अगर किसी ने आपका  नंबर Block कर दिया है तो भी आप उस व्यक्ति को Call कर सकते है।

Block नंबर पर Call करने के लिए आपको बस एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी जोकि आपको Play Store और App Store दोनों पर मिल जाएगी।

वैसे तो ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन है, जिनमें हम कुछ step को follow करके बड़ी आसानी Block नंबर पर Call कर सकते है और इनमें से एक WePhone App है ।

Step-1: आप Block नंबर पर Call करने लिए Wephone एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले ।

Step-2: इसके बाद Wephone को ओपन करे अब आपके सामने Dialer pad जैसा इंटरफ़ेस आ जायेगा ।

Step-3: अब इस Dialer में आपको उस  Block नंबर को डायल कर उस ब्लॉक नंबर पर कालिंग कर देनी है ।

Step-4: अब आपकी Call उस ब्लॉक किये हुए व्यक्ति के पास चली जाएगी और जहाँ पर आप उनसे आसानी से बात कर सकते है ।

Wephone App से आप फ्री में 3 बार कॉल कर सकते है और इसके बाद आप दूसरी एप्लीकेशन का यूज कर सकते है, जिनके लिए आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा 

अगर आप Wephone App से ही 3 बार से ज्यादा कॉल करना चाहते है तो आपको प्रीमियम प्लान लेना होगा। 

ऐसे और भी तरीके जानने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक  करे।