Jio Caller Tune कैसे सेट करें 2023 (कॉलर ट्यून लगाने 5 आसान तरीके)

 Jio Caller Tune Kaise Set Kareदोस्तों जब से Jio आया है तभी से हमारे देश में जियो ग्राहकों की संख्या बढती ही जा रही है इस समय Jio के पास सबसे ज्यादा उपभोक्ता है लेकिन हम से बहुत से लोग अब भी ये नहीं जानते है कि जियो में कॉलर ट्यून कैसे लगाते है

अगर आप भी ये जानना चाहते है कि जियो नंबर में कॉलर ट्यून कैसे लगाते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है, क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे कि जियो में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे सेट कर सकते है

jio caller tune kaise set kare

 

दोस्तों आपने देखा होगा कि बहुत से कंपनी कॉलर ट्यून लगाने के बदले में आप से काफी चार्ज करती है जबकि  जियो कि तरफ से फ्री में कॉलर ट्यून लगाने की सुविधा दी जाती है लेकिन इसके लिए आपके जियो फ़ोन में अनलिमिटेड कालिंग का रिचार्ज होना चाहिए जोकि आजकल लगभग हर कोई करता ही है

Advertisements

आज के इस लेख में आपके इन सभी सवाल Jio caller tune kaise set kare, jio caller tune kaise lagaye, how to activate jio caller tune in hindi, जियो में कॉलर ट्यून लगाने का तरीका आदि के जवाब मिल जायेगे, इसके अलावा हमने जियो में कॉलर ट्यून बंद करने का तरीका भी बताया है तो चलिए पहले जानते है जियो कॉलर ट्यून कैसे सेट करे

Jio Caller Tune Kaise Set Kare

Jio कंपनी की तरफ से caller tune set करने के कई तरीके उपलब्ध कराए गये है जिन में से 5 तरीके हम आपको बताएगे ये तरीके हमने नीचे दिए है जिनको उपयोग कर आप बड़ी आसानी से जियो सिम में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है ?

Jio Savan Music app से Caller Tune कैसे set करे ? 

ये पहला तरीका Jio Caller Tune लगाने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है । इसके लिए हमे जियो की म्यूजिक एप्प मलतब Jio Saavn Music & Radio app को डाउनलोड करना होता है जिसके बाद आप नीचे दिए गए step को follow कर आसानी से कॉलर ट्यून लगा सकते है

1 सबसे पहले अगर आपके मोबाइल में जियो सावन ऐप्प नहीं है तो आपको Jio Saavn Music & Radio app पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेना है ।

2. अब आपको इस application को ओपन कर अपना जियो मोबाइल नंबर डालकर Signup कर लेना है  

3. इसके बाद आप जियो सावन ऐप्प में लॉग इन हो जायेगे । उसके बाद आपको सर्च बार में वो गाना सर्च कर लेना जिसकी आपको Caller Tune लगानी है ।

4. जैसे की आप ये song दिल गलती कर बैठा है को कॉलर ट्यून के रूप में लगाना चाहते है जो कि हमने सर्च किया है और फिर इस गाने पर क्लिक कर प्ले कर लेना है ।jio callertune kaise set kare

5. इस गाने को प्ले करने पर आपको Set Jio Tune का ऑप्शन लिखा दिखाई देगा और आपको इस पर दो बार क्लिक कर देना है

6. अब इसके बाद आपके जियो नंबर पर कॉलर ट्यून लग जाएगी मतब सेट हो जाएगी

SMS से Caller Tune कैसे लगाये ?

Jio सिम में Caller Tune लगाने का दूसरा आसान तरीका मैसेज से है । इस तरीके से जियो कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको अपने मोबाइल से बस एक नंबर पर मैसेज करना होगा और फिर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी । इसके लिए आपको ये step follow करने होगे:-

1. सबसे पहले आपको मोबाइल की message app पर क्लिक कर इसे ओपन कर लेना है

2.  अब आपको इसमें JT मैसेज टाइप करना है और 56789 नंबर पर send कर देना है

3. इसके बाद आपके नंबर पर जियो की तरफ से एक रिप्लाई मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा जैसे की 1.Bollywood 2.Regional 3.International. आपको इनमे से कोई एक आप्शन चुनकर इसी नंबर पर send कर  देना है और आप चाहे तो किसी Movie या Album या Singer का नाम टाइप कर भी रिप्लाई कर सकते है।

4. आपको जो भी Caller Tune लगानी है। उसके सामने लिखा हुआ नंबर रिप्लाई में Send कर देना है । जैसे regional के लिए है तो 2 दबाकर Send कर देना है ।

5. अगर आपको किसी movie के Song कॉलर ट्यून बनाना है। तो आपको उस movie का नाम मैसेज में लिखकर रिप्लाई में send कर देना है । जैसे की हम राधे मूवीज का नाम लिखकर रिप्लाई कर देते है

6. इसके बाद रिप्लाई में इस movie के song सीरियल नंबर के अनुसार आएगे और आप जिस song को callertune लगाना चाहते है उसके सामने का नंबर लिख का रिप्लाई send कर दे

7. अब आपके द्वारा चुने गए आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद जियो आपसे Confirmation के लिए पूछेगा और आपको यहाँ पर कन्फर्म के लिए Y दबा के रिप्लाई send कर देना है

8. इसके बाद आपकी जियो Caller Tune लग जाएगी और आपके पास Callertune successfully activated का मैसेज आ जायेगा ।

56789 नंबर पर call के द्वारा callertune कैसे set करे ?

