क्या आप कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट की shortcut keys जानते है  ।

Windows यूजर के लिए shortcut keys अलग होती है और  Mac OS (Apple) यूजर  की shortcut keys अलग होती है ।

आप सभी कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीनशॉट shortcut keys का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है  ।

वैसे तो कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने की कई shortcut keys है जिनमे से 5 मुख्य  है ।

1. Windows PC: विंडो कंप्यूटर में  Windows+Prt Scr बटन (key) को दबाये और  स्क्रीनशॉट आपके कंप्यूटर में सेव हो  जाएगा ।  

2. Windows PC: विंडो कंप्यूटर में Prt Scr बटन को दबाये और फिर MS Paint में जाकर Ctrl+V को दबाकर इस स्क्रीनशॉट को सेव करे।  

3. Windows PC: विंडो कंप्यूटर में आप Snipping tool का उपयोग कर बड़ी आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है ।   

4. Mac OS (Apple) यूजर स्क्रीन शॉट लेने के लिए shft+command+3 बटन (key)को दबाये स्क्रीन शॉट सेव हो जाएगा । 

5. Mac OS (Apple) लैपटॉप  में shft+ command+4 को दबाकर आप बड़ी आसानी से स्क्रीन शॉट ले सकते है ।

और ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे  ।