Dream11 कैसे खेलते हैं 2024 | Dream11 Kaise Khele और पैसे कैसे जीते ?

Dream11 Kaise Khele: अगर आप क्रिकेट देखते हैं तो आपने Dream11 का विज्ञापन जरुर देखा होगा । जिसमे कई फेमस खिलाडी महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह आदि Dream11 की ऐड करते नजर आते हैं। लेकिन अब भी हम में से कुछ लोग हैं जोकि ड्रीम11 के बारे में अच्छे से नहीं जानते हैं ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Dream11 एक Fantacy App है, जिसे अधिकतर क्रिकेट प्रेमी पसंद करते है और इसमें अपनी प्रेडिक्शन लगाते हैं। dream11 में गेम खेलकर लोग लाखो रूपये आसानी से कमा लेते है । आज हम आपको dream11 कैसे खेलते है या dream 11 kaise khele के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से देने जा रहे हैं ।

अगर आप क्रिकेट के शौकीन है तो आप ड्रीम11 में टीम बनाकर अच्छे पैसे जीत सकते हैं, लेकिन यदि आपको इसकी कम जानकारी भी हैं तो इस लेख में बताई टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली हैं । इसलिए हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ।

dream11 kaise khele dream11 kaise khela jata hai

Advertisements

चलिए अब dream11 kaise khelte hain, dream11 kaise khela jata hai और dream11 kaise khele, dream11 में कैसे जीते के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

Dream11 App क्या है?

Dream11 एक Fantacy Game ऐप है और इसमें आप cricket, football, hockey, kabbadi आदि खेलो के लिए अपनी टीम चुनकर प्रेडिक्शन लगाकर पैसे जीत सकते हैं, लेकिन हम यहाँ पर आपको क्रिकेट के बारे में बताने वाले कि ड्रीम11 में अपनी क्रिकेट टीम बनाकर कैसे खेलते हैं । क्यूंकि क्रिकेट ही इस समय अधिकतर लोगो का पसंदीदा खेल है ।

ड्रीम11 में आप फेनटेसी गेम खेलकर काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है और अगर आप ड्रीम एलेवन में खेलने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस लेख को पढ़कर ड्रीम11 को खेलने का सही तरीका जान सकते हैं और इसके नियम और पॉइंट की जानकारी भी आपको हमारे इस लेख में मिल जाएगी ।

Dream11 Fantasy App Overview  in Hindi

ड्रीम इलेवन गेम ऐप के मुख्य बिंदुविवरण
एप्लीकेशन का नामDream11
ड्रीम11 ऐप की स्थापना2008
Dream11 के फाउंडरभावित सेठ और हर्ष जैन
ड्रीम11 का कार्यालयमुंबई (महाराष्ट्र), भारत
ड्रीम11 के कुल डाउनलोड15 करोड़ से अधिक
Dream11App की रेटिंग4.7/5 स्टार
ड्रीम11 में अधिकतम इनाम की राशि5 करोड़ रुपए (1ST रैंक लाने पर)
ड्रीम11 का रेफरल कोडVYXUIH1DE (रेफ़रल कोड डालने पर ₹200 मिलेगे)
ड्रीम11 ऐप डाउनलोड लिंकDownload now

Dream11 कैसे खेलते हैं (Dream11 kaise khele)

Dream 11 को खेलने के लिए सबसे पहले आपको dream11 को डाउनलोड करके अकाउंट बनाना है और अगर आप इस लेख में दिए dream11 लिंक पर क्लिक करके हमारे रेफ़रल कोड (VYXUIH1DE) को डालकर अकाउंट बनांते है तो आपको 200 रूपये तक बोनस मिल सकता हैं, जिससे आप dream11 गेम खेल सकते हैं और dream11 खेलने के लिए निम्नलिखित तरीके को फॉलो करे:-

Step-1: सबसे पहले अपने मोबाइल में Dream11 App को ओपन करें।

Step-2: अब आपको इसमें ऊपर की तरफ सेक्शन में अलग– अलग खेल देखने को मिल जाएगे । जिसमे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि होगे और आप इसमें से अपने पसदीदा खेल को चुने, जैसे कि हम क्रिकेट को चुनते हैं ।

