गूगल-पे से loan अप्लाई करने से पहले आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स की कॉपी या पिक्चर अपने पास तैयार रखनी होगी ।
गूगल-पे एप्लीकेशन से loan apply करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, तभी आप इस तरीके से loan के लिए अप्लाई कर सकते है ।
गूगल-पे से आप 3 महीने से 5 साल तक का लोन ले सकते हैं और इसकी ब्याज दर क्या होगी और loan से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए नीचे learn more बटन पर क्लिक करे ।