Computer Shortcut Keys in Hindi PDF Free Download [2023]

 
Computer Shortcut Keys PDF in Hindi: अगर आप कंप्यूटर चलाते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है, आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर की Shortcut keys के बारे में अच्छी तरह से जान जायेगे
आपको बता दे कि कंप्यूटर की shortcut key कंप्यूटर में काम को आसान और तेज़ बनाने में काफी मदद करती हैं लेकिन हम इन keys का ज्यादा उपयोग नही करते, जबकि ये हमारे कंप्यूटर चलाने को बहुत अधिक सरल बना देती है
इसलिए हमने computer shortcut keys नीचे बताई  है, जिनका उपयोग करके आप जरूरत पड़ने पर अपने कंप्यूटर काम को आसान बना सकते है

  

Shortcut Keys

Function (Work)

Ctrl + A

Advertisements

इसका उपयोग हम all text को Select करने के लिए करते है ।

Ctrl + X

इसका उपयोग selected (text, folder, file आदि) Cut को करने के लिए करते है ।

Ctrl + Del

इसका उपयोग भी Selected (text, folder, file आदि) Cut को करने के लिए करते है ।

Ctrl + C

इसका उपयोग Selected (text, folder, file आदि) Copy को करने के लिए करते है ।

Ctrl + Insert

इसका उपयोग भी Selected (text, folder, file आदि) Copy को करने के लिए करते है ।

Ctrl+V

इसका उपयोग Cut या Copy किये हुए text, folder, file आदि Paste करने के लिए करते है

Ctrl+Shift+C

इसका उपयोग कॉपी फोर्मटिंग के लिए करते है ।

Ctrl+Shift+V

 इसका उपयोग पेस्ट फोर्मटिंग के लिए करते है ।

Ctrl+Alt+V

इसका उपयोग पेस्ट स्पेशल के लिए किया जाता है ।

Ctrl +Z

इसका उपयोग अनडू काम के लिए करते है (मतलब किया हुआ कार्य वापिस लाने के लिए)

Ctrl +Y

इसका उपयोग उपयोग रीडू काम के लिए करते (मतलब अनडू के विपरीत काम करता है)

Ctrl +P 

इस Key उपयोग हम कुछ (डॉक्यूमेंट, पिक्चर आदि) प्रिंट करने के लिए करते है ।

Ctrl +F

इस Key उपयोग हम किसी Pdf या document में कोई वर्ड या कुछ खोजने के लिए करते है ।

Ctrl +S

इस Key उपयोग हम कम्प्युटर में Document या Program को सेव करने के लिए करते है ।

   Computer shortcut keys

Shortcut Keys

Function (Work)

Esc

इस Key उपयोग हम कम्प्युटर में किसी सॉफ्टवेर, गेम्स आदि से बाहर (Exit) आने के लिए करते है ।

Ctrl+Esc

इसका Start मेन्यु ओपन करने के लिए use करते है।

Ctrl+Shift+Esc

इसका विंडो टास्क मैनेजर Open करने के लिए use करते है।

Alt+F4

इसका उपयोग एक्टिव Open विंडो को बंद करने के लिए या  Shut down का Option लाने के लिए (मतलब कंप्यूटर ऑफ करने की short key के रूप में)  use करते है।

Alt+Enter

Select फ़ाइल (folder, file, shortcut आदि)  की प्रोपर्टी ओपन करने के लिए use करते है।

Tab

Select फ़ाइल से अगले Step (file, table आदि मतलब आगे) जाने के लिए use करते है।

Shift+Tab

Select फ़ाइल से पिछले Step (file, table आदि मतलब पीछे) जाने के लिए use करते है।

Alt+F

इस Key हम कम्प्युटर मे खुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल Button पर click करने और उसमे से और अन्य विकल्प का चयन करने के लिए करते है।

Alt+E

इस Key उपयोग कम्प्युटर मे Open हुए प्रोग्राम में Edit Button पर click करने और उसमे से और अन्य विकल्प का चयन करने के लिए करते है।

Alt+Tab

इस Key उपयोग हम कम्प्युटर मे खुले हुए प्रोग्राम फाइल को बदलने (switch) करने के लिए करते है।

