इन गलतियों से बचे नहीं तो
आपका
व्हाट्सएप्प
बैन
हो सकता है।
1. व्हाट्सएप्प के दूसरे (थर्ड पार्टी एप्प) जैसे GB Whatsapp, OG Whatsapp आदि का इस्तेमाल न करे।
Read more
2. अगर आपके व्हाट्सएप्प की कई बार रिपोर्ट होती है तो भी व्हाट्सएप्प बैन हो सकता है ।
3. व्हाट्सएप्प पर फेक लिंक मैसेज भेजने से बचे इसके कारण भी व्हाट्सएप्प बैन हो सकता है।
4. व्हाट्सएप्प पर तनावपूर्ण और अश्लील विडियो मैसेज भेजने से भी बचे , ये भी बहुत बड़ा बैन का कारण बन है।
5. व्हाट्सएप्प पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक मैसेज न भेजे, ये भी आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
Learn more
6. व्हाट्सएप्प पर कम समय में अधिक लोगो के द्वारा ब्लॉक किया जाना भी बैन का एक कारण बन सकता है।
7. जिनके पास आपका नंबर सेव नहीं उनको बार-बार ज्यादा मैसेज करना भी बैन का एक कारण बन सकता है।
8. व्हाट्सएप्प पर ऐसे ग्रुप बना लेना जिनके कांटेक्ट लिस्ट में आपका नंबर सेव नहीं है, ये भी बैन कर कारण बन सकता है।
व्हाट्सएप्प को Unbanned और
ऐसी ही जानकारी के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे
Read more