Instagram पर Username कैसे Change करे -(2023 में 2 आसान तरीके से)

Instagram par Username Kaise Change Kare: दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है और आप अपने इंस्टाग्राम के Username को change करना चाहते है तो आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है क्योकि आज हम आपको बताएँगे कि आप अपने Instagram username kaise change kare  और एक नया मनपसंद  Username कैसे बनाए और साथ में जानेगे कि Instagram username क्या होता है ।

कई बार ऐसा होता है कि जब हम इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाते हैं तो इंस्टाग्राम हमे सुझाव के तोर कुछ username दिखाता है और हम उन्ही username में से कोई चुन लेते है और हम सोचते ही नहीं कि ये username हमारे लिए अच्छा है या नही और फिर बाद में हम सोचते है कि काश हमारा username दूसरा होता

इसी कारण ही हम इस लेख में आपको इंस्टाग्राम username change करने का तरीका बताने जा रहे हैं । आज हम आपको Instagram par username kaise change kare के बारे में पूरी जानकारी देगे ।

instagram par username kaise change kare

लेकिन दोस्त्तो Instagram par username kaise change करने से पहले ये जान लेते है कि instagram पर username  क्या है, क्योंकि आज भी हम में से कुछ लोग इंस्टाग्राम Username के बारे में नही जानते  हैं। इसलिए चलिए जानते है, Instagram par username क्या होता है ?

Advertisements

Instagram पर username क्या होता है ?

दोस्तों अब बात करते है कि username  होता क्या है, जैसा की आपका नाम और एड्रेस होता है, वैसे ही username आपकी पहचान और एड्रेस होता है, क्योकि अगर कोई आपको ऑनलाइन आपके नाम से सर्च करेगा तो आपके नाम के बहुत लोग मिल जायेगे

जिसमे से आपको ढूढने में काफी समय लग जायेगा, इसलिए username के जरिये आपको आसानी से खोजा जा सकता हैं और इससे आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन भी कर सकते है और साथ ही अगर कोई आपको इंस्टाग्राम पर सर्च करना चाहता है तो आपके username को सर्च करके डायरेक्ट आपके प्रोफाइल पर जा सकता है । ये एक तरह का आपके इंस्टाग्राम का एड्रेस होता है ।

Instagram पर username कैसे चेंज करे

इंस्टाग्राम में अपना username चेंज करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर किसी का भी इस्तेमाल करके change कर सकते हैं, हमने इस पोस्ट में दोनों तरीको से चेंज करने का तरीका बताया है । आप अपनी मर्जी से कोई भी तरीका (method) use कर सकते है, इसके लिए हमने कुछ step बताए है आपको उन step को follow करना होगा तो चलिए जानते इंस्टाग्राम में username कैसे change करते हैं।

Mobile पर  Instagram Username कैसे Change करे

Step-1:  सबसे पहले अपने Mobileमें इंस्टाग्राम की एप्लीकेशन को ओपन कर ले अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन नहीं है तो username और password डालकर लॉग इन हो जाये ।

 

Step-2:  इसके बाद right side  में नीचे की तरफ profile icon के ऊपर क्लिक करके उसके बाद edit profile पर  click कर दे ।.

instagram par username kaise change kare

 

Step-3:  इसके बाद आपके सामने इस तरह का page आएगा आप नीचे image में देख सकते है यहाँ पर आपको आपका अकाउंट नाम और username दिखाई देगा और आप username पर click कर उससे change कर ले जो भी आप अपना username देना चाहते ।

instagram par username change kaise kare

अब दोस्तों एक बात का  ध्यान रखे आपको  कोई भी unique username डालना है। आप ऐसा username चुने जो इंस्टाग्राम पर मौजूद (available) हो क्योकि अगर आपका चुना हुआ username available होगा तो ही आपको मिलेगा अन्यथा “This username isn’t available” आपको ये मैसेज लाल रंग में शो हो जायेगा आपको फिर दूसरा try करना होगा जिसमे हरे रंग में लिखा होगा  username available आप वो अपने हिसाब से चुन सकते है और अपना username आसानी से change कर सकते है 

Step-4:  और फिर इसके बाद सबसे ऊपर right side टिक के निशान पर click कर दे

Computer से Instagram Username कैसे चेंज करे

Step-1:  सबसे पहले कंप्यूटर में कोई ब्राउज़र या क्रोम ब्राउज़र ओपन कर ले और Instagram  की website पर चले जाये उसके लिए यहाँ आप डायरेक्ट website पर click करके भी जा सकते है 

instagram username kaise change karte hain

Step-2:  इसके बाद आप इंस्टाग्राम की website पर जाने के बाद आप यहाँ पर अपना username  और password  डालकर Login  हो जाये 

Step-3:  इसके बाद आपको ऊपर दाहिने तरफ (top right corner) में profile photo  के आइकॉन पर क्लिक कर देना है उसके बाद profile पर क्लिक कर दे ।

instagram pe username kaise change kare

Step-4:  इसके बाद आपको edit profile का option दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दे । 

instagram par username kaise banaye

 

Step-5:  अब यहाँ आपके सामने आपके अकाउंट का username दिखाई देगा। आपको यहाँ पर click कर अपने हिसाब से अपना मनपसंद username  डाल कर submit  बटन पर क्लिक कर देना है आप निचे इमेज में देख सकते है

instagram me username kaise change kare

FAQs: Instagram par Username Kaise Change Kare

इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कैसे चेंज करे?

Ans. आप इंस्टाग्राम पर यूजरनेम अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल में जाकर आसानी से चेंज कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े ।

क्या, मैं इंस्टाग्राम यूजरनेम बदल सकता हूँ?

Ans. हाँ, आप इंस्टाग्राम यूजरनेम बदल सकते हैं और यूजरनेम बदलने का तरीका यहाँ देखे ।

मैं अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम क्यों नहीं बदल सकता?

Ans. आपके इंस्टाग्राम यूजरनेम न बदलने के दो ही कारण सकते है :- पहला आप जिस इंस्टाग्राम यूजरनेम को ले रहे हैं वो पहले से ही किसी अन्य व्यक्ति के पास हो और दूसरा आप 14 दिन के अन्दर दोबारा इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज नहीं कर सकते, इसकी पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पढ़े ।

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है अब आप इंस्टाग्राम पर username change करना जान गए होगे अगर आपको इस आर्टिकल से संबधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में लिख कर कर बता सकते है, आपको हमारी ये पोस्ट instagram par username kaise change kare कैसी लगी, अगर अच्छी लगी तो आप हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। 

 

 

Leave a Comment