F1

इसका उपयोग हम कम्प्युटर मे लगभग हर विंडो प्रोग्राम में सहायता (help) लेने के लिए use करते है

F2

इसका उपयोग कम्प्युटर मे selected फाइल का नाम बदलने के लिए करते है।

F5

इस Key उपयोग हम कम्प्युटर मे विंडो को रिफ्रेस (Refresh) करने के लिए करते है

F12

इस Key उपयोग हम कम्प्युटर मे फाइल को Save As करने के लिए use करते है

Windows + R

जब कोई कंप्यूटर प्रोग्राम जल्दी से खोलना हो इस key का use कर उस प्रोग्राम का Command नाम लिखा है, उदारहरण: calc (calculator के लिए), winword (MS word के लिए), excel (MS Excel के लिए) आदि ।

Windows + D

इसका use कंप्यूटर की साडी Open विंडो को एक दम से minimize करने के लिए करते है ।

Windows + L

इस Key उपयोग हम कम्प्युटर को Logout करने के लिए करते है

Windows + Up arrow 

इसका उपयोग विंडो स्क्रीन को maximize (पुरे स्क्रीन पर) करने के लिए करते है ।

Windows + Down arrow

इसका उपयोग खुले हुए विंडो को minimize करने के लिए करते है ।

Windows + Left arrow

इसका उपयोग विंडो स्क्रीन को बाई ओर maximize करने के लिए करते है ।

Windows + Right arrow

इसका उपयोग विंडो स्क्रीन को दाई ओर maximize करने के लिए करते है ।

Windows  + Pause/Break

इसका उपयोग कंप्यूटर की सिस्टम प्रॉपर्टीज check करने के लिए use करते है ।

 

Keyboard Shortcut Keys

Shortcut Keys

Function (Work)

Home

इस Key का उपयोग पेज या विंडो के शुरुआत में जाने के लिए करते है।

Ctrl+Home

इसका use डॉक्युमेंट के शुरुआत में जाने के लिए करते है।

End

इस Key का उपयोगपेज या विंडो के आखिर में जानें के लिए करते है।

Ctrl+End

इसका use डॉक्युमेंट के आखिर में जानें के लिए करते है।

Shift+Home

इसका use लाइन की शुरुआत से वर्तमान स्थिति की Highlights पर जाने के लिए किया जाता है।

Shift+End

इसका use लाइन के आखिर से वर्तमान स्थिति की Highlights पर जाने के लिए किया जाता है।

Ctrl+ Left arrow

इसका use एक दम से एक शब्द को बायीं तरफ ले जाने के लिए करते है ।

Ctrl+Right arrow

इसका use एक दमसे एक शब्द को दायीं तरफ ले जाने के लिए करते है ।

Ctrl+O  

इस Key का उपयोग हम खुले हुए प्रोग्राम में कोई फ़ाइल खोलने के लिए करते है ।

CTRL+W

इस Key का उपयोग हम डॉक्यूमेंट बंद करने के लिए करते है ।

Ctrl+Q

इस Key का उपयोग हम कम्प्युटर मे खुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल बंद करने के लिए करते है।

Ctrl+N

जिस file  की विंडो open है same वही window open करने के लिए हम इस Key का use करते है  (मतलब अगर word file open है तो इस key के use से खाली word file डॉक्युमेंट open हो जायेगा)  

Ctrl+Shift+N 

इस Key का उपयोग हम कम्प्युटर में New folder बनाने के लिए करते है ।

Shift + Del

किसी भी फोल्डर या फाइल को सीधे (without recycle bin) पूरी तरह Delete करने के लिए use करते है ।

ये भी पढ़े:
  • Best Youtube Secret Tips & Keyboard Shortcut
  • Instagram अकाउंट Delete या Deactivate कैसे करते है 

    Computer Shortcut keys PDF in Hindi


    निष्कर्ष:

    मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप Computer shortcut keys pdf in hindi लेख को पढ़कर इन कंप्यूटर शॉर्टकट कीस के बारे में अच्छे से जान गए होगे  अगर आपको इनके use में किसी तरह की परेशानी आती है तो आप हमे Comment के माध्यम से भी पूछ सकते है और आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और संबंधियों के साथ जरुर शेयर करे

Leave a Comment