Step-3: अब आपको उस खेल (जैसे क्रिकेट) के Upcoming Match की लिस्ट दिखाई देगी और आप इनमे से किसी भी मैच के लिए अपनी एक टीम बना सकते हैं और ड्रीम 11 खेल सकते हैं यानि आप जिस भी मैच के लिए अपनी एक fantasy पसंदीदा टीम बनाना चाहते हैं, आप उस मैच को सेलेक्ट करे ।

Step-4: इसके बाद उस मैच से सम्बंधित Contest और साथ ही आपको my context, my team आप्शन मिल जाएगा  । यहाँ पर आप कॉन्टेक्स्ट की जोइनिंग फीस देख सकते हैं और इसमें कॉन्टेक्स्ट की फीस 10 रूपये से लेकर 2000 रूपये तक हो सकती हैं ।

Step-5: आप जिस भी कॉन्टेक्स्ट को खेलकर पैसे कमाना चाहते है और उसे सेलेक्ट करके गेम में ज्वाइन को सकते हैं लेकिन किसी भी कॉन्टेक्स्ट को ज्वाइन करने से पहले आपको उस कॉन्टेक्स्ट से सम्बंधित टीम बनानी होगी तो चलिए जानते हैं कि टीम कैसे बनाते हैं ।

ड्रीम इलेवन पर टीम कैसे बनायें (Dream11 Me Team Kaise Banaye)

Dream11 में पैसे जीतने के लिए हमे एक ऐसी टीम बनानी होती है, जिसमे चुने खिलाडी अच्छे पॉइंट प्राप्त करे । ये हम क्रिकेट के ज्ञान के आधार पर चुन सकते हैं और जब भी हम टीम बनाते है तो शुरू में हर खिलाडी को dream11 fantasy क्रिकेट में 4 पॉइंट दिए जाते हैं | 

आपको क्रिकेट के लिए अपनी dream11 टीम बनाने के लिए उसमे Batsman, Wicketkeeper,  All-Rounder और Bowlers सेलेक्ट करने होते हैं और साथ ही आपको टीम एक कप्तान और उप कप्तान भी सेलेक्ट करना है । आप निम्न स्टेप को फॉलो करके टीम बना सकते हैं ।

Step-1: सबसे पहले आपको उस क्रिकेट मैच को सेलेक्ट करना है, जिसके लिए आप टीम सेलेक्ट करना चाहते हैं ।

Step-2: इसके बाद आपको ऊपर की तरफ तीन सेक्शन (आप्शन) context, my context, my team दिखाई देगे और यहाँ पर आप my team के आप्शन पर क्लिक करे ।

Step-3: इसके बाद आपको create team का आप्शन दिखाई देगा और आप इस पर क्लिक करे ।

Step-4: अब आप अपने ज्ञान के आधार पर ऐसी टीम चुने, जिसमे चुने खिलाडी मैच में अच्छा खेले और आपको अधिक पॉइंट मिले और साथ ही ऐसे खिलाडी को कप्तान और उप कप्तान चुने, जो आपको लगे कि सबसे अच्छा मैच में खेलगा । टीम में खिलाडी निम्न नियम के आधार पर चुन सकते हैं ।

  • Wicketkeeper:  आप अपनी Dream11 टीम में match की दोनो टीम में से 1 या 2 Wicketkeeper चुन सकते हैं जो आपको लगे अच्छा खेलगे ।
  • Batsman:  आप अपनी Dream11 टीम में match की दोनो टीमों में से 3 से 5 Batsman चुन सकते हैं, जो आपकी टीम में अच्छा खेले ।
  • All Rounder:  आप अपनी Dream11 टीम में match की दोनो टीमों में से 1 से 3 All Rounder चुन सकते हैं  
  • Bowler: आप अपनी Dream11 टीम में match की दोनो टीमों में से 3 से 5 Bowler चुन सकते हैं ।