जियो फ़ोन में कॉलर ट्यून लगाने के सबसे आसान बेहतरीन तरीका यही है क्यूंकि इस तरीके से कोई भी व्यक्ती बड़ी आसानी से अपने नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करवा सकता है इसके लिए आपको अपने जियो फ़ोन से 56789 नंबर डायल कर कॉल करनी होगी और ये नंबर बिलकुल टोल फ्री है, जहाँ पर आपसे पूछा जायेगा कि आप कौन-सी  कॉलर ट्यून लगवाना चाहते है यहाँ पर आप अपनी मनपसंद गाने को बताकर कॉलर ट्यून आसानी से लगा सकते है

My Jio App से Caller Tune कैसे लगाये ?

अगर आप जियो सिम अपने स्मार्टफ़ोन में उपयोग करते है तो आपके मोबाइल में My Jio एप्प जरूर होगी क्यूंकि लगभग सभी जियो स्मार्टफ़ोन यूजर के मोबाइल ये एप्प मिलती ही है, अगर ये My Jio app आपके मोबाइल में नहीं है तो आप इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर ले इस app से भी आप अपने नंबर पर Caller Tune लगा सकते ।

1. अपने मोबाइल में सबसे पहले My Jio App डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले

2. अब आपको ऊपर की तरफ 3 लाइन Menu के बटन पर क्लिक कर देना है

3. अब आपको Jio Tunes ऑप्शन दिखाई देगा और आप इस Jio Tunes ऑप्शन पर क्लिक कर दे

4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और यहाँ पर आपको बहुत से song category के अनुसार दिखाई देगे जैसे trending, bollywood, top song, arjit singh, neha kakkar आदि आप इनमे से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है या अपना मनपसंद song को सर्च कर सकते है

5. इसके बाद जो भी song आप लगाना चाहते है उस song पर क्लिक कर दे

6. अब आपके सामने एक pop up में ये song प्ले होगा और इस pop up में Set as JioTune का बटन भी आएगा जिसके बाद आप इस पर बटन पर क्लिक कर दे

7. इसके बाद ये song आपके जियो नंबर पर callertune के रूप में set हो जायेगा और activated  का मैसेज भी  आ जायेगा

किसी की Jio Caller Tune Copy कैसे करे ?

यदि आप किसी को कॉल करते है और आप जिसको कॉल कर रहे है उसके नंबर पर कोई कॉलर ट्यून लगी हुई है तो आप इस कॉलर ट्यून को अपने जियो नंबर पर बड़ी आसानी से लगा सकते है इस caller tune को set करने  के लिए आपको नीचे दिए हुए step follow करने होगे :

1. आपको जिस भी व्यक्ति के फ़ोन पर लगी कॉलर ट्यून अपने जियो नंबर पर लगानी है तो आपको उस कॉलर ट्यून नंबर पर कॉल करनी होगी

2. इसके बाद आपको कॉल को उठाने (Receive) से पहले अपने मोबाइल में * बटन को दबा देना है और उसके बाद उस नंबर की कॉलर ट्यून आपके नंबर पर कॉपी हो जाएगी मतलब आपके जियो नंबर पर ये कॉलर ट्यून लग जाएगी

3. कॉलर ट्यून लगने पर आपके जियो नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट का मैसेज भी आ जायेगा ।

Jio नंबर पर लगी कॉलर ट्यून को बंद कैसे करते है ? (how to deactivate jio caller tune in hindi)

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम कॉलर ट्यून तो लगा लेते है लेकिन बाद में हमे वो कॉलर ट्यून पसंद नहीं आती या फिर हमे अपने जियो नंबर की कॉलर ट्यून हटानी होती है  लेकिन हमे कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने के बारे में पता नहीं होता इसलिए हम आपको कॉलर ट्यून हटाने या डीएक्टिवेट का तरीका भी बता ही देते है ताकि आपको जियो कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने में किसी तरह की परेशानी न हो

जियो कॉलर ट्यून अपने नंबर से हटाने या डीएक्टिवेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल की मैसेज app ओपन करना है

अब आपको इस मैसेज एप्प में STOP टाइप कर 56789 पर मैसेज send कर देना है

इसके बाद जियो की तरफ से आपके पास एक मैसेज आयेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपके जियो नंबर पर लगी कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट मलतब हटा दी गयी है

 ये भी पढ़े:

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है अब आप Jio Caller Tune Kaise Set Kare या Jio me Callertune kaise lagaye के बारे में अच्छे से जान गए होगे और इसके साथ ही जियो नंबर पर Caller Tune  बंद करने के बारे में भी पता चल गया होगा अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट के द्वारा पूछ सकते है अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई तो आप हमारी इस पोस्ट को शेयर जरुर करे

Leave a Comment