Youtube Channel Kaise Banaye 2023 – प्रोफेशनल चैनल बनाना सीखे

Youtube Channel बनाकर उसे  प्रोफेशनल कैसे बनाए ।

दोस्तों क्या आप एक Youtube Channel बनाना चाहते है ताकि आप अपने विडियो ऑनलाइन इन्टरनेट पर शेयर सके और अपनी प्रतिभा को सब लोगो को दिखा सके और  यूट्यूब एक ऐसा माध्यम है जिससे आप मशहूर (famous) तो ही सकते और साथ ही अपने कोशल को सबको देखा कर ऑनलाइन earning  कर सकते है ।

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Platform है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine भी है । इस पर हर रोज अलग-अलग भाषा के बहुत सारे Video Upload होते है, इसके बारे में अंदाजा लगाना बहुत ही कठिन है

अगर Youtube की Popularity की बात करे तो आज के समय में जो भी स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करता है वो सबसे ज्यादा youtube का ही use करता है, क्योकि इस पर लगभग सभी तरह की विडियो और जानकारी आसानी से देखने को मिल जाती जैसे मोबाइल, कंप्यूटर टिप्स & ट्रिक्स, फिल्में, गाने, कॉमेडी, एजुकेशन ज्ञान, ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग आदि

इसलिए दोस्तों अगर आपको किसी चीज़ के बारे में अच्छी Knowledge है तो आप एक अपना YouTube Channel जरुर बनाए और उस पर अपनी Knowledge Share कर Video Upload कर सकते है और दोस्तों आप अपने YouTube Channel को Monetization करके काफी पैसे कमा सकते है तो चलिए दोस्तों जानते है Youtube Channel कैसे बनाते हैं और उससे पहले ये जान लेते है youtube चैनल क्या होता है 

Advertisements
youtube channel kaise banaye


YouTube चैनल क्या होता है?

दोस्तों ये तो हमने आपको  पहले ही बता दिया कि youtube पर आप विडियो अपलोड कर सकते है क्या आप जानते है YouTube पर जो भी Videos देखते हैं। ये सारे Videos यूट्यूब के किसी ना किसी Channel द्वारा upload किये जाते है, हर विडियो कोई न कोई चैनल का हिस्सा होता है साधारण भाषा में इसे ही youtube Channel कहा जाता है। कोई भी इंसान यूट्यूब पर अपना Channel फ्री में बनाकर विडियो अपलोड  कर सकता हैं और जो यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड करता है उसे youtuber कहा जाता है

आपको बता दू कि जब आप यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड करते हो और यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको Youtube के यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करने की न्यूनत्तम योग्यता (minimum eligibility) की जरुरत होती है जो की आप नीचे देख सकते हो :

  • आपके चैनल पर पिछले 365  दिन  में 4,000 hours का valid watch time होना चाहिए 
  • आपके चैनल पर कोई भी एक्टिव कम्युनिटी स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए 
  • आप ने जिस जीमेल आईडी से चैनल बनाया है उस पर 2Step Verification on होना चाहिए 
  • और इसके साथ ही आपको यूट्यूब के कुछ नियम का पालन करना जरुरी है जिसे कम्युनिटी गाइडलाइन्स बोलते है जिसे आप इस कम्युनिटी गाइडलाइन्स पर click कर देख सकते है 

Youtube Channel Kaise Banaye

आपको अपना Youtube channel बनाने के लिए Google अकाउंट मतलब Gmail ID की जरुरत पड़ती । Gmail ID से ही  आप Youtube channel create कर सकते, अगर आप जीमेल आईडी कैसे बनाए के बारे में जानना चाहते है तो आप लिंक पर click कर जान सकते है और फिर आप YouTube Channel कैसे बनाए के बारे अच्छे से जान पायेगे | अब आप YouTube Channel बनाने के लिए नीचे दिए गए Step Follow करे

·    ये भी पढ़े: जीमेल बनाना सीखे


Step-1: अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इन्टनेट Browser ओपन करे

आप YouTube Channel मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में बना बड़ी आसानी से बना सकते है कंप्यूटर और मोबाइल में आपको Chrome ब्राउज़र या किसी ब्राउज़र को ओपन करना है और इसके बाद मोबाइल में आपको ब्राउज़र में डेस्कटॉप साईट मोड को ऑन करना है अब मोबाइल का इंटरफ़ेस कंप्यूटर जैसा ही हो जायेगा

Step-2: Youtube की official website को ओपन करे

अब अपने कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र मे youtube.com की साईट को सर्च कर www.youtube.com की official website पर चले जाना है

Step 3: फिर आप अपना Google Account में Login कर ले

इसके लिए आपको YouTube की Website खुलने के आपको ऊपर दांए तरफ दिख रहे “Sign In” बटन पर क्लिक कर अपनी Gmail ID को username और Password डालकर Login कर लेना है

Step 4: Create Channel पर क्लिक करे

इसके बाद Login वाली जगह पर आपकी प्रोफाइल फोटो का आइकॉन आ जायेगा आपको इस प्रोफाइल आइकॉन पर click कर देना है और आपको कुछ आप्शन दिखाई देगे इनमे से आप “Create Channel या Your Channel”   आप्शन शो होगा आप इस पर click कर दे 

अब आपके सामने एक Window खुलेगी जिसमे आपको Get Started के बटन पर Click कर देना है 

Step 5: Your Channel Name

  • Use your name:- जिस नाम से आपकी Gmail I’d है अगर आप उस नाम से अपना youtube चैनल बनाना चाहते हैं तो आप Use your name के निचे सेलेक्ट Button पर Click दे 
  • Use a custom name:- और अगर आप अपने चैनल का नाम अपनी मर्जी से कुछ और रखना चाहते है तो आप Use a custom name नीचे सेलेक्ट Button पर Click कर दे, 