Step-5: अपनी Team को Select करने के बाद आपको next  के बटन पर क्लिक करना है और अब आपको सभी Player दिखाई देगे ।

Step-6: यहाँ पर आपको अपनी Team में से एक Captain और एक Vice Captain चुनना हैं आपको बता दे कि आप जिस Player को Captain सेलेक्ट करेगे उसके point 2x यानि दुगने मिलेगे और ठीक इसी तरह Vice Captain के points 1.5 गुना मिलेगे ।

Step-7: Captain, Vice Captain और सारी टीम चुनने के बाद आप Save Team के आप्शन पर क्लिक कर दे और फिर आप इस टीम के मैच से related context को ज्वाइन कर ले ।

ये भी पढ़े:

Dream11 कॉन्टेक्स्ट में टीम का स्कोर या पॉइंट कैसे देखे | Dream11 Kaise Khela Jata Hai

अपनी एक टीम बनाकर कॉन्टेक्स्ट ज्वाइन होने के बाद आप ड्रीम11 में अपने पॉइंट और रैंक को निम्न तरीके से देख सकते हैं ।

  1. सबसे पहले आप उस लाइव मैच के आप्शन पर क्लिक करे ।
  2. इसके बाद my context सेक्शन पर आ जाये और यहाँ पर अपनी टीम देख सकते हैं ।
  3. इसके बाद अगर आपने एक मैच के लिए कई कॉन्टेक्स्ट ज्वाइन किये हैं तो आप जिस भी कॉन्टेक्स्ट में अपनी टीम की रैंक चेक करना चाहते है, उस कॉन्टेक्स्ट पर क्लिक करे ।
  4. अब आपका ड्रीम11 कॉन्टेक्स्ट में रैंक लाइव दिखाई देगा और कॉन्टेक्स्ट जीतने पर पैसे कॉन्टेक्स्ट ख़त्म होने के कुछ देर बाद ही आपको मिल जाएगे ।

Dream11 Fantasy Cricket में Points मिलने का तरीका

Dream11 में Points खिलाडी के मैच में प्रदर्शन के अनुसार दिए जाते हैं, जोकि कुछ इस प्रकार होते हैं ।

  1. Batsman एक रन बनाता है तो उसे +1 point मिलते है।
  2. Batsman को four  का +1 point और Six का +2 points बोनस के रूप में मिलता हैं।
  3. अर्धशतक पर +8 और शतक के +16 पॉइंट्स बोनस के रूप में मिलते हैं। 
  4. Batsman के duck (0) पर आउट होने पर -2 पॉइंट्स कट जाते है ।
  5. Bowler एक wicket लेता है तो उसे +25 पॉइंट्स मिलते है।
  6. Bowler के एक मैच में 5 विकेट लेने पर +8 पॉइंट्स जुड़ जाते हैं ।
  7. Bowler के द्वारा एक Maiden Over करने पर T20 में +4 और ODI में +2 पॉइंट्स मिलते है।
  8. Captain खिलाडी के पॉइंट्स दूगने (2x) और vice captain के पॉइंट्स डेढ़ दूने (1.5) मिलते हैं ।

इसी तरह dream11 में और भी कई तरीको से पॉइंट्स मिलते हैं dream11 point system की पूरी जानकारी आप dream11 website पर जान सकते हैं ।

Dream 11 कैसे खेलें और कैसे जीतें | dream11 कॉन्टेक्स्ट में रैंक 1 कैसे लाए ?

