Vodafone Balance Check Kaise Kare 2023 (Data, SMS, Validity)

Vodafone Balance Check वोडाफ़ोन बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

अगर आप Vodafone sim का  इस्तेमाल करते है और इंटरनेट पर खोज रहे है कि Vodafone Internet Balance Check कैसे करे। तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है, बहुत से लोगो नही पता की वो अपने वोडाफ़ोन बैलेंस और डाटा  कैसे पता करे वोडाफ़ोन में बैलेंस check करने के दो तरीके है एक है नंबर से दूसरा application से दोनों के बारे में आपको मैं बारी बारी से बताउगा, जो आपको पसंद हो वो तरीका आप इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा आपको Vodafone अन्य  Services की जानकारी भी दूगा 

 

Vodafone Balance Check Code

जब से वोडा और आईडिया एक हुए है तब से वोडा 111 नंबर भी बैलेंस के लिए काम नहीं करता ऐसे में आप में से कुछ लोगो को काफी परेशानी होती होगी तो आज के इस आर्टिकल में हम वोडाफ़ोन के बैलेंस को check करना और कुछ USSD Code के बारे में जानेगे इनके बारे में आपको पता होना चाहिए 

Advertisements

USSD Code Full Form

USSD code की फुल form होती  है अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा, ये एक छोटा सा ऐसा code होता है जिसमे नंबर के साथ Star (*) और Hasg (#)  का इस्तेमाल किया जाता है और इस code की सहायता से हम अपने नंबर की बहुत सी जानकारी बड़ी आसानी से जान सकते है, ये code मोबाइल में इस्तेमाल करने के तुरंत बाद स्क्रीन पर उत्तर (जैसे बैलेंस) जाता है | तो चलिए  Vodafone का बैलेंस check USSD के साथ साथ और भी कुछ महत्वपूर्ण USSD code और नंबर के बारे जान लेते है जो हमारे कभी भी काम सकते है 

 

Vodafone USSD Code

 *199# से Vodafone-Idea नंबर और उससे जुडी सभी जानकारी चेक कर सकते है

*199*2*2#  GPRS डाटा बैलेंस चेक करने के लिए

*199*2*2*1#  Total GPRS डाटा बैलेंस चेक करने के लिए

*199*2*2*2#  Daily GPRS डाटा बैलेंस चेक करने के लिए

 *199*2# Vodafone balance check करने के लिए।

*121# से वोडाफोन नंबर पर बेस्ट ऑफर चेक करे

*131*<ट्रांसफर अमाउंट>*<मोबाइल नंबर>#- वोडाफोन से बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए

198  कंप्लेंट नंबर

*121#  वोडाफोन स्पेशल ऑफर के लिए

*157#  नाइट मिनट चेक करने के लिए

*148# वोडाफोन मिनट बैलेंस चेक करने के लिए

*147#  वोडाफोन टू वोडाफोन नाइट मिनट चेक करने के लिए

*143# वोडाफोन का 199 वाले पैक का मिनट चेक करने के लिए

54206090 या 5525 अपने नंबर पर हैलो ट्यून लगाने के लिए

1909  वोडाफोन DND के लिए

वोडाफोन नेट बैलेंस की जांच कैसे करें

 

Vodafone Balance Check kaise kare

SMS Send करके Vodafone Data Balance Check करे

आप अपने Vodafone Number से SMS Send करके Vodafone सिम का Net Balance और Validity जान सकते है, इसके लिए आपको अपने फ़ोन से DATA BAL टाइप करना होगा और इस message को 144 पर send कर देना है इसके बाद Vodafone की तरफ से SMS आयेगा जिसमे आपके वोडाफ़ोन का डाटा बैलेंस की पूरी जानकारी देख सकते है 

ये भी पढ़े : Airtel Balance, Data Balance और महत्वपूर्ण USSD Code जाने  

Vi App से Balance Check करे

USSD CODE और Number के अलावा आप Application से भी account balance, data balance और अन्य Services की जानकारी ले सकते है। इसके लिए आपको अपने फ़ोन पर Vi App को इनस्टॉल करना होगा। ये एप्लीकेशन आपको Play Store और App Store दोनों पर मिल जाएगी। एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने Vodafone number को इस Vi App में Register करना है  इसके बाद Vi app में आप अपने नंबर से जुडी जानकारी और Balance enquiry जान सकते है 

इन्टरनेट पर  Vodafone Balance Check कैसे करे?

अगर आप एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नहीं करना चाहते है तो आप ऑनलाइन भी अपना account balance और data balance check कर सकते है।इसके लिए आप अपने मोबाइल browser या कंप्यूटर के browser का इस्तेमाल कर सकते जिसके लिए आपको ये step follow करने होगे:-

1.इसके लिए गूगल पर आपको Vodafone सर्च करना है और आपको फिर वोडाफ़ोन की website https://www.myvi.in पर click कर जाना है 

2.इसके बाद आपको my account पर जाना है और इस क्लिक करना होगा 

3. इसके बाद आपके सामने login का page आएगा यहाँ पर आपको login करना है 

4. इके बाद आपको यहाँ अपना Vodafone नंबर डालना है और फिर send OTP पर क्लिक करना है। या फिर आप register कर सकते है दोनों तरीके से आप लॉग इन हो सकते है

5. Login होने के बाद अब आप अपना account balance, data balance और account की सारी जानकारी  यहाँ check कर सकते है।

 

निष्कर्ष:

इस तरह दोस्तों आप इन तीनो तरीको में से किसी से भी आप अपने वोडाफ़ोन नंबर के बैलेंस, डाटा, प्लान  वैलिडिटी आदि की जानकारी बड़ी आसानी से ले सकते है  आपको इन तीनो तरीको में से कोनसा तरीका सबसे अच्छा लगा आप हमे कमेंट्स कर बता सकते है । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें ताकि वो भी इस जानकारी का फायदा उठा सके 

 

Leave a Comment