Facebook par Date of Birth Kaise Change kare (After Limit)

अगर आप अपनी Facebook पर date of birth change करना चाहते है और आप से facebook में birthday तारीख change  नही हो पा रही या फिर डेट ऑफ़ बर्थ change वाला आप्शन शो नही हो रहा है तो आज के इस लेख को पढने के बाद आप अपनी फेसबुक date of birth बड़ी आसानी से change कर लेंगे, चाहे आप फेसबुक मोबाइल में इस्तेमाल करते हो या कंप्यूटर में दोनों में लगभग एक जैसा ही तरीका है 

Facebook date of birth kaise change kare

 वैसे दोस्तों Facebook में DOB change की प्रॉब्लम तब आती है जब आप फेसबुक पर अधिक बार बर्थडे डेट change कर लेते है जिससे फेसबुक को लगता की आप बार-बार Fake date of birth डाल रहे है, तो उसके बाद फेसबुक आपके birthday change वाले आप्शन को हाईड कर देता है इसका मतलब ये है आप facebook DOB change की limit cross कर चुके है

अगर आपके में भी facebook डेट ऑफ़ बर्थ का आप्शन हाईड हो गया है तो आपको ये तरीका use करना होगा जो आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूँ 

ये भी पढ़े:

Advertisements

Facebook Date of Birth Kaise Change kare (After Limit)

इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ये नीचे दिए गए step follow करने होगे :-

Step-1  सबसे पहले आपको क्रोम browser ओपन करना होगा या अगर आपके पास क्रोम Browser नही है तो आप कोई भी इन्टरनेट browser ओपन कर सकते है |

Step-2 और इस browser में आपको facebook website पर जाकर अपना facebook अकाउंट लॉग इन कर लेना है 

Step-3 उसके बाद आपको इस date of birth change Request Form link पर click करना है 

           Date of Birth Change Link: https://web.facebook.com/help/contact/233841356784195?_rdr

Step-4   इस लिंक पर click करने के बाद आपके facebook से इस तरह का बर्थडे change का request form आएगा 

Step-5 पको इस request form को fill कर (भर) देना है:

a)        a) यहाँ पर अपनी date of birth डालनी है (तारीख/महिना /साल)

b)        b)  यहाँ पर आपको अपनी birthday change का कारण सेलेक्ट करना  है जैसा कि picture में देख सकते है

c)        c) और इस form को फिल करने के बाद आपको send बटन पर click कर देना है |

 

facebook date of birth change problem fix

इसके बाद आपकी date of birth change हो जाएगी अगर यह उस समय change नही होती है तो आपको 48 hours का इंतज़ार करना उसके बाद ये change हो जाएगी | अधिक जानकारी पाने लिए आप लोग ये विडियो देख सकते है |

 

निष्कर्ष :

मैं उम्मीद करता हूँ अब आपको फेसबुक पर DOB चेंज करना गया होगा, अगर आपको कोई परेशानी आती है तो आप comments कर पूछ सकते है, इस पोस्ट को Like और जानकारी को शेयर जरुर करे।

 

Leave a Comment