Dream11 को खेलना कोई मुश्किल काम नहीं है । इसको आप आसानी से खेल सकते हैं, जैसा मैंने ऊपर बताया कि पहले आपको ड्रीम11 ऐप को डाउनलोड करके इसमें अपना अकाउंट बना लेना है और फिर आप dream11 में अपने पसंदीदा किसी भी खेल को सेलेक्ट करके अपनी एक टीम बनाये और साथ ही किसी कॉन्टेक्स्ट को ज्वाइन कर ले ।

लेकिन फिर हमे dream11 खेलने में हमे कुछ परेशानी आती है, इसके लिए हम आपको ड्रीम11 खेलने की कुछ जरुरी टिप्स आपको बता रहे है ताकि आप एक अच्छी टीम बनाकर dream11 में कॉन्टेक्स्ट को जीत सके, जोकि निम्नलिखित है।

  • आपको ड्रीम11 टीम बनाने से पहले पिच के बारे में अच्छे से जानना होगा (जैसे बैटिंग पिच है या बोलिंग पिच, स्पिन हैं या पेसर पिच) इसके बाद ही आप बॉलर को चुने ।
  • आप टीम बनाते समय उस मैच से सम्बंधित सभी खिलाडियों के पिछले दस मैच के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम बनाये ।
  • अगर आप कॉन्टेक्स्ट जितना चाहते है तो एक मैच के लिए कई टीम बनाये क्यूंकि इससे आपके जीतने की संभवाना ज्यादा होती हैं ।
  • आप मैच के लिए कप्तान और उप कप्तान ऐसे खिलाडी को चुने जोकि एक काफी अच्छा खिलाडी हो।

उदाहरण: अगर आप कम स्पॉट का कॉन्टेक्स्ट ज्वाइन कर रहे है तो आप मौजूदा फॉर्म के अनुसार बेस्ट खिलाडी चुने, लेकिन अगर आप बड़े कॉन्टेक्स्ट ज्वाइन कर रहे हैं तो आपको ऐसे खिलाडी को चुनना है जोकि बड़ा खिलाडी तो हो लेकिन उसको बहुत ही कम लोगो ने कप्तान बनाया हो क्यूंकि ये ही खिलाडी बड़े कॉन्टेक्स्ट को जीता सकते हैं ।

नोट: कप्तान और उपकप्तान की परसेंट से पता चल जाता है कि कितने परसेंट लोगो ने इन्हें कप्तान बनाया हैं ।

Disclaimer: Dream11 गेम में वित्तीय जोखिम शामिल है, इसलिए आप इसके जोखिम को ध्यान में रखकर अपने जिम्मेदारी से खेले । इस गेम से होने वाले किसी भी प्रकार के फायदे और नुकसान का techsegyan जिम्मेदार नहीं हैं ।

FAQs : Dream11 कैसे खेले | Dream11 kaise khela jata hai

Dream 11 App के मालिक कौन हैं ?

Ans. Dream11 Fantasy App के मालिक भावित सेठ और हर्ष जैन हैं ।

Dream 11 की सबसे अच्छी टीम कैसे बनाये ?

Ans. Dream11 में एक बेस्ट टीम बनाने के लिए उसे बैलेंस भी रखना जरुरी हैं, इसलिए अपनी टीम में 1 विकेटकीपर, 3-4 बॉलर, 3-4 बेट्समेन और 3 ऑलराउंडर रखने चाहिए । इस टीम में बॉलर और बेट्समेन की संख्या आप पिच के अनुसार 1 या 2 कम ज्यादा कर सकते हैं ।

क्या Dream11 में जीतने पर सच में पैसे मिलते हैं ?

Ans. जी हैं, Dream11 में अगर आप किसी कॉन्टेक्स्ट की विनिंग लिस्ट में आते हैं तो आपको उस कॉन्टेक्स्ट में बताये पैसे अनुसार रूपये दिए जाते हैं ।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष: Dream 11 कैसे खेलते है

मुझे उम्मीद है अब आप dream11  kaise khele या Dream11 कैसे खेलते हैं, लेख को पढ़कर जान गए होगे कि dream11 को हम किस तरह खेल सकते हैं और हमारे इस लेख को पढने से आपको dream11 गेम को खेलने में काफी मदद मिली होगी । आपको पता बता कि ये खेल जोखिम के आधीन है इसमें आप उतने ही पैसे लगाये जितने में आपको कोई परेशानी न हो ।

अगर आपका ड्रीम11 कैसे खेले लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि आपको हमारे ये लेख पसंद आया है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।

Leave a Comment