इसके बाद जो भी आप अपने चैनल नाम रखना चाहते है वो नाम Add channel name की जगह पर डाल देना और फिर आपको बॉक्स पर click कर tick कर देना है और उसके बाद क्रिएट पर click करना है

Step 6:  Upload Profile Picture

इसके बाद एक page ओपन होगा जिसमे आपको आपके चैनल की कुछ जानकरी डालनी होगी जो की नीचे दी गई है:-·

  • सबसे ऊपर आपको Upload Picture आप्शन मिलेगा इस पर Click कर अपने चैनल की प्रोफाइल picture मतलब चैनल लोगो ऐड कर सकते है
  • और इसके निचे आप अपने Channel Description  डाल सकते है कि आपका किस बारे में आप किस तरह की विडियो अपने चैनल पर अपलोड करेगे
  • और इसके साथ ही आप अपने सोशल नेटवर्किंग के 5 लिंक तक डाल सकते जैसे की facebook, Instagram, twitter, website आदि

·    अगर आप ये जानकारियां भर रहे है तो इन्हें भरने के बाद Save and Continue के बटन पर click कर दे और एक बात में आप को बता दू अगर आप ये जानकरी (Channel logo, description & social link) अभी नहीं भरना चाहते तो आप इससे छोड़ सकते है इन जानकारी को बाद में भर सकते है

Congralations! इस तरह आपका youtube चैनल तो बन जायेगा लेकिन अगर आप अपने youtube चैनल को प्रोफेशनल और इससे पैसे कमाना चाहते है तो आपको ये कुछ जरुरी setting और काम करना होगा है और आपको एक बात का ध्यान रखना है की आप अपने channel का नाम छोटा और यूनिक बनाए क्योंकी इससे आपके चैनल को आपके व्यूअर आसानी से याद रख पायेगे


प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल क्यों और कैसे बनाएं?

अगर आप youtube को एक काम की तरह अपना प्रोफेशनल बनाना चाहते हो और Youtube से Earningकरना चाहते हो तो आपको ये सब काम अपने चैनल पर करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है जो की हमने नीचे बताए है ।


1. Youtube Channel पर अपने चैनल का Logo लगाए

अपने चैनल को c बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने चैनल पर एक अच्छा सा चैनल के अनुसार लोगो जरुर लगाये अगर आपको लोगो बनाने में कोई परेशानी होती है तो आप ऑनलाइन इन्टरनेट पर Logo Generator Website या Apps  से बड़ी आसानी से बना सकते है


2. Youtube Channel Art जरुर लगाये

यूट्यूब चैनल को आकर्षक बनाने के लिए आपके चैनल पर Channel Art की Picture लगी होनी जरुरी है साधारण भाषा जैसे फेसबुक में कवर फोटो होती वैसे ही youtube चैनल में इस picture को चैनल आर्ट कहते है इस से आपका चैनल प्रोफेशनल लगता है और ज्यादा लोग आपके चैनल को Susbcribe करते है इसलिए आपको अपने चैनल पर चैनल आर्ट डिजाईन कर जरुर लगानी चाहिए और Youtube Channel Art को आप size 2560 pixels x 1440pixels और 6 MB से कम का बनाए क्योकि Youtube Channel Art  साइज़ यही होता है इसके लिए आप इन्टनेट पर सर्च कर किसी website या apps की सहायता ले सकते हैं।

3. यूट्यूब चैनल के About Section में चैनल डिस्क्रिप्शन जरुर डाले

आपको अपने चैनल पर किस तरह की विडियो अपलोड करेगे इसकी जानकारी आपको अपने चैनल के अबाउट सेक्शन में जरुर डालनी चाहिए और इसे चैनल डिस्क्रिप्शन भी कहा जाता है इस डिस्क्रिप्शन आपको ये फायदा होगा कि जब भी कोई visitor आपके चैनल पर आएगा तो उसे को पता चल जायेगा की आपका चैनल किस Topic पर है और साथ ही इस अबाउट सेक्शन में आप अपना ईमेल एड्रेस जरुर डाले

4. Links का इस्तेमाल जरुर करे

आपको अपने Youtube Channel को Professional  बनाने के लिए अपने social media लिंक जरुर डाले जैसे कि Facebook, Instagram,Twitter, Website आदि के link, इससे आपके व्यूअर आपके Social Media Platforms पर जाकर आसानी से Follow कर सकेगे

5.  अपना Channel Verify जरुर करे  

अपने विडियो में अच्छा या कस्टम Thumbnail लगाने के लिए आपको अपना Channel verifyकरना जरुरी है, जब ही आप अपने Videos पर Custom Thumbnailलगा पायेगे और अपने चैनल Professionalबना पायेगे चैनल को verify करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर verification code से सत्यापित करना होगा

 6. Youtube Playlists भी बनाए

अगर आप चैनल पर Videos को सही तरीके से Categorize करेगे तो आपके चैनल विडियो देखने और समझने में आसानी होगे जिससे की आपके चैनल पर View भी बढेगे इसलिए अपने चैनल पर Youtube Playlists जरुर बनाए

निष्कर्ष:-

मुझे उम्मीद है की अब आप YouTube Channel Kaise Banaye के बारे में अच्छे से जान गए होगे अगर अब भी आपके मन में Youtube par channel kaise banaye के संबधित कोई समस्या या सुझाव है तो आप हमे comment कर पूछ सकते | यदि Youtube चैनल कैसे बनाए 2021 के संबधित आपकी कोई समस्या है तो मैं उसे दूर करने की पूरी कोशिश करुगा | अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर करे

Leave a Comment