (including find & go to)

Ctrl+I

Selected टेक्स्ट  को Italic करने लिए

Ctrl+J

Paragraph के वर्ड के बीच के स्पेस को justify करने के लिए

Ctrl+K

ms word में कही भी Hyperlink insert करने के लिए

Ctrl+L

Selected टेक्स्ट या लाइन को बाये तरह में रखने (Left में Align) के लिए.

Ctrl+M

Paragraph या लाइन में left में Indent करने के लिए

Ctrl+N

न्यू वर्ड डॉक्यूमेंट ओपन करने के लिए

Ctrl+O

Open विंडो ओपन करने के लिए

Ctrl+P

Print window ओपन करने के लिए और Print कमांड देने के लिए

Ctrl+Q

Indent ख़त्म करने के लिए

Ctrl+R

Selected टेक्स्ट या लाइन को बाये तरह में रखने (Right में Align) के लिए.

Ctrl+S

डॉक्यूमेंट को Save करने के लिए

Ctrl+T

Paragraph में hanging Indent करने के लिए.

Ctrl+U

Selected टेक्स्ट  को Underline करने लिए

Ctrl+V

Copy या Cut टेक्स्ट को Paste करने के लिए

Ctrl+W

Open डॉक्यूमेंट या फाइल बंद करने के लिए

Ctrl+X

Selected text को Cut करने के लिए

Ctrl+Y

Redo या अंतिम क्रिया को दोहराने के लिए

Ctrl+Z

Undo या अंतिम क्रिया को हटाने के लिए

Ctrl + Backspace

कर्सर के बाए शब्द को मिटाने के लिए

Ctrl + Del

कर्सर के दाए शब्द को मिटाने के लिए

Ctrl+Enter

Page break करने के लिए

  

 ये भी पढ़े कंप्यूटर की शॉर्टकट-की (Shortcut Keys of Computer in Hindi)

महत्वपूर्ण शॉर्टकटकी (Important MS Word Shortcut Keys)

 

Shortcut Keys

Function (Work)

Ctrl+]

Font size बढाने के लिए +1pts.

Ctrl+[

Font size घटाने के लिये –1pts.

Ctrl + =

Subscript (उदाहरण: 112)

Ctrl + Shift + +

वर्ड या शब्दों को Superscript करने के लिए (उदाहरण: 112)

Ctrl+Shift +A

Selected टेक्स्ट  को capital letters.में बदलने के लिए

Ctrl+Shift +D

Selected टेक्स्ट  को डबल Underline करने लिए

Ctrl+Shift+F

Font सेटिंग Tool Bar ओपन के लिये ताकि Font setting बदल सके

Ctrl+Shift+L

किसी भी लाइन में Bullet Point लगाने के लिए

Ctrl+Shift+>

Font size बढाने के लिए +1pts  से 12 pts तक और फिर +2pts

Ctrl+Shift+<

Font size घटाएं –1pts.

Alt+H

डायरेक्ट Home मेनू पर जाने के लिए

Alt+N

डायरेक्ट Insert मेनू पर जाने के लिए

Alt+P

डायरेक्ट Page Layout मेनू पर जाने के लिए

Alt+S

डायरेक्ट References मेनू पर जाने के लिए

Alt+M

डायरेक्ट Mailings मेनू पर जाने के लिए

Alt+R

डायरेक्ट Review मेनू पर जाने के लिए

Alt+W

डायरेक्ट View मेनू पर जाने के लिए

Arrow Left

एक character बाये करने के लिए

Arrow Right

एक character दायें करने के लिए

Ctrl+Arrow Left

एक word बाये करने के लिए

Ctrl+Arrow Right

एक word दायें करने के लिए

Arrow Up

एक लाइन  ऊपर जाने के लिए

Arrow Down

एक  लाइन  नीचे जाने के लिए

Ctrl+Arrow Up

एक paragraph ऊपर जाने के लिए

Ctrl+Arrow Down

एक  paragraph नीचे जाने के लिए

End

एक  लाइन  के आखिरी (end) में जाने के लिए

Home

एक  लाइन  के शरुआत (beginning) में जाने के लिए

Shift+Tab

एक cell पीछे जाने के लिए (work in a table)

Tab

एक cell आगे  जाने के लिए (work in a table)

Page Up

Page या screen को ऊपर की तरफ scrolling करने के लिए

Page Down

Page या screen को नीचे की तरफ scrolling करने के लिए

Ctrl+Page Down

 अगले (next) page पर जाने के लिए

Ctrl+Page Up

पिछले (previous) page पर जाने के लिए

Ctrl+End

डॉक्यूमेंट के आखिरी (end) में जाने के लिए

Ctrl+Home

डॉक्यूमेंट के शरूआत (beginning) में जाने के लिए

अन्य शॉर्टकट-की (Other MS Word Shortcut Keys)

Shortcut Keys

Function (Work)

Ctrl + 1

 (मात्र एक स्पेस लाइन रखने के लिए

Ctrl + 2

 दो स्पेस लाइन रखने के लिए

Ctrl + 1.5

1.5 स्पेस लाइन रखने के लिए

Shift + Insert

Paste करने के लिए

Shift + F12

Save करने के लिए

Ctrl+Alt+1

Selected text को हैडिंग 1 में बदलने के लिए

Ctrl+Alt+2

Selected text को हैडिंग 2 में बदलने के लिए

Ctrl+Alt+3

Selected text को हैडिंग 3 में बदलने के लिए

Alt + Shift + D

 वतर्मान Date डालने के लिए

Alt + Shift + T

 वर्तमान Time डालने के लिए

Alt+Ctrl+F2

Open विंडो ओपन करने के लिए

Ctrl+Shift+F12

डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए

F1

Help विंडो ओपन करने के लिए या हेल्प लेने के लिए

F4

Redo या अंतिम क्रिया को दोहराने के लिए

F5

Go to बॉक्स विंडो खोलने के लिए (including find & replace)

F7

Spelling और Grammar चेक करने के लिए.

F12

डॉक्यूमेंट को Save As के रूप में सेव करने के लिए

Shift+F12

डॉक्यूमेंट को Save करने के लिए

Ctrl+F2

Print preview  देखने के लिए

Shift+F3

हर word की शुरुआत में capital letter के लिए.

MS Word Shortcut Keys PDF Free Download

निष्कर्ष:

मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप Microsoft Word shortcut keys के बारे में अच्छे से  जान गए होगे और आप चाहे तो MS Word shortcut keys pdf free download कर अपने पास रख सकते है, अगर आपको शॉर्टकट-की  के इस्तेमाल  में किसी तरह की परेशानी आती है तो आप हमे comment के माध्यम से पूछ सकते है और आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और संबंधियों के साथ शेयर जरुर करे

Leave